Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़india vs netherlands live score cricket world cup on 12th nov 2023 at m chinnaswamy stadium bengaluru match latest updates in hindi

India vs Netherlands Highlights: भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में दर्ज की लगातार नौवीं जीत, दिवाली पर नीदरलैंड के सामने की रनों की आतिशबाजी

India vs Netherlands World Cup 2023: भारत ने नीदरलैंड को बेंगलुरु में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के आखिरी लीग मैच में 160 रनों से हरा दिया है। भारत की विश्व कप में ये लगातार नौवीं जीत है।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 12 Nov 2023 09:44 PM
share Share

India vs Netherlands World Cup 2023 Highlights: भारत ने नीदरलैंड को वर्ल्ड कप 2023 के अंतिम लीग मैच में 160 रनों से हरा दिया है। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में भारत की ये लगातार नौवीं जीत है। भारत ने टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी टीमों को हराया है। इस जीत के साथ भारत ने पॉइंट्स टेबल में 18 अंक के साथ शीर्ष पर खत्म किया। भारत ने नीदरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के शतक की बदौलत 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 410 रन बनाए। इसके जवाब में नीदरलैंड की टीम 13 गेंद शेष रहते 47.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 250 रन ही बना सकी। 

411 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मोहम्मद सिराज ने दूसरे ही ओवर में बरेसी को 4 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। कोलिन एकरमन ने 32 गेंद में 35 रन बनाए। कुलदीप यादव ने कोलिन और मैक्स की साझेदारी को तोड़ा। मैक्स को रविंद्र जडेजा ने 30 के स्कोर पर पवेलियन भेजा। विराट कोहली ने स्कॉट एडवर्ड्स को आउट किया। बुमराह ने लीडे को पवेलियन भेजा।साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट को सिराज ने आउट किया। बीक को कुलदीप ने पवेलियन भेजा। रोहित ने तेजा को आउट करके नीदरलैंड की पारी का अंत किया।

भारतीय टीम ने नीदरलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के अंतिम लीग मैच में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के शतक और तीन बल्लेबाजों के अर्धशतक की बदौलत 50 ओवर में चार विकेट खोकर 410 रन बनाए। भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 128 रन बनाए। नीदरलैंड की ओर से बास डि लीडे ने दो विकेट, जबकि रोल्फ वान डर मर्व और पॉल वान मीकेरन ने एक एक विकेट हासिल किए। वैन बीक काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 10 ओवर में 107 रन लुटाए। इससे पहले रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी हुई। शुभमन गिल 32 गेंद में 51 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान रोहित शर्मा ने 61 रन की पारी खेली। विराट कोहली 56 गेंद में 51 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारत का 200 के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरा था। इसके बाद श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने 150 से ज्यादा रन की साझेदारी करते हुए भारत का स्कोर 350 के पार पहुंचाया। श्रेयस अय्यर ने 84 गेंद में शतक पूरा किया। 

India vs Netherlands live score in Hindi

IND 410/4 (50)

NED 250/10 (47.5)

9:30 PM India vs Netherlands live Update- भारत ने नीदरलैंड को 160 रनों से हरा दिया है। भारत की विश्व कप 2023 में ये लगातार नौवीं जीत है। 

9:20 PM India vs Netherlands live Update- जसप्रीत बुमराह ने आर्यन दत्त को क्लीन बोल्ड कर दिया है। आर्यन ने पांच रन बनाए। 

9:12 PM India vs Netherlands live score- जडेजा ने मेर्व को आउट करके नीदरलैंड को आठवां झटका दिया है। जडेजा की ये दूसरी सफलता है। 

9:06 PM India vs Netherlands live Update- भारत के गेंदबाज नीदरलैंड को सस्ते में ढेर करने में नाकार रहे हैं। नीदरलैंड मैच नहीं जीत सकेगी लेकिन उन्होंने भारत को टक्कर दी है। क्योंकि इससे पहले भारत ने ज्यादातर टीमों को एकतरफा मुकाबले में हराया था। 

8:58 PM India vs Netherlands live score- नीदरलैंड ने 40 ओवर में 6 विकेट खोकर 190 रन बना लिए हैं। भारत ने अब तक आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है, जिसमें से पांच ने विकेट चटकाए।

8:46 PM India vs Netherlands live Update- मोहम्मद सिराज ने 38वें ओवर में नीदरलैंड को छठा झटका दिया है। उन्होंने साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट को क्लीन बोल्ड किया। एंगेलब्रेक्ट 80 गेंद में 45 रन ही बना सके। 

8:20 PM India vs Netherlands live score- जसप्रीत बुमराह ने लीडे को आउट करके नीदरलैंड को पांचवां झटका दिया है। लीडे 21 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए।

7:58 PM India vs Netherlands live score- विराट कोहली ने अपने दूसरे ओवर में बड़ा विकेट हासिल कर लिया है। उन्होंने नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को पवेलियन भेजा। स्कॉट 30 गेंद में 17 रन ही बना सके। 

