Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़india vs england pakistan Abdul Razzaq praises Mohammed Shami but criticize team india

अब्दुल रज्जाक ने की मोहम्मद शमी की तारीफ, टीम इंडिया पर लगाया आरोप

ICC World Cup 2019, India vs England: भारत रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप का 38वां मैच हार गया। यह इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की पहली हार थी। इस हार ने उस उप महाद्वीप की अन्य टीमों,...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीTue, 2 July 2019 10:35 PM
share Share
Follow Us on

ICC World Cup 2019, India vs England: भारत रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप का 38वां मैच हार गया। यह इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की पहली हार थी। इस हार ने उस उप महाद्वीप की अन्य टीमों, बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका दिया। अफगानिस्तान पहले ही इस दौड़ से बाहर हो चुका है। पाकिस्तान के पूर्व ऑल राउंडर अब्दुल रज्जाक ने कहा कि एजबेस्टन में 339 रनों का पीछा करते हुए विराट कोहली एंड कंपनी ने जीतने की कोई इच्छा नहीं दिखाई।

वकार यूनिस के बाद अब्दुल रज्जाक ने भी टीम इंडिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत के महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव ने बेहद धीमी पारी खेलकर मैच खत्म होने से पहले ही हार स्वीकार कर ली। 

ICC CWC 2019: पाक के कोच आर्थर ने कहा, भारत के जीत दर्ज नहीं कर पाने से निराश हैं

उन्होंने कहा, ''जब तक हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत क्रीज पर थे आवश्यक रन रेट पहुंच में थी। लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद रन रेट बढ़ती चली गई।'' जीओ टीवी के एक पेनलिस्ट रज्जाक ने भारत की हार पर कहा, ''भारतीय खिलाड़ी विश्व के नंबर वन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और रिस्ट स्पिनर यजुवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को यह बता रहे थे कि कैसे गेंदबाजी करनी है।''

ये गेंदबाज इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रोक पाने में असफल रहे जबकि मोहम्मद शमी ने इस मैच में 5 विकेट लिए। इंग्लैंड की जीत ने उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचने से एक जीत और पीछे खिसका दिया। अब पाकिस्तान चाहेगा कि न्यूजीलैंड मेजबान इंग्लैंड को हराए और वे खुद बांग्लादेश से जीत जाएं। 

पाकिस्तान टीम के दो पूर्व क्रिकेटर बासित अली और सिकंदर बख्त ने इससे पहले कॉन्स्पिरेसी थ्योरी बताई थी जिसके अनुसार भारत इंग्लैंड से हार सकता है ताकि पाकिस्तान सेमीफाइनल में न पहुंच पाए। 

रज्जाक भी अब लगता है उनकी ही थ्योरी पर चल रहे हैं। वह कह रहे हैं कि भारत ने जानबूझकर अंडर परफॉर्म किया। पाकिस्तानी न्यूजी चैनल पर कमेंट के दौरान रज्जाक धर्म को भी बीच में ले आए। उन्होंने कहा कि 'मुसलमान' शमी ने पांच विकेट लिए, लेकिन अन्य गेंदबाजों ने उनका साथ नहीं दिया। 

— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) July 1, 2019

अब सोशल मीडिया पर यह मुद्दा बहस का विषय बन चुका है। फिलहाल वर्ल्ड कप समीकरण देखें तो अब पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना बेहद मुश्किल है। इसके लिए उन्हें खुद बांग्लादेश को हराना है और यह उम्मीद करनी है कि इंग्लैंड न्यूजीलैंड से हार जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें