India vs New Zealand Weather Updates: इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड मैच पर बारिश का साया, मैच धुला तो क्या होगा? जानें
India vs New Zealand Weather Updates: गूगल वेदर रिपोर्ट की मानें तो सुबह 10 से 1 बजे तक बारिश होने के सबसे अधिक चांस है। इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड मैच भारतीय समयानुसार 2 बजे शुरू होना है।
India vs New Zealand Weather Updates: इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मुकाबला कल यानी रविवार को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों की नजरें अपने विजयी अभियान को जारी रखने पर होगी। वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक भारत और न्यूजीलैंड की दो ऐसी टीमें हैं जिन्होंने हार का मुंह नहीं देखा है, मगर इस मुकाबले से साफ हो जाएगा कि इस बार की सबसे मजबूत टीम कौन सी है। हालांकि इस मैच में बारिश का साया है। बारिश की वजह से मैच के बीच-बीच में कई बार रुकने की भी संभावनाएं है। ऐसे में फैंस यह जानना चाहते हैं कि अगर भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाता है तो क्या होगा? अगर आपके जहन में भी यही सवाल है तो आपके सभी सवालों का जवाब हम देंगे-
इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड, धर्मशाला वेदर रिपोर्ट
वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक कोई भी मुकाबला बारिश से प्रभावित नहीं हुआ है। मगर Accuweather की रिपोर्ट की मानें तो इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड मैच के दौरान बारिश होने की संभावनाएं 42 प्रतिशत है। वहीं 99 प्रतिशत चांस है कि मैदान पूरा समय बादलों से ढका रहेगा। ऐसे में तेज गेंदबाजों को मदद मिलने के काफी अधिक चांस होंगे।
वहीं गूगल वेदर रिपोर्ट की मानें तो सुबह 10 से 1 बजे तक बारिश होने के सबसे अधिक चांस है। इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड मैच भारतीय समयानुसार 2 बजे शुरू होना है। अगर तय समय से पहले बारिश होती है तो मैच शुरू होने में देरी हो सकती है। वहीं 1 बजे से 4 बजे तक बारिश होने के 18 प्रतिशत चांस है।
2019 वर्ल्ड कप से इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड मैच पर बारिश का प्रकोप
2019 वर्ल्ड कप से यह देखने को मिल रहा है जब-जब भारत और न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी इवेंट में भिड़ी है तब-तब बारिश हुई है। इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड 2019 वर्ल्ड कप का ग्रुप स्टेज मैच बारिश की वजह से धुला था, वहीं सेमीफाइनल मैच भी बारिश के चलते रिजर्व डे में गया था। इसके अलावा भारत बनाम न्यूजीलैंड आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के भी फाइनल मैच में बारिश हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।