7:48 PM India vs Netherlands live score- विराट कोहली नीदरलैंड की पारी का 23वां ओवर करने के लिए आए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद विराट कोहली ने गेंदबाजी की थी और अब नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने गेंद थामी।

7:40 PM India vs Netherlands live Update- नीदरलैंड ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं। स्कॉट 7 और एंगेलब्रेक्ट 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।

7:25 PM India vs Netherlands live score- रविंद्र जडेजा ने अपने पहले ही ओवर में मैक्स को क्लीन बोल्ड कर दिया है। नीदरलैंड ने तीन विकेट खोकर 72 रन बना लिए हैं। 

7:32 PM India vs Netherlands live Update- नीदरलैंड ने 15 ओवर में दो विकेट खोकर 72 रन बना लिए हैं। यहां से टीम को जीत के लिए 339 रन चाहिए।

7:14 PM India vs Netherlands live score- कुलदीप यादव ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई है। एकरमन 32 गेंद में 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। 

6:56 PM India vs Netherlands live Update- नीदरलैंड ने पहले पावरप्ले में एक विकेट खोकर 56 रन बना लिए हैं। मैक्स और एकरमन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। 

6:44 PM India vs Netherlands live score- नीदरलैंड ने 8 ओवर में एक विकेट खोकर 46 रन बना लिए हैं। कोलिन 27 और मैक्स 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

6:26 PM India vs Netherlands live Update- नीदरलैंड को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा है। बरेसी 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। सिराज को पहली सफलता मिली।

6:10 PM India vs Netherlands live score- भारत ने श्रेयस अय्यर (नाबाद 128 रन) और केएल राहुल (102 रन) के शतक के साथ दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 208 रन की साझेदारी के दम पर रविवार को वनडे विश्व कप के अंतिम लीग मैच में नीदरलैंड के खिलाफ चार विकेट पर 410 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इन दोनों के अलावा कप्तान रोहित शर्मा (61 रन), शुभमन गिल (51 रन) और विराट कोहली (51 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। 

5:48 PM India vs Netherlands live Update- भारत ने नीदरलैंड के खिलाफ मैच में 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 410 रन बनाए हैं। श्रेयस 128 रन बनाकर नाबाद लौटे।

5:46 PM India vs Netherlands live Update- केएल राहुल 64 गेंद में 102 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। भारत का चौथा विकेट गिरा है। 

5:42 PM India vs Netherlands live score- केएल राहुल ने 62 गेंद में शतक ठोक दिया है। राहुल के छक्के के साथ भारत ने 400 का आंकड़ा भी हासिल कर लिया है। 

5:34 PM India vs Netherlands live Update- अय्यर के बाद केएल राहुल भी शतक पूरा करने के करीब है। 

5:20 PM India vs Netherlands live score- श्रेयस अय्यर ने 84 गेंद में शतक ठोक दिया है। उन्होंने 46वें ओवर में एक रन लेकर अपने 100 रन पूरे किए। 

5:12 PM India vs Netherlands live Update- श्रेयस अय्यर शतक के करीब पहुंच गए हैं। भारत ने 42वें ओवर में 300 के आंकड़े को हासिल कर लिया है। 

4:58 PM India vs Netherlands live score- भारत ने 41 ओवर में तीन विकेट खोकर 294 रन बना लिए हैं। श्रेयस अय्यर 75 और राहुल 46 रन बनाकर खेल रहे हैं।

4:40 PM India vs Netherlands live Update- श्रेयस अय्यर ने 34वें ओवर में अर्धशतक लगाया है। इस मैच में वह फिफ्टी लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। 

4:18 PM India vs Netherlands live score- नीदरलैंड की टीम ने तीन विकेट चटकाए हैं लेकिन भारत ने 32 ओवर में 219 रन बना लिए हैं और बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहे हैं। 

4:02 PM India vs Netherlands live Update- भारतीय टीम को विराट कोहली के रूप में तीसरा झटका लगा है। कोहली 556 गेंद में 51 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया। 

3:48 PM India vs Netherlands live Update- विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच तीसरे विकेट के लिए 50 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है। कोहली फिफ्टी के करीब पहुंच गए हैं। 

3:34 PM India vs Netherlands live score- भारतीय टीम ने 22 ओवर में दो विकेट खोकर 153 रन बना लिए हैं। कोहली 22 और अय्यर 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

3:22 PM India vs Netherlands live score- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 54 गेंद में 61 रन बनाकर आउट हो गए हैं। अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके और दो छक्के लगाए। 

3:10 PM India vs Netherlands live score- भारत ने 17 ओवर में एक विकेट खोकर 122 रन बना लिए हैं। कोहली 7 और रोहित 61 रन बनाकर खेल रहे हैं।

2:51 PM India vs Netherlands live score- सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 32 गेंद में 51 रन बनाकर आउट हुए हैं। बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वह बाउंड्री लाइन के करीब लपके गए।

2:49 PM India vs Netherlands live score- गिल ने 30 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने पारी के 12वें ओवर में 50 रन पूरे किए।

2:44 PM India vs Netherlands live score- शुभमन गिल भी आज के मैच में रोहित का अच्छा साथ दे रहे हैं। भारत ने पहले पावरप्ले में बिना विकेट खोए 91 रन बनाए हैं।

2:32 PM India vs Netherlands live score- रोहित शर्मा ने सातवें ओवर में पारी का पहला छक्का लगाया है। इसी के साथ वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वह 59 छक्के लगा चुके हैं, जबकि एबी डिविलियर्स ने 58 छक्के लगाए थे। 

2:18 PM India vs Netherlands live score- भारत ने 4 ओवर में बिना विकेट गंवाए 29 रन बना लिए हैं। रोहित 17 और गिल 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।

2:02 PM India vs Netherlands live score- रोहित शर्मा ने भारत को दी धमाकेदार शुरुआत, पहले ही ओवर से दो चौकों के साथ बटोरे 12 रन।

2:00 PM India vs Netherlands live score- राष्ट्रगान के बाद रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी नीदरलैंड्स की टीम के साथ मैदान पर उतर चुकी है। पहला ओवर आर्यन दत्त डालेंगे।

1:40 PM India vs Netherlands live score- रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान कहा- हम पहले बल्लेबाजी करेंगे, इसके पीछे कोई खास कारण नहीं है। चाहे हमने पहले बल्लेबाजी की हो या पहले गेंदबाजी की हो, हमने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। आज अच्छा खेलने और सभी बॉक्सों पर टिक करने का एक और अवसर। हम इस टूर्नामेंट में जिस तरह खेले उससे बेहद खुश हूं। उन लोगों को सलाम जो अलग-अलग समय पर खड़े हुए और जिम्मेदारी ली।

1:32 PM India vs Netherlands live score- भारत ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग, प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

नीदरलैंड्स (प्लेइंग इलेवन): वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओडोउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

1:02 PM India vs Netherlands live score- इंडिया वर्सेस नीदरलैंड्स मैच का टॉस कुछ ही देर में होने वाला है, वहीं यह मैच भारतीय समयानुसार 2 बजे शुरू होगा।

12:42 PM India vs Netherlands live score- भारत संभावित XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

नीदरलैंड्संस भावित XI: वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओ'डोव्ड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मर्वे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन
 

12:31 PM India vs Netherlands live score- इंडिया वर्सेस नीदरलैंड्स पिच रिपोर्ट की बात करें तो रिपोर्ट्स ऐसी आ रही है कि आज जिस पिच पर यह मैच होना है उस पर घास हैं जो गेंदबाजों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

11:55 AM India vs Netherlands live score- भारत ने दिवाली के दिन इससे पहले दो मुकाबले खेले हैं और दोनों ही बार टीम इंडिया को जीत मिली है। 1987 वर्ल्ड कप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 56 रनों से धूल चटाई थी, वहीं 1992 में जिम्बाब्वे को 30 रनों से हराया था।

11:12 AM India vs Netherlands live score- नीदरलैंड्स के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11 में बदलाव की संभावनाएं काफी कम है। वहीं टॉस जीतकर रोहित शर्मा की नजरें बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाने पर होगी।

10:12 AM India vs Netherlands live score- नीदरलैंड्स अगर आज भारत को हराने में कामयाब रहती है तो वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालिफाई कर चाएगी। 

9:35 AM India vs Netherlands live score- नीदरलैंड की टीम एक बड़ा उलटफेर इस वर्ल्ड कप में कर चुकी है। भारतीय टीम को सतर्क रहने की जरूरत है।  

9:30 AM India vs Netherlands live score- भारतीय टीम आज मुकाबला जीतकर देश को दिवाली का तोहफा देना चाहेगी। इसके अलावा टीम अजेय रहने के लिए ये मैच जीतेगी, क्योंकि इसके बाद टीम सीधे सेमीफाइनल में उतरेगी। 

9:00 AM India vs Netherlands live score- नीदरलैंड की टीम के पास चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का क्वॉलिफिकेशन हासिल करने का आखिरी मौका है। अगर टीम हार जाती है तो फिर क्वॉलिफाई  नहीं कर पाएगी।

8:00 AM India vs Netherlands live score- आखिरी लीग मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने बेंगलुरु में दिवाली सेलिब्रेट की, क्योंकि वे आज बिजी रहने वाले हैं।

6:30 AM India vs Netherlands live score- 1992 के बाद भारत पहली बार दिवाली के दिन कोई मैच खेल रहा है। वहीं भारत का यह दिवाली के शुभ दिन पर दूसरा वर्ल्ड कप मैच है। इससे पहले 1987 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया दिवाली के दिन खेली थी।

भारत टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर

नीदरलैंड टीम: वेस्ले बैरेसी, मैक्स ओडोउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन, साकिब जुल्फिकार, विक्रमजीत सिंह, शारिज़ अहमद, नूह क्रोज़

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें