Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs New Zealand 2nd T20I Predicted Playing XI Will Umran Malik and kulcha Get A Chance

India vs New Zealand 2nd T20I Predicted Playing XI : मैच खेलने के लिए बेताब होंगे खिलाड़ी, जानिए क्या हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा। इस मैच पर भी बारिश का साया है। लेकिन फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को एक्शन में देख पाएंगे।

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीSun, 20 Nov 2022 08:57 AM
share Share

हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में नए खिलाड़ियों के साथ उतरना चाहेगी। तीन मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला माउंट माउंगानुई में खेला जाना है। पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड से कड़ी चुनौती का सामना करने की उम्मीद है, जिसमें कप्तान हार्दिक पंड्या की निगाहें कुछ 'गेम टाइम' हासिल करने पर लगी होंगी।

भारत के सबसे तेज गेंदबाज उमरान को तैयार करने की आवश्यकता है। पाकिस्तान ने हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह के साथ दिखा दिया है कि अत्यधिक तेज गति क्या कर सकती है। जब ऋषभ पंत को टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया तो कहा गया था कि वह पारी का आगाज करेंगे, लेकिन शुभमन गिल इस प्रारूप में अपने आत्मविश्वास से या फिर विशेषज्ञ ईशान किशन उनके साथ जोड़ी बनायेंगे, यह देखना होगा।

एक अन्य विकल्प केकेआर कप्तान श्रेयस अय्यर और दीपक हुड्डा के बीच भी हो सकता है। हुड्डा और श्रेयस दोनों को शामिल करने के लिए किशन को अंतिम एकादश से बाहर करना होगा। संजू सैमसन और कप्तान पंड्या सूर्यकुमार यादव के साथ दो बल्लेबाज हैं जो तेजी से रन जुटाने और 'फिनिशर' की भूमिका भी निभायेंगे।

चहल और फिलिप्स के बीच होगी जंग
हाल के समय में ग्लेन फिलिप्स टी20 के सबसे रोमांचक बल्लेबाजों में से एक हैं और जब युजवेंद्र चहल को काफी समय बाद पहला मैच मिलेगा तो दोनों के बीच मुकाबला देखने लायक होगा। नियमित मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने पूरे टी20 विश्व कप में चहल को बेंच पर बिठाये रखा था।

वाशिंगटन सुंदर को विशेषज्ञ ऑफ स्पिनर के तौर पर लंबे समय तक खेलने का मौका मिलेगा जबकि हर्षल पटेल को भी लय में वापसी के लिये समय मिलेगा। अर्शदीप सिंह का बायें हाथ के तेज गेंदबाज के रूप में अगले दो मैचों में खेलना निश्चित है। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे शुरू होगा।  

टीमें इस प्रकार हैं: 
भारत:

हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह। 

न्यूजीलैंड: 
केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे, फिन एलेन, ग्लेन फिलिप्स, डेवोन सिनवे, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, माइकल ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी, मिशेल सैंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर। 
  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें