IND vs NZ World Cup: सूर्यकुमार यादव के बाद रविंद्र जडेजा भी होने वाले थे रनआउट, विराट कोहली की इस हरकत पर फैन्स का रिऐक्शन वायरल
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चार विकेट से जीत दर्ज की। मैच में विराट कोहली के साथ सूर्यकुमार यादव रनआउट हुए और रविंद्र जडेजा रनआउट होते-होते बाल-बाल बचे।
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने पांच में से पांच लीग मैच जीत लिए हैं, और इसके साथ ही टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड का इस वर्ल्ड कप में अजेय रथ भी रोका। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में रविवार को इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड मैच धर्मशाला में खेला गया था, जिसे भारत ने चार विकेट से अपने नाम किया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 पॉइंट्स टेबल में टॉप पोजिशन भी हासिल कर ली है। इस मैच से पहले भारत और न्यूजीलैंड दोनों के खाते में आठ-आठ पॉइंट्स थे, लेकिन बेहतर नेट रनरेट के दम पर न्यूजीलैंड टॉप पर था। न्यूजीलैंड और भारत दोनों टीमें वर्ल्ड कप 2023 में इस मैच से पहले अजेय थीं। भारत ने अपना अजेय रथ बरकरार रखा, जबकि न्यूजीलैंड की टीम को इस वर्ल्ड कप की पहली बार झेलनी पड़ी। मैच के दौरान विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव रनआउट हुए थे, और रविंद्र जडेजा रनआउट होते-होते बचे।
यह घटना 43वें ओवर में हुई थी। मिचेल सैंटनर गेंदबाजी कर रहे थे और स्ट्राइक पर रविंद्र जडेजा थे। जडेजा ने शॉट खेला और वह दो रन लेना चाहते थे, लेकिन विराट कोहली ने एक ही रन पर उन्हें रोक दिया था। इस दौरान जडेजा नॉन स्ट्राइकर एंड छोड़कर थोड़ा आगे बढ़ गए थे। खैर किसी तरह यह रनआउट बचा और टीम इंडिया के फैन्स ने राहत की सांस ली।
भारत को उस समय जीत के लिए 34 रनों की जरूरत थी और स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर विराट और जडेजा की जोड़ी आखिरी जोड़ी थी। विराट उस समय 75 रनों पर खेल रहे थे। विराट कोहली इस मैच में 95 रन बनाकर आउट हुए और उनके 48वें वनडे शतक का इंतजार थोड़ा और बढ़ गया। न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में 273 रनों पर ऑलआउट हुई, भारत ने 48 ओवर में छह विकेट गंवाकर 274 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।