Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs New Zealand 3rd T20 very important match for Rahul Tripathi says Akash Chopra

भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा टी20 राहुल त्रिपाठी के लिए बेहद अहम मैच, जानिए आकाश चोपड़ा ने ऐसा क्यों कहा

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि तीसरा टी20 राहुल त्रिपाठी के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण मैच है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि भारत का टॉप ऑर्डर इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करेगा।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 1 Feb 2023 01:52 PM
share Share
Follow Us on

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज अंतिम और निर्णायक मुकाबला बुधवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में भारत मैच के साथ सीरीज पर भी कब्जा करना चाहेगा। हालांकि आखिरी मैच में कई खिलाड़ियों को अपने आपको साबित करने का भी दबाव होगा, जिसमें राहुल त्रिपाठी का नाम सबसे आगे है। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला तीसरा मैच राहुल त्रिपाठी के लिए बेहद महत्वपूर्ण मुकाबला होगा।

इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले राहुल त्रिपाठी अपने शुरुआती चार मैचों में ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी सीरीज में भी उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। वह रांची में खेले गए पहले मैच में खाता भी नहीं खोल सके थे, जबकि दूसरे टी20 में 18 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए।

अपने यूट्यूब चैनल पर मैच प्रीव्यू करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि त्रिपाठी के लिए ये मैच बेहद ही महत्वपूर्ण होने वाला है। पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि त्रिपाठी निश्चित रूप से तीसरे नंबर  पर खेलेंगे और वह उम्मीद कर रहे हैं कि वह अच्छा भी करेंगे, क्योंकि इसके बाद भारत कुछ समय के लिए टी20 मैच नहीं खेलने वाला है।

चोपड़ा ने कहा, ''राहुल त्रिपाठी के लिए यह बेहद अहम मैच है। वह निश्चित रूप से तीसरे नंबर पर खेलेगा और उम्मीद है कि वह अच्छा करने वाला है। क्योंकि अगला मौका काफी लंबे समय बाद आने वाला है। भारत के पास ज्यादा टी20 मैच नहीं हैं।''

IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन पर आईसीसी ने ठोका जुर्माना, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान के खिलाफ हदें की पार

चोपड़ा ने कहा कि उम्मीद है शुभमन गिल और ईशान किशन भी रन बनाएंगे। जो पिछले कुछ मैच में संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ''गिल और किशन बतौर ओपनर हैं। ऐसा लगा कि किशन पिछले मैच में फॉर्म में आ रहा था। लेकिन पिच काफी मुश्किल थी। गिल के पास फॉर्म है लेकिन उसने रन नहीं बनाया है, इसलिए वे खोज रहे हैं।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें