Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs Netherlands Pitch Report records and highest scores in ODIs at M Chinnaswamy Stadium Bengaluru World Cup 2023 IND vs NED match

India vs Netherlands Pitch Report: बेंगलुरु में कैसा रहेगा आज पिच का मिजाज, क्या बारिश देगी दस्तक?

India vs Netherlands Pitch Report: इंडिया वर्सेस नीदरलैंड्स मैच घास वाली पिच पर खेला जा सकता है जो गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है। यहां टीमें अकसर चेज करना ही पसंद करती हैं।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 12 Nov 2023 10:31 AM
share Share
Follow Us on

India vs Netherlands Pitch Report: इंडिया वर्सेस नीदरलैंड्स वर्ल्ड कप 2023 का 45वां मुकाबले बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज यानी 12 नवंबर को दोपहर दो बजे से खेला जाना है। बेंगलुरु का यह मैदान वैसे तो बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है, मगर वर्ल्ड कप 2023 में यहां मिला जुला परफॉर्मेंस रहे हैं। वर्ल्ड कप 2023 में यहां कुल 4 मैच खेले गए हैं। दो मैच में जहां 300 से अधिक रन बने, जिसमें न्यूजीलैंड ने 400 रन का आंकड़ा भी पार किया, वहीं दो मैच में टीमें 200 रन भी नहीं बना पाई। अब देखने वाली बात यह है कि आज भारत बनाम नीदरलैंड्स मैच किस पिच पर होता है। आमतौर पर एम चिन्नास्वामी के मैदान पर टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करती है क्योंकि यहां टारगेट का पीछा करना आसान माना जाता है, मगर रोहित शर्मा की नजरें टॉस जीतकर बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाने पर होगी।

इंडिया वर्सेस नीदरलैंड्स पिच रिपोर्ट

रिपोर्ट्स के अनुसार इंडिया वर्सेस नीदरलैंड्स मैच न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका मुकाबले की बगल वाली पिच पर खेला जाएगा। इस पिच पर पिछले मैच में घास देखी गई थी जो गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है। वर्ल्ड कप 2023 में यहां चार में से तीन मैच स्कोर का पीछा करते हुए जीते गए हैं।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम रिकॉर्ड्स

कुल वनडे मैच: 42

पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच: 15

पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए मैच: 23

पहली पारी का औसत स्कोर: 236

दूसरी पारी का औसत स्कोर: 215

हाइएस्ट स्कोर: न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान द्वारा 401/6 (इस विश्व कप में)

हाइएस्ट स्कोर रन चेज में: आयरलैंड बनाम इंग्लैंड द्वारा 329/7

लोएस्ट स्कोर: भारत महिला बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला द्वारा 114/10

लोएस्ट स्कोर का डिफेंड किया: भारत बनाम इंग्लैंड द्वारा 166/4

इंडिया वर्सेस नीदरलैंड्स मौसम का हाल

बेंगलुरु में खेले गए पिछले दो मैचों में बारिश का साया था। न्यूजीलैंड वर्सेस पाकिस्तान मैच का रिजल्ट तो DLS के चलते निकला था क्योंकि 20 ओवर के बाद बारिश ने दस्तक दे दी थी और मैच पूरा नहीं हो पाया था। हालांकि इंडिया वर्सेस नीदरलैंड्स मैच के दौरान बारिश होने की फिलहाल कोई संभावनाएं नहीं है। दिन के दौरान तापमान 28 डिग्री के आस पास रहेगा, वहीं शाम में मौसम थोड़ा ठंडा होगा। 

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर

नीदरलैंड्स टीम: वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन, साकिब जुल्फिकार , विक्रमजीत सिंह, शारिज़ अहमद, नूह क्रोज़।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें