Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs New Zealand World Cup 2019 semifinal Manchester latest weather update Sunshine at Old Trafford

INDvsNZ, ICC CWC 2019: जानिए, मैनचेस्टर के मौसम का ताजा हाल

ICC World Cup 2019, India vs New Zealand: न्यूजीलैंड और भारत के बीच मंगलवार (9 जुलाई) को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाने वाला आईसीसी विश्व कप (ICC World cup 2019) का पहला सेमीफाइनल मैच बारिश ने कारण...

लाइव हिन्दुस्तान टीम मैनचेस्टरWed, 10 July 2019 02:55 PM
share Share

ICC World Cup 2019, India vs New Zealand: न्यूजीलैंड और भारत के बीच मंगलवार (9 जुलाई) को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाने वाला आईसीसी विश्व कप (ICC World cup 2019) का पहला सेमीफाइनल मैच बारिश ने कारण आज के दिन पूरा नहीं हो सका। अब मैच बुधवार (10 जुलाई) को पूरा होगा और वहीं से शुरू होगा, जहां आज रुका था। मैच में जब बारिश आई तब न्यूजीलैंड का स्कोर 46.1 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 211 था। 

एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, मैच मैनचेस्टर में लोकल समय के अनुसार बुधवार को सुबह 11 बजे (मैनचेस्टर के समय के मुताबिक) तक धूप खिली रहेगी। बीच-बीच में हल्के बादल आने की भी आशंका है। लेकिन 12 बजे के करीब बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। इसके बाद 1 बजे से धूप नहीं रहेगी और लगातार बादल छाए रहेंगे। 

INDvsNZ:  रिजर्व डे पर जानें कौन-सी टीम फायदे में और किसको हो सकता है नुकसान

हालांकि, सुबह आई एक और रिपोर्ट के मुताबिक, आज मैनचेस्टर में बारिश की उम्मीद नहीं है। ओल्ड ट्रैफर्ड में आज बारिश के आसार 0% to 10%  हैं। पूरे दिन बादल छाए रहेंगे, भारी बारिश की उम्मीद है। इसी बारिश के बीच कुछ समय रोशनी बनी रहने की भी संभावना है। लेकिन फिलहाल दोनों टीमें मैदान पर पहुंच चुकी है। 

ओल्ड ट्रैफर्ड में फिलहाल धूप खिली हुई है। मैच भारतीय समयानुसार ठीक 3 बजे शुरू हो जाएगा। न्यूजीलैंड 46.1 ओवर के आगे खेल शुरू करेगी। न्यूजीलैंड के 50 ओवर पूरे होने के बाद भारत बल्लेबाजी करेगा।

— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 10, 2019

— Chetan Narula (@chetannarula) July 10, 2019

— Boria Majumdar (@BoriaMajumdar) July 10, 2019

— Fox Cricket (@FoxCricket) July 10, 2019

— Liam Blackburn (@liamblackburn) July 10, 2019

फैन्स भी ओल्ड ट्रैफर्ड से आसमान और मैदान की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।

— Jabee (@d8f2d02dd96a47a) July 10, 2019

— Himanshu Ghiya (@him_brainteaser) July 10, 2019

टीम इंडिया मैदान पर फुटबॉल खेलते हुए।

— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 10, 2019

हार्दिक पांड्या प्रैक्टिस करते हुए।

— Cricket Worldcup 2019 (@worldcup__2019) July 10, 2019

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें