Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़india vs pakistan bcci official says still no talks on world cup 2019 with government

WC 2019, INDvsPAK: सरकार के साथ BCCI की नहीं हुई कोई बातचीत

पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना (IAF Air Strikes) द्वारा आंतकी ठिकानों पर किए गए हमले के बाद अब यह चर्चा का विष्य बन गया है कि क्या विश्व कप (ICC World Cup 2019) में भारत को पाकिस्तान के साथ...

एजेंसी नई दिल्लीWed, 27 Feb 2019 07:37 AM
share Share

पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना (IAF Air Strikes) द्वारा आंतकी ठिकानों पर किए गए हमले के बाद अब यह चर्चा का विष्य बन गया है कि क्या विश्व कप (ICC World Cup 2019) में भारत को पाकिस्तान के साथ मैच खेलना चाहिए या नहीं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अधिकारियों ने हालांकि इस मामले को लेकर अभी सरकार के साथ कोई बातचीत नहीं की है। लेकिन एक अधिकारी ने कहा है कि यदि सरकार चाहती है कि भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ मैच खेलना बंद कर दे तो बोर्ड सरकार के आदेशों का पालन करेगी। 

यह भी सुझाव दिया गया था कि विदेशी खिलाड़ियों को आईपीएल (IPL) और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में से किसी एक लीग को चुनने का विकल्प देने की बात कही थी। हालांकि, बोर्ड की आम बैठक में प्रशासकों की समिति (COA) के बाकी दो सदस्यों ने इसे गलत करार देकर रद्द कर दिया। उनका मानना है कि विदेशी खिलाड़ियों को दो देशों के निजी मामले में शामिल करना सही नहीं है।

वर्ल्ड कप में भारत-पाक मैच को लेकर कपिल देव ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान

वहीं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की बुधवार (27 फरवरी) से शुरू हो रही तिमाही बैठक में भी वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर चर्चा होने की उम्मीद है। आईसीसी की कई बैठकों की शुरुआत आईसीसी मुख्य कार्यकारियों की समिति (CEC) की बैठक के साथ होगी, जहां भारत का प्रतिनिधित्व बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी करेंगे। इसका अंत बोर्ड बैठक के साथ होगा, जिसमें भारत की ओर से कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी हिस्सा लेंगे।

आईसीसी इस बैठक के दौरान आगामी विश्व कप में सुरक्षा को लेकर भारत के संदेहों को दूर करने की कोशिश करेगी। इस बैठक में पाकिस्तान के संभावित बहिष्कार पर चर्चा होने की संभावना नहीं है। वर्ल्ड कप में भारत का पाकिस्तान से 16 जून को मुकाबला होना है। पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद मांग उठ रही है कि भारत को वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का बहिष्कार करना चाहिए।

वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दावा किया है कि अगर भारत पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के मद्देनजर मैनचेस्टर में 16 जून को होने वाले विश्व कप मैच का बहिष्कार करने का फैसला करता है तो वह इसका जवाब देने के लिए तैयार है। पीसीबी के अध्यक्ष एहसान मनि, महाप्रबंधक वसीम खान और सीओओ सुभान अहमद विभिन्न बैठकों और कार्यशालाओं में भाग लेने के लिये अभी दुबई में हैं। 

WC 2019, IndvsPAK: क्या वर्ल्ड कप से बैन हो सकता है पाकिस्तान? जानिए सौरव गांगुली की राय

पीसीबी अधिकारी ने कहा, ''पाकिस्तान का मानना है कि अगर भारत वॉकओवर देना चाहता है तो वह इस पर कुछ नहीं कर सकता है। लेकिन इससे सवाल पैदा होगा कि अगर दोनों देश क्वॉलीफाई कर जाते हैं और फिर नॉकआउट चरण में मिलते हैं तो फिर क्या होगा।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें