Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs New Zealand 3rd ODI Rohit Sharma got frustrated by Shardul Thakur watch Video here

IND vs NZ 3rd ODI: 'लॉर्ड' शार्दुल ठाकुर पर जब निकला कप्तान रोहित शर्मा का गुस्सा- Video वायरल

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया, लेकिन इस मैच के दौरान उन्हें रोहित शर्मा की फटकार भी खानी पड़ी।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 25 Jan 2023 10:00 AM
share Share
Follow Us on

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 90 रनों से जीतकर वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया। आखिरी मैच में जीत के हीरो कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल के साथ शार्दुल ठाकुर रहे। शार्दुल ने ऐसे मौके पर विकेट निकाले, जब मैच भारत की पकड़ से बाहर जाता नजर आ रहा था। शार्दुल को पार्टनरशिप ब्रेक करने में माहिर माना जाता है, लेकिन इस दौरान वह रन काफी लीक कर देते हैं। शार्दुल को अहम मौकों पर विकेट निकालने की वजह से ही कुछ लोग 'लॉर्ड' की उपाधि देने लगे हैं। रोहित ने इस मैच में शतक ठोका और भारत ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 386 रनों का टारगेट रखा। डेवोन कॉनवे जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे, ऐसा लग रहा था कि कीवी टीम इस मैच को आसानी से नहीं गंवाएगी।

कॉनवे और हेनरी निकोल्स ने मिलकर भारत को दबाव में डाला, दोनों ने 106 रनों की साझेदारी निभाई और इसने कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन भी बढ़ा दी थी। भारत को विकेट तो मिल रहे थे, लेकिन रोहित को पता था कि जब तक कॉनवे क्रीज पर हैं, कीवी टीम कभी भी मैच का पासा पलट सकती है। मैच के दौरान शार्दुल की एक गेंद पर कॉनवे ने चौका ठोका और यह बात कप्तान रोहित को बिल्कुल पसंद नहीं आई।

ये भी पढ़ें:वनडे में 10 हजारी बनने के करीब रोहित शर्मा, पाकिस्तान के दिग्गज मोहम्मद यूसुफ को पीछे छोड़ा

रोहित दौड़कर शार्दुल के पास गए और उनके चेहरे पर गुस्सा और फ्रस्ट्रेशन साफ नजर आ रही थी। दरअसल रोहित शार्दुल की इस गेंद की लाइन और लेंथ से खुश नजर नहीं आ रहे थे। अब शार्दुल ठाकुर के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने बैट से 17 गेंदों पर 25 रन ठोके और गेंदबाजी के दौरान 6 ओवर में 45 रन देकर तीन विकेट निकाले। शार्दुल ने डेरेल मिचेल, टॉम लाथम और ग्लेन फिलिप्स के विकेट निकाले।

ये भी पढ़ें:भारतीय टीम का 'जादूगर', जो बल्ले और गेंद से पलट देता है मैच का पासा, कप्तान रोहित शर्मा ने बताया नाम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें