Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs Pakistan Asia Cup 2023 Big shock to Babar Azam Lead Pakistan Team Before IND vs PAK Clash lose icc no 1 ranking team title

इंडिया के खिलाफ 'महामुकाबले' से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, छिना नंबर-1 टीम का ताज

India vs Pakistan Asia Cup 2023: एशिया कप में इंडिया के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। बाबर आजम की टीम ने इस महामुकाबले से पहले अपना नंबर-1 वनडे टीम का ताज गंवा दिया है।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 10 Sep 2023 01:34 PM
share Share
Follow Us on

India vs Pakistan Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 सुपर-4 में आज इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच से पहले बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, पाकिस्तान ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपना नंबर-1 का ताज गंवा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को साउथ अफ्रीका को दूसरे वनडे में 123 रनों से रौंदकर नंबर-1 टीम का तमगा अपने नाम कर लिया है। ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया पहले, पाकिस्तान दूसरे और भारत तीसरे पायदान पर है। साउथ अफ्रीका पर जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया की 121 रेटिंग्स हो गई है, वहीं पाकिस्तान के खाते में 120 रेटिंग्स ही है।

क्या पाकिस्तान फिर बन सकता है नंबर-1 टीम

आईसीसी की ताजा रैंकिंग के बाद कई फैंस के जहन में यह सवाल है कि पाकिस्तान को दोबारा नंबर-1 टीम बनने के लिए क्या करना होगा। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बाबर आजम को अगर अपनी टीम फिर से नंबर-1 टीम के पायदान पर ला खड़ा करना है तो उन्हें आज भारत को हर हाल में मात देने की जरूरत है। अगर इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मुकाबले को बाबर आजम की टीम जीतने में कामयाब रहती है तो उनकी रेटिंग 120 से बढ़कर 122 हो जाएगी और वह फिर से इस फॉर्मेट की नंबर-1 टीम बन जाएगी।

वहीं अगर उन्हें इंडिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ता है तो पाकिस्तान के खाते में 118 रेटिंग्स ही रह जाएगी और तीसरे नंबर पर मौजूद भारत 115 रेटिंग्स के साथ उनके करीब पहुंच जाएगा।

इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच पर बारिश का साया

मौसम विभाग ने कोलंबों में रविवार को भारी बारिश के आसार व्यक्त किये हैं। मौसम पूर्वानुमान के मद्देनजर आयोजकों ने पहली बार सुपर फोर चरण के इस मुकाबले के लिये रिजर्व डे का प्राविधान किया है मगर संडे में क्रिकेट का मजा लेने वालों के लिये यह सूचना मायूस कर देने वाली है। सितंबर में कोलंबों में बहुत कम बारिश होती है और पिछले कुछ सालों में इसी मौसम में यहां पर वनडे मैचों का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ है। लेकिन एक सच्चाई यह भी है कि कुछ मैचों को बारिश के कारण छोटा भी करना पड़ा है। श्रीलंका में पूर्वोत्तर मानसून की शुरुआत अक्तूबर के बीच से होती है और सितंबर में इतनी बारिश नहीं होती है।

बारिश को देखते हुए इस मैच के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है, लेकिन मैच अधिकारियों की कोशिश होगी कि मैच को उसी दिन समाप्त किया जाए। इसी कारण मैच को नर्धिारित समय से 1.30 घंटे और लंबा किया जा सकता है। अगर रविवार को मैच समाप्त नहीं हुआ तो टीमें सोमवार को मैच जहां पर रूका था, वहां से खेलने उतरेंगी।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें