Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs New Zealand ICC Cricket World Cup 2019 First Semifinal Match Pitch and Weather report of Manchester Old Trafford Ground

ICC CWC 2019; IND vs NZ 1st Semifinal: जानिए मैनचेस्टर में कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जाएगा। इन दोनों टीमों के बीच लीग राउंड में जो मैच होना था वह...

लाइव हिन्दुस्तान टीम। मैनचेस्टर।Tue, 9 July 2019 08:30 AM
share Share

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जाएगा। इन दोनों टीमों के बीच लीग राउंड में जो मैच होना था वह बारिश की भेंट चढ़ गया था। लेकिन किस्मत इन दोनों टीमों को एक बार फिर आमने-सामने ले आई है वह भी सेमीफाइनल में। लेकिन बारिश मानों इन दोनों टीमों का पीछा नहीं छोड़ना चाहती। मौसम एजेंसी एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक, मंगलवार को मैनचेस्टर में बारिश की 60% आशंका है। इस दिन बारिश की वजह से मैच नहीं होता है तो दोनों टीमें 10 जुलाई को मैच खेलेंगी। लेकिन, बुधवार को भी यहां बारिश की 65% संभावना है। अगर बारिश की वजह से दोनों दिन मैच नहीं होता है और बिना टॉस किए ही रद्द होता है तो ज्यादा पॉइंट्स होने की वजह से टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी।

तेज गेंदबाजों की भूमिका अहम हो सकती है
अगर बारिश नहीं होती है तो बादल छाए रहने के अनुमान हैं और इस कंडीशन में तेज गेंदबाजों की बल्ले-बल्ले रहने वाली है। बादल छाए रहने पर तेज गेंदबाजों को स्विंग और मूवमेंट मिलेगी। ऐसे में दोनों ही टीमें स्पिनर्स की बजाए सीमर्स को तरजीह देंगी। भारत भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के साथ उतर सकता है। एक स्पिनर के रूप में देखने वाली बात होगी कि विराट कोहली चलह, कुलदीप और जडेजा में से किस पर भरोसा जताते हैं। वहीं न्यूजीलैंड की ताकत ही उसकी तेज गेंदबाजी है। ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, एडम मिल्ने और जिमी नीशम के रूप में उसके पास शानदार गेंदबाजी आक्रमण है। चूंकि भारतीय बल्लेबाज स्पिनर्स को अच्छा खेलते हैं और मैनचेस्टर के मौसम को देखते हुए न्यूजीलैंड की टीम में पांच तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है।

स्पिनर्स को मौका मिलने का चांस बहुत कम
मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए अगर बारिश नहीं होती है तो ओल्ड ट्रैफर्ड में तेज गेंदबाजों का जलवा देखने को मिल सकता है। ऐसे में टॉस की भूमिका काफी अहम हो जाएगी। न्यूजीलैंड की टीम को इससे पहले 1999 के विश्व कप में ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर ही पाकिस्तान के हाथों सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, इस विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए मुकाबलों में जीत दर्ज किया है। ऐसे में भारतीय टीम का आत्मविश्वास काफी ऊंचा होगा। वैसे दोनों ही टीमों के अंतिम एकादश का चयन मौसम पर निर्भर करेगा। फिलहाल क्रिकेट प्रशंसक यही दुआ कर रहे होंगे कि मैच बारिश की भेंट न चढ़े।

READ ALSO: ICC CWC 2019; IND vs NZ 1st Semifinal: जानिए कब, कहां और कैसे देख सकेंगे मैच की LIVE स्ट्रीमिंग

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट।  


 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें