Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़india vs new zealand shardul thakur reveals knuckle ball secret on chahal tv mohammed shami shardul thakur final over heroics watch bcci video

NZvsIND: शार्दुल ठाकुर बोले- बचपन में उंगली टेढ़ी करके घी निकालने जैसी है 'नकल बॉल'

भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर ने तीसरे और चौथे टी-20 में आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की। न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी को 9 रनों का बचाव करना था और उन्होंने केवल 8 रन दिए। हैमिल्टन...

Mridula Bhardwaj लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 1 Feb 2020 01:23 PM
share Share

भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर ने तीसरे और चौथे टी-20 में आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की। न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी को 9 रनों का बचाव करना था और उन्होंने केवल 8 रन दिए। हैमिल्टन में खेला गया तीसरा टी-20 मैच सुपर ओवर तक चला गया। इसके बाद वेलिंग्टन में खेले गए चौथे टी-20 मैच में शार्दुल ठाकुर पारी का आखिरी ओवर करने आए। न्यूजीलैंड को जीत के लिए महज 7 रनों की जरूरत थी, लेकिन शार्दुल की शानदार गेंदबाजी से मैच फिर सुपर ओवर तक खिंच गया। इस पर 'चहल टीवी' पर मेजबान चहल के सामने शार्दुल और शमी ने अंतिम ओवर के बारे में बताया। 

मोहम्मद शमी ने कहा, ''मैं अच्छे यॉर्कर डालने की योजना बना रहा था। पहली गेंद पर मैंने यही कोशिश की, गेंद मेरे हाथ से स्लिप कर गई और छक्का लग गया। इसके बाद मेरे पास खोने को कुछ नहीं था। तब मैंने डॉट बॉल डालने की सोची। मुझे लगा कि हम मैच हार ही चुके हैं। मुझे लगा कि शॉर्ट बॉल इस समय ठीक रहेंगी। स्कोर टाई होने के बाद अंतिम गेंद पर मैंने यॉर्कर डाला। इसने काम किया और मैच टाई हो गया।''

NZvsIND: अगर सचिन भी बेंच पर बैठते तो इतने खिलाडी़ नहीं बन पाते, ऋषभ पंत को प्लेइंगXI में मौका नहीं देना गलत- वीरेंद्र सहवाग

शुक्रवार (31 जनवरी) को शार्दुल को अंतिम ओवर के लिए ही 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। उन्होंने कहा, ''मेरे ऊपर बहुत ज्यादा दबाव था। मैंने पहली ही गेंद पर विकेट लेने की सोची। अधिकांश बल्लेबाज ऐसे मौकों पर पहली ही गेंद पर छक्का लगाने की सोचते हैं ताकि मैच जल्दी से जल्दी खत्म हो सके। मेरे आइडिया था स्लो बॉल डालने का। इसने काम किया और मुझे विकेट मिल गई।''

NZ vs IND: टीम इंडिया के हीरो हैं चहल-दुबे-अय्यर-रोहित, ऑफ द फील्ड डांस से जीता दिल- VIDEO

शार्दुल ठाकुर ने कहा, ''इस अहम मौके पर मैंने उम्मीद नहीं खोई। मैंने शमी भाई को देखा था कि पहली गेंद पर छक्का खाने के बाद भी उन्हें आशा बनाए रखी थी। उन्होंने अंतिम पांच गेंदों पर 3 रन का भी बचाव किया। मैंने सोचा कि यही बात दोबारा क्यों नहीं हो सकती। और यही हुआ। उन्होंने कहा, ''बचपन में हम उंगली टेढ़ी करके घी निकालते थे, इसी तरह मैंने नकल बॉल डाली।''

— BCCI (@BCCI) January 31, 2020

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी-20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 4-0 से आगे बढ़ गई है। भारत और न्यूजीलैंड को पांचवां और अंतिम टी-20 रविवार (2 फरवरी) को खेलना है। भारत की कोशिश 5वां टी-20 जीतकर सीरीज पर क्लीन स्वीप करने की होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें