Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़india vs new zealand virat kohli failed once against in wellington name embarassing record

NZVIND: न्यूजीलैंड के खिलाफ सस्ते में आउट हुए विराट कोहली, बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन मैदान पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मैच में कीवी कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत के शुरुआत खराब...

Mohan Kumar लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 21 Feb 2020 10:44 AM
share Share
Follow Us on

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन मैदान पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मैच में कीवी कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत के शुरुआत खराब रही और टीम ने 100 रन से पहले ही चार विकेट गंवा दिए। पृथ्वी शॉ ने 16 रन जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 11 रन बनाए। 

न्यूजीलैंड की जमीन पर बतौर कप्तान पहला टेस्ट मैच खेल रहे विराट कोहली ने भी निराश किया और सात गेंदों पर दो रन बनाकर रॉस टेलर को कैच थमा दिया। इस दौरान कोहली के नाम पहली पारी में एक ऐसा रिकॉर्ड जुड़ा जिसे वो कभी याद नहीं करना चाहेंगे। सात गेंदों पर बनाए गए 2 रन किसी भारतीय कप्तान द्वारा न्यूजीलैंड में दूसरा सबसे खराब प्रदर्शन है। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी बतौर कप्तान अपनी पहली टेस्ट पारी में 2 रन ही बना पाए थे।

न्यूजीलैंड में पहली टेस्ट पारी की बात करें तो बतौर कप्तान नवाब पटौदी ने 11, सुनील गावस्कर ने नाबाद 35 रन, बिशन सिंह बेदी ने 30 रन, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 30 रन जबकि वीरेंद्र सहवाग ने 22 रन बनाए थे। इस लिस्ट में सबसे ऊपर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं जिन्होंने बतौर कप्तान न्यूजीलैंड में अपनी पहली पारी में 47 रन बनाए। 18 मार्च 2009 में हेमिल्टन में बतौर कप्तान पहली पारी खेलने उतरे 123 गेंद पर 47 रन बनाए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें