India vs New Zealand: हार्दिक पांड्या की 'यंग गन' ने जीती टी20 सीरीज, इन पांच बातों से खुश होगा भारत
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली है। सीरीज का आखिरी मैच बारिश के चलते टाई हुआ। इस सीरीज की पांच सबसे अहम बातें।
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली है। 22 नवंबर को नेपियर मैक्लीन पार्क में खेला गया बारिश के चलते टाई पर खत्म करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 160 रन बनाए थे। जब बारिश के चलते मैच रोकना पड़ा उस समय भारत ने 9 ओवर में चार विकेट पर 75 रन बना लिए थे। डकवर्थ लुइस मेथड के हिसाब से भारत और न्यूजीलैंड बराबरी पर थे और इसी वजह से मैच टाई घोषित किया गया। अगर भारत एक रन भी आगे होता, तो मैच जीता और वहीं अगर वह 75 रन से एक रन भी पीछे होता, तो हार जाता। इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी अच्छी बात रही, लेकिन सबसे बढ़िया टीम इंडिया की गेंदबाजी रही। सीरीज का पहला मैच बारिश में धुल गया था, लेकिन इसके बाद गेंदबाजों को दोनों मैचों में कीवी टीम के सारे विकेट चटकाए, जो दिखाता है कि टीम इंडिया के गेंदबाज किस कदर कीवी टीम पर हावी रहे।
चहल का कमाल
चहल का कमाल भले ही नेपियर के मैक्लीन पार्क में देखने को नहीं मिला, लेकिन माउंट मॉन्गनुई में उन्होंने अपनी स्पिन का कमाल दिखाया था और बता दिया था कि वह इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए कितने अहम हैं। चहल ने माउंट मॉन्गनुई में चार ओवर में महज 26 रन देकर दो विकेट निकाले थे। उन्होंने उस मैच में ग्लेन फिलिप्स और जिमी नीशम के बड़े विकेट निकाले थे।
दीपक हुड्डा का सरप्राइज
माउंट मॉन्गनुई में दीपक हुड्डा ने बैट से तो कुछ खास किया नहीं, लेकिन अपनी गेंदबाजी से बड़ा सरप्राइज दिया। बैटिंग ऑलराउंडर हुड्डा की स्पिन का कीवी बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। दीपक हुड्डा ने 2.5 ओवर में महज 10 रन देकर चार विकेट निकाले थे। गेंदबाजी में उनसे शायद ही किसी को यह उम्मीद रही होगी। उन्होंने दिखा दिया कि आने वाले समय में वह प्रॉपर ऑलराउंडर के तौर पर कंसीडर किए जा सकते हैं।
सिराज और अर्शदीप की जोड़ी
भुवनेश्वर कुमार लंबे समय से अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन मोहम्मद सिराज ने जिस तरह से नेपियर में गेंदबाजी की वह देखना शानदार था। युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी हर मैच के साथ खुद को निखार रहे हैं। सिराज ने दूसरे मैच में दो जबकि तीसरे मैच में चार विकेट चटकाए। सिराज ने महज 6.83 के इकॉनमी रेट से रन लुटाए, जो टीम इंडिया के लिए एक और बड़ा प्वॉइंट रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।