Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs Ireland T20 World Cup when Virat Kohli sat down on his knees in front of Rohit Sharma you will see the photo again and again

India vs Ireland T20 World Cup: ...जब रोहित शर्मा के आगे घुटनों पर बैठ गए विराट कोहली, फोटो बार-बार देखेंगे आप

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ही भारत के लिए पारी का आगाज करते हुए नजर आएंगे। आयरलैंड के खिलाफ अपने ओपनिंग मैच में भारत ने आठ विकेट से जीत दर्ज की।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 6 June 2024 10:57 AM
share Share
Follow Us on

Virat Kohli and Rohit Sharma Viral Photo: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने विनिंग आगाज किया है। न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर 5 जून को खेले गए मैच में भारत ने आयरलैंड को आठ विकेट से हराया। भारत को अपना अगला मुकाबला इसी मैदान पर अब 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले इस बात पर लगातार चर्चा हो रही थी कि क्या कप्तान रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली पारी का आगाज करेंगे? आयरलैंड के खिलाफ मैच के साथ इस बात का भी जवाब मिल गया है। विराट कोहली ही कप्तान रोहित के साथ पारी का आगाज करने उतरे। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और आयरलैंड को पहले बैटिंग का न्योता दिया। आयरलैंड की टीम 96 रनों पर ही ऑलआउट हो गई और भारत ने 12.2 ओवर में ही दो विकेट पर 97 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। भारतीय पारी जब शुरू होने जा रही थी और रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली पैड-अप होकर बैटिंग के लिए आ रहे थे, उससे पहले दोनों की एक फोटो है, जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है।

रोहित शर्मा इस फोटो में खड़े हैं और विराट कोहली घुटने के बल बैठे हैं। दोनों के बीच कुछ बातचीत भी हो रही है। सोशल मीडिया पर इस फोटो को खूब शेयर किया जा रहा है। इसके बाद दोनों मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने के लिए आते हैं।

ये भी पढ़ें:किसे मिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला बेस्ट फील्डर का मेडल? भारतीय ड्रेसिंग रूम का वीडियो वायरल

रोहित शर्मा 52 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए थे, जबकि विराट कोहली पांच गेंदों पर महज एक रन बनाकर आउट हुए थे। ऋषभ पंत ने 26 गेंदों पर नॉटआउट 36 रन बनाए। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने तीन ओवर में महज छह रन देकर दो विकेट चटकाए। हार्दिक पांड्या ने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिए।

ये भी पढ़ें:खराब पिचें, लंबे मैदान...ऐसे कैसे अमेरिका में होगा टी20 क्रिकेट का प्रचार?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें