Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs New Zealand T20I series: Live streaming when and where to watch IND vs NZ 1st T20I live

IND vs NZ Live Streaming: बदल गया लाइव मैच देखने का प्लेटफॉर्म, अब सिर्फ यहां देख सकेंगे भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग अमेजन प्राइम पर होगी, जबकि फैंस टीवी पर इसे डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकेंगे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 18 Nov 2022 06:26 AM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय करना वाली भारत और न्यूजीलैंड की टीमें शुक्रवार (18 नवंबर) से तीन मैचों की टी20 सीरीज में आमने-सामने होंगी। केन विलियमसन के नेतृत्व वाली न्यूजीलैंड और रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम सेमीफाइनल में क्रमश: पाकिस्तान और इंग्लैंड से हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। विश्व कप के बाद शुरू होने जा रही इस सीरीज के लिए भारतीय टीम युवाओं से भरी हुई नजर आ रही है टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी के तौर पर देखे जा रहे हार्दिक पंड्या पर अगले वर्ल्ड कप से पहले एक नई टी20 टीम तैयार करने की जिम्मेदारी होगी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल के बिना खेलने उतरेगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप ऑनलाइव अमेजन प्राइम पर देख सकेंगे। टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 18 नवंबर को शुरू होकर 22 नवंबर को नेपियर में तीसरे मैच के साथ समाप्त होगी, जबकि पहला वनडे मैच 25 नवंबर को ऑकलैंड में खेला जाएगा। यह दौरा 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में तीसरे वनडे के साथ समाप्त होगा। यहां आपको भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज से जुड़ी सारी डिटेल्स मिलेगी।

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज कब और कहां खेली जाएगी?
भारत बनाम न्यूजीलैंड T20I सीरीज 18 नवंबर से 22 नवंबर के बीच खेली जाएगी। India vs New Zealand T20I Series का आगाज 18 नवंबर को वेलिंगटन में खेले जाने वाले पहले मुकाबले से होगा। सीरीज के अगले दो मैच माउंट माउंगानुई और नेपियर में खेले जाएंगे। 

India vs New Zealand T20I सीरीज के मैच किस समय शुरू होंगे?
India vs New Zealand T20I Series के मुकाबले भारतीय समयानुसार 12 बजे शुरू होंगे, वहीं इस मैच का टॉस 30 मिनट पहले साढ़े 11 बजे होगा। 

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
India vs New Zealand T20I Series को ऑनलाइन देखने के लिए आप अमेजन प्राइम पर लॉगिन कर सकते हैं। इस दौरे के सभी मैचों का लुत्फ आप इसी प्लेटफॉर्म पर उठा पाएंगे। 

India vs New Zealand T20I Series टीवी पर किस चैनल पर देख सकते हैं?
भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज को टीवी पर आप सिर्फ डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। भारत में इस सीरीज का प्रसारण सिर्फ DD Free Dish पर होगा। इसके अलावा आप टीवी पर इसका प्रसारण नहीं देख सकेंगे।

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 स्क्वॉड:

न्यूजीलैंड टीम: डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर, माइकल ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी

भारतीय टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शुभमन गिल, इशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर , कुलदीप यादव, हर्षल पटेल
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें