Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़india vs nz 4th t20i live cricket update and score tim southee become most unlucky bowler in super over game wellington regional stadium

NZvIND: सदमे की तरह है टिम साउदी के लिए सुपर ओवर, आंकड़े दे रहे गवाही

पहले तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की बेहतरीन गेंदबाजी और इसके बाद सुपर ओवर में केएल राहुल की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में खेले गए 5 टी-20 मैचों की चौथे मैच में...

Mohan Kumar लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 31 Jan 2020 11:48 PM
share Share
Follow Us on

पहले तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की बेहतरीन गेंदबाजी और इसके बाद सुपर ओवर में केएल राहुल की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में खेले गए 5 टी-20 मैचों की चौथे मैच में सुपर ओवर में मैच जीता। न्यूजीलैंड ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 13 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने ओवर की चौथी गेंद पर ही जरूरी रन बना डाले। इस ओवर में केएल राहुल ने टिम साउदी की पहली दो गेंदों पर छक्के और चौका लगाया। वो अगली गेंद पर आउट हो गए। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अगली गेंद पर दो रन लिए और फिर पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई। 

भारत का टी-20 में यह तीसरा टाई मैच है। इस सीरीज का तीसरा मैच भी भारत ने सुपर ओवर खेला था और जीत हासिल की थी। इसके अलावा भारत ने 2007 टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ टाई खेला था और जीत हासिल की। न्यूजीलैंड ने अबतक इंटरनेशनल क्रिकेट में 8 सुपर ओवर खेले हैं, जिनमें से उन्हें 7 में हार का सामना करना पड़ा है और सिर्फ एक में जीत मिली। इन सभी में खास बात यह रही है कि 7 बार टिम साउदी ने सुपर ओवर डाला और 6 बार कीवी टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

एक नजर न्यूजीलैंड के सुपर ओवर इतिहास पर :
न्यूजीलैंड का सुपर ओवर से सबसे पहला सामना 2006 में हुआ था। क्रिकेट इतिहास का पहला टी-20 टाई मैच वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच हुआ। दोनों टीमों के ऑकलैंड में खेला गया मैच 126 रन होने के बाद टाई हो गया। तब बॉल आउट खेला गया, जिसमें न्यूजीलैंड को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था।

जुलाई 2019- न्यूजीलैंड को आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा था। फाइनल मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड का स्कोर 50 ओवर में 241/8 था। इसके बाद इंग्लैंड 50 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद सुपर ओवर खेला गया। सुपर ओवर में दोनों टीमों का स्कोर 15/1 था, जिसके बाद बाउंड्री नियम के तहत न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा।

NZ vs IND 4th T20I: ऐतिहासिक सुपर ओवर मैच में फिर जीता भारत, सीरीज में 4-0 से आगे

दिसंबर 2018- ऑकलैंड में खेले गए सुपर ओवर में वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को मात दी। इस मैच में न्यूजीलैंड का स्कोर 20 ओवर में 155/7 था। वेस्टइंडीज का स्कोर 10 ओवर में 155/8 था। इसके बाद दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर खेला गया। वेस्टइंडीज ने (25/1) न्यूजीलैंड को (15/2) हराया। 

फरवरी 2008- क्राइस्टचर्च में ऑस्ट्रेलिया को सुपर ओवर में न्यूजीलैंड मात दी थी। न्यूजीलैंड ने इस मैच में 20 ओवर में 214/6 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवक में 214/4 बनाए। न्यूजीलैंड ने सुपर ओवर में (9/0) बनाए और ऑस्ट्रेलिया को (6/1) हराया। 

सितंबर 2012- टी-20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हराया। न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 174/7 रन बनाए थे। इसके बाद श्रीलंका ने 20 ओवर में 174/6 रन बनाए। इसके बाद दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर खेला गया। इसमें श्रीलंका (13/1) ने न्यूजीलैंड (7/1) को मात दी। 

अक्टूबर 2012- टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में मात दी थी। वेस्टइंडीज की टीम 19.3 ओवर में 139 रन पर ऑल आउट हो गई थी। इसके बाद न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 139/7 रन बनाए। यह मैच टाई हो गया और सुपर ओवर खेला गया। इस सुपर ओवर में वेस्टइंडीज (19/0) ने न्यूजीलैंड (17/0) पर जीत हासिल की थी। 

नवंबर 2019- न्यूजीलैंड को ऑकलैंड में इंग्लैंड के हाथों सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड ने 11 ओवर में 146/5 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड भी 11 ओवर में 
146/7 रन बना सकी। मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर खेला गया। जिसमें इंग्लैंड (17/0) ने न्यूजीलैंड (8/1) को मात दी। 

जनवरी 2020- भारत ने हैमिल्टन में खेले गए सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को मात दी। भारत ने 20 ओवर में 179/5 बनाए। इसके बाद न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 179/6 रन बनाए। मैच टाई हुआ और दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर खेला गया। भारत ने सुपर ओवर में (20/0) रन बनाकर न्यूजीलैंड (17/0) को हराया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें