India vs Ireland: भारतीय टीम ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में की एंट्री, आयरलैंड को दी मात
India vs Ireland in Women's T20 World Cup 2023: भारतीय टीम आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। भारत ने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में आयरलैंड को हराया। यह मैच बारिश से प्रभावित रहा।
India vs Ireland Women's T20 World Cup: भारत ने दक्षिण अफ्रीका में जारी आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। ग्रुप बी का हिस्सा भारत ने सोमवार को बारिश से प्रभावित मैच में आयरलैंड को 5 रन से मात दी। भारत ने 156 रन का लक्ष्य रखा । लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड ने जब 8.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 54 रन जोड़ लिए तो तेज बारिश आ गई। ऐसे में खेल रोक दिया गया। अंपायर्स ने काफी देर बारिश रुकने का इंतजार किया मगर कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद, भारत को डीएलएस मेथड के मुताबिक विजेता करार दिया गया। जिस वक्त मैच रोका गया तब आयरलैंड की टीम डीएलएस मेथड के अनुसार पांच रन से पीछे थी। गेबी लुईस 32 और लौरा डेलानी 17 रन बनाकर नाबाद रहीं। एमी हंटर (1) और ओर्ला प्रेंडरगैस्ट (0) पारी के पहले ओवर में पवेलियन लौटीं। हंटर रन आउट हुईं जबकि प्रेंडरगैस्ट को रेणुका सिंह ने बोल्ड किया। बता दें कि भारत के अलावा ग्रुप बी से इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में कदम रखा है।
इससे पहले, भारत ने टॉस जीतकर निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 155 रन बनाए। स्मृति मंधाना ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 56 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों के दम पर 87 रन बनाए। मंधाना ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने शेफाली वर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े। यह साझेदारी 10वें ओवर में लौरा डेलानी ने शेफाली को आउट कर तोड़ी। शेफाली ने 29 गेंदों में 3 चौकों के जरिए 27 रन बनाए। हरनप्रीत कौर और ऋचा घोष 16वें ओवर में पवेलियन लौटीं। दोनों को डेलानी ने अपने जाल में फंसाया। हरनप्रीत ने 20 गेंदों में 13 रन का योगदान दिया। ऋचा का खाता नहीं खुला। मंधाना और दीप्ति शर्मा (0) भी एक ही ओवर में आउट हुईं। उन्हें डेलानी ने अपना शिकार बनाया। वहीं, जेमिमा रोड्रिग्स 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्टंप हुईं। उन्हें अर्लीन केली ने आउट किया। जेमिमा ने 12 गेंदों में 19 रन बनाए। उन्होंने 3 चौके ठोके। पूजा वस्त्राकर ने नाबाद 2 रन बनाए।
भारत और आयरलैंड का यह चौथा और आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला था। भारत ने अपने चार मैचों में से तीन जीते हैं और एक गंवाया है। भारत को इंग्लैंड ने 11 रन से मात दी थी। भारत के अब 6 अंक हो गए हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। वहीं, आयरलैंड का टूर्नामेंट में जीत का खाता नहीं खुला है। आयरलैंड को अपने चारों ग्रुप मैच में हार का मुंह देखना पड़ा।
IREW 54/2 (8.2 ओवर)*
INDW 155/6 (20 ओवर)
10:00 PM भारत ने आयरलैंड के खिलाफ मैच जीत लिया है। भारत को डीएलएस मेथड के अनुसार 5 रन से विजेत घोषित कर दिया गया है। भारत की टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में एंट्री हो गई है।
8:50 PM मैच बारिश के कारण फिलहाल रोक दिया गा है। पिच को कवर्स से ढक दिया गया है। खेल रोके जाने के समय आयरलैंड ने 8.2 ओवर में 54 रन बना लिए थे। गेबी 32 और डेलानी 17 के निजी स्कोर पर नाबाद हैं।
8:40 PM शुरुआती झटकों के बाद आयरलैंड ने अच्छी वापसी की है। पावरप्ले समाप्त होने तक आयरलैंड की टीम पचासा के करीब पहुंचने में कामयाब रही। गेबी 27 और डेलानी 13 रन बनाकर खेल रही हैं।
8:30 PM आयरलैंड के बल्लेबाज पहले ओवर में दो विकेट खोने के बाद संभलकर पारी को आगे बढ़ा रही हैं। आरलैंड ने दूसरे और तीसरे ओवर में एक-एक बाउंड्री हासिल की जबकि चौथे ओवर में चौके मारे। लौरा डेलानी 12 और गेबी लुईस 9 के निजी स्कोर पर हैं।
8:15 PM आयरलैंड ने निराशाजनक आगाज किया है। रेणुका सिंह ठाकुर द्वारा डाले गए पहले ओवर में आयरलैंड को दो झटके लगे। एमी हंटर (1) पारी की पहली गेंद पर रनआउट हो गईं। वहीं, रेणुका ने ओवर की पांचवी गेंद पर ओर्ला प्रेंडरगैस्ट को बोल्ड किया। उनका खाता नहीं खुला।
8:00 PM मंधाना और दीप्ति शर्मा 19वें ओवर में पवेलियन लौटीं। ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने दोनों को अपने जाल में फंसाया। मंधाना ने 56 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों के जरिए 87 रन बनाए। दीप्ति शून्य पर आउट हुईं। जेमिमा रोड्रिग्स 20वें ओवर अर्लीन केली का शिकार बनीं। वह स्टंप आउट हुईं। उन्होंने 12 गेंदों में 19 रन बनाए। पूजा वस्त्राकर 2 रन बनाकर नाबाद रहीं।
7:50 PM मंधाना लगातार आयरलैंड के गेंदबाजों से कड़े सवाल पूछ रही हैं। मंधाना 86 के निजी स्कोर पर पहुंच गई हैं। वहीं, जेमिमा रोड्रिग्स 7 रन बनाकर खेल रही हैं।
7:40 PM लौरा डेलानी ने 16वें ओवर में भारत को दो झटके दिए। उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद पर हरमनप्रीत कौर को अपने जाल में फंसाया और आखिरी गेंद पर ऋचा घोष को पवेलियन की राह दिखाई। हरमनप्रीत ने 20 गेंदों में 13 रन बनाए। वहीं, ऋचा का खाता नहीं खुला। मंधाना 69 रन बनाकर टिकी हैं।
7:30 PM मंधाना ने अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने जड़कर 22वां टी20 अंतरराष्ट्रीय फिफ्टी कंप्लीट की। मंधाना को 14वें ओवर में एक जीवनदान मिला। वहीं, हरमनप्रीत 11 के निजी स्कोर पर हैं।
7:20 PM मंधाना और हरमनप्रीत संभलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ी रही हैं। दोनों ज्यादा रिस्क लेने के मूड में नहीं दिख रही हैं। मंधाना ने 35 गेंदों में 42 रन बना लिए हैं। वहीं, हरमनप्रीत ने 8 गेंदों में 6 रन जोड़े हैं।
7:10 PM भारत को पहला झटका शेफाली वर्मा के रूप में लगा है। ताबड़ोतोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर शेफाली ने धीमी गति से रन बनाए। उन्होंने 29 गेंदों का सामना करने के बाद 27 रन की पारी खेली। उन्होंने तीन चौके लगाए। शेफाली 10वें ओवर में लौरा डेलानी का शिकार बनीं। उन्होंने तीसरी गेंद पर एमी हंटर को कैच थमाया। हंटर ने डीप स्क्वेयर लेग पर आगी की तरफ डाइव लगाकर कैच लिया। शेफाली ने पहले विकेट के लिए मंधाना के साथ 62 रन की साझेदारी की। मंधाना 33 और हरमनप्रीत कौर 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
7:00 PM भारतीय टीम ने पचासा कंप्लीट कर लिया है। भारत ने आठवें ओवर में 7 रन जुटाए। मंधाना 32 और शेफाली 17 रन बनाकर टिकी हैं।
6:50 PM भारत ने पांच ओवर में 30 रन का आंकड़ा छू लिया है। शेफाली की तुलना में मंधाना तेजी से रन जुटा रही हैं। मंधाना 27 और शेफाली 7 के निजी स्कोर पर पहुंच गई हैं।
6:40 PM आयरलैंड की टीम भारतीय बल्लेबाजों का ज्यादा हाथ खोलने का मौका नहीं दे रही है। भारत ने दूसरे ओवर में 7 और तीसरे ओवर में 5 रन जोड़े। मंधाना 10 और शेफाली 5 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही हैं।
6:30 PM भारतीय पारी का आगाज हो गया है। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा बैटिंग के लिए उतरी हैं। आयरलैंड के लिए पहला ओवर ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने डाला। उन्होंने चार रन खर्च किए। शेफाली ने एक और मंधाना ने तीन रन जुटाए।
6:20 PM भारत और आयरलैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव किया है। भारत ने राधा यादव की जगह देविका वैद्य और आयरलैंड ने जेन मैगुइरे के स्थान पर जॉर्जीना डेम्पसे को मौका दिया है।
6:10 PM आज के मैच में भारत-आयरलैंड की प्लेइंग-11
भारत: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), देविका वैद्य, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर।
आयरलैंड: एमी हंटर, गेबी लुईस, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, आइमर रिचर्डसन, लुईस लिटिल, लौरा डेलानी (कप्तान), अर्लीन केली, मैरी वॉल्ड्रॉन (विकेटकीपर), लिया पॉल, केरा मरे, जॉर्जीना डेम्पसे।
6:00 PM भारत ने अहम मुकाबले में टॉस जीत लिया है। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पहले बैटिंग का विकल्प चुना है।
5:50 PM भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपने अभियान का विजयी आगाज किया था। इसके बाद, हरमनप्रीत ब्रिगेड ने वेस्टइंडीज को 6 विकटे से शिकस्त दी। लेकिन टीम तीसरे मैच में जीत की पटरी से उतर गई।
5:40 PM भारत और आयरलैंड की महिला टीम के बीच अब तक केवल एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला गया है। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2018 में आयरलैंड को 52 रन से धूल चटाई थी।
5:30 PM भारत-आयरलैंड की संभावित प्लेइंग-11
भारत: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), देविका वैद्य, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर।
आयरलैंड: गेबी लुईस, एमी हंटर, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, लौरा डेलानी (कप्तान), आइमर रिचर्डसन, अर्लीन केली, लिया पॉल, लुईस लिटिल, मैरी वॉल्ड्रॉन (विकेटकीपर), जेन मैगुइरे, केरा मरे।
5:25 PM भारत बनाम आयरलैंड स्क्वॉड
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, शिखा पांडे, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह, देविका वैद्य, हरलीन देओल, अंजलि सरवानी, यस्तिका भाटिया।
आयरलैंड: लौरा डेलानी (कप्तान), मैरी वॉल्ड्रॉन (विकेटकीपर), एमी हंटर, गेबी लुईस, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, आइमर रिचर्डसन, लुईस लिटिल, अर्लीन केली, लिया पॉल, केरा मरे, जेन मैगुइरे, जॉर्जीना डेम्पसे, रचेल डेलाने, सोफी मैकमेहन, शाउना कवनग।
5:20 PM नमस्कार! भारत बनाम आयरलैंड मैच के लाइव क्रिकेट ब्लॉग में आपका स्वागत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।