New Zealand vs India 5th T20I: माउंट मॉनगनुई का मौसम, बे ओवल की पिच, मैच का लाइव टेलिकास्ट से लेकर दोनों टीमों का संभावित प्लेइंगXI तक, जानें सबकुछ
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तीसरा मैच सुपर ओवर में जीतने के बाद कहा था कि अब टीम की निगाहें 5-0 की क्लीन स्वीप पर हैं और चौथा मैच भी सुपर ओवर में जीतने के बाद टीम इंडिया रविवार (2 फरवरी) को...
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तीसरा मैच सुपर ओवर में जीतने के बाद कहा था कि अब टीम की निगाहें 5-0 की क्लीन स्वीप पर हैं और चौथा मैच भी सुपर ओवर में जीतने के बाद टीम इंडिया रविवार (2 फरवरी) को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पांचवें और अंतिम टी-20 मुकाबले में 5-0 की क्लीन स्वीप के लिए उतरेगी। भारत ने सीरीज के पहले दो मैच आसानी से जीते थे और अगले दो मैचों में उसने हार के कगार से वापसी करते हुए पहले स्कोर टाई कराया और फिर दोनों मुकाबले सुपर ओवर में जीत लिए। भारतीय टीम पहले ही न्यूजीलैंड की जमीन पर पहली बार टी-20 सीरीज जीतने का इतिहास रच चुकी है और विराट सेना की निगाहें 5-0 की क्लीन स्वीप पर हैं जबकि मेजबान टीम इस मुकाबले में हर हाल में अपना सम्मान बचाने उतरेगी।
भारत ने पहली बार पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली है और उसके पास 5-0 की उपलब्धि हासिल करने का शानदार मौका है। पांचवें मैच का स्थल नियमित कप्तान केन विलियमसन का घरेलू मैदान हैं, लेकिन कंधे की चोट के कारण उन्हें इस मुकाबले से बाहर बैठ पड़ सकता है। उन्हें तीसरे मैच में कंधे में चोट लगी थी, जिससे वह चौथे मैच से बाहर हो गए थे।
U19 World Cup 2020: जेम्स एंडरसन ने की मांकड़िंग को हटाने की मांग, अश्विन ने दिया करारा जवाब
न्यूजीलैंड ने तीन या अधिक मैचों की द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में कभी सारे मैच नहीं गंवाए हैं। वर्ष 2005 से उसने अपनी सरजमीं पर द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में सिर्फ एक बार सभी मैच गंवाए हैं, जब फरवरी 2008 में इंग्लैंड ने उसे 2-0 से मात दी थी। भारत अगर यह सीरीज 5-0 से भी जीतता है तो टी-20 रैंकिंग में पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बाद पांचवें स्थान पर रहेगा।
पिच रिपोर्ट
बे ओवर की इस पिच पर तेज गेंदबाजों को शुरू में फायदा होगा। बड़ा स्कोर बनने की संभावना है। विकेट ठोस है, ऐसे में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होगा। इस पिच का औसत स्कोर 181 रन है। इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 8 में से सात मुकाबले जीती है। इस मैदान पर भारत ने 2019 के दौरे पर 2 वनडे मैच खेले थे। दोनों मैचों में टीम ने न्यूजीलैंड को मात दी की। इस मैदान पर भारतीय टीम पहली बार टी-20 मैच खेलेगी।
INDvNZ: भारतीय टीम पर ICC ने लगाया जुर्माना, विराट कोहली ने मानी गलती
मौसम का हाल
माउंट मॉनगनुई में आज बारिश की संभावना नहीं हैं। तेज हवा चल सकती है, लेकिन हैमिल्टन से कम होगी। नमी 79 प्रतिशत रहेगी। तापमान 28 से 18 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।
रिकॉर्ड बुक पर एक नजर
5 पिछले टी-20 मैच दो माउंट मॉनगानुई में खेले गए, उसमें पहले बल्लेबाजी करते वाली टीम जीती है।
4 मैच कीवी टीम ने यहां पांच में से जीते हैं। भारत पहली बार खेलने उतरेगा।
5 पिछले मुकाबले में से भारत ने न्यूजीलैंड को चार में शिकस्त दी, एक हारा।
न्यूजीलैंड ने अपने पिछले पांच मैच हारे हैं जबकि भारत अपने पिछले सात मैच जीत चुका है।
आइए नजर डालते हैं कब-कहां और कैसे देख सकते हैं भारत बनाम न्यूजीलैंड पांचवा टी-20 मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवा मुकाबला रविवार (02 फरवरी) को माउंट मॉनगनुई के बे ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा।
मैच रविवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 12.20 बजे शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले यानी 11.50 बजे किया जाएगा।भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज लाइव टेलिकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
बदलाव की संभावना कम, ऐसा हो सकता है दोनों टीम का संभावित प्लेइंग इलेवन:
भारतीय टीम पहले ही सीरीज जीत चुकी है। ऐसे में प्रबंधन प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगा। चौथे टी-20 में भारतीय ओपनर रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को आराम दिया जा सकता है। इनके स्थान पर संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी को खिलाया गया था। कप्तान विराट कोहली इन तीनों युवा खिलाड़यों को एक और मौका जरूर देना चाहेंगे।
भारत की संभावित प्लेइंगXI: विराट कोहली (कप्तान), संजू सैमसन, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी और वाशिंगटन सुंदर।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंगXI: मार्टिन गप्टिल, रोस टेलर, स्कॉट कुगेलिन, कोलिन मुनरो, टॉम ब्रूस, डेरेल मिशेल, मिशेल सैंटनर, टिम सीफर्ट, हामिश बेनेट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी (कप्तान)।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।