IREvIND धौनी 11 रन बनाकर हुए आउट, रणवीर सिंह ने लिखी ये बड़ी बात
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों खेलों में बड़ी दिलचस्पी लेते नजर आ रहे हैं। उनके ट्विटर हैंडल पर ज्यादातर ट्वीट्स इन दिनों फीफा वर्ल्ड कप पर हैं या भारतीय क्रिकेटरों पर। बुधवार को भारत ने आयरलैंड...
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों खेलों में बड़ी दिलचस्पी लेते नजर आ रहे हैं। उनके ट्विटर हैंडल पर ज्यादातर ट्वीट्स इन दिनों फीफा वर्ल्ड कप पर हैं या भारतीय क्रिकेटरों पर। बुधवार को भारत ने आयरलैंड को 76 रनों से हराया और इस मैच पर भी रणवीर पैनी नजर बनाए हुए थे। मैच में रोहित शर्मा और शिखर धवन की बड़ी पार्टनरशिप हो या महेंद्र सिंह धौनी की छोटी सी पारी, रणवीर ने सबपर कुछ ना कुछ कमेंट किया है।
धौनी के लिए उन्होंने जो ट्वीट किया है, वो आपका दिल जीत लेगी। दरअसल धौनी इस मैच में ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल सके और पांच गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हो गए। धौनी आखिरी ओवर में आउट हुए। धौनी के आउट होने पर रणवीर ने ट्विटर पर लिखा, 'कोई नहीं यार, लास्ट ओवर है। धौनी के जैसा कोई नहीं खेल सकता। जैसी जरूरत होती है वो उस तरह से बल्लेबाजी कर सकते हैं।'
2018 fifa world cup: जर्मनी वर्ल्ड कप से OUT, विराट हो रहे हैं TROLL
IREvIND भारत की शानदार जीत, टीम के नाम हुए ये पांच धांसू रिकॉर्ड्स
आपको बता दें आयरलैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया था। शिखर धवन (74) और रोहित शर्मा (97) ने मिलकर भारत को शानदार शुरुआत दी थी। भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 208 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 132 रन ही बना सकी। कुलदीप यादव ने भारत की ओर से चार विकेट झटके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।