Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs England Live Telecast Test When and How To Watch INDW vs ENGW Test Live Streaming Online Free

INDW vs ENGW Live Telecast: यहां फ्री में उठाएं इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट का लुत्फ, जानिए कब शुरू होगा मैच

India Women vs England Women Test Live Telecast: इंडिया वर्सेस इंग्लैंड महिला टेस्ट मैच नवी मुंबई में खेला जाएगा। आप इस मैच का फ्री में लुत्फ उठा सकते हैं। जानिए, कब शुरू होगा मुकाबला?

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 13 Dec 2023 08:04 PM
share Share
Follow Us on

India Women vs England Women Test Live Telecast: भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच हाल ही में तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज समाप्त हुई। यह सीरीज इंग्लैंड ने 2-1 से अपने नाम की। दोनों टीमों की अब एकमात्र टेस्ट में भिड़ंत होने जा रही है। भारत और इंग्लैंड की गुरुवार से नवी मुंबई में टक्कर होगी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम करीब नौ साल के बाद घरेलू सरजमीं पर टेस्ट खेलेगी। भारत ने इससे पहले आखिरी टेस्ट नवंबर 2014 में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध खेला था। आइए, इंडिया वर्सेस इंग्लैंड महिला टेस्ट मैच लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड महिला टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?

भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच गुरुवार (14 दिसंबर) से टेस्ट मैच खेला जाएगा।

INDW vs ENGW Test मैच कहां खेला जाएगा?

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड महिला टेस्ट नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाना है।

INDW vs ENGW Test मैच कितने बजे शुरू होगा?

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड महिला टेस्ट मैच सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

INDW vs ENGW टेस्ट टीवी पर कैसे देख सकते हैं?

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड महिला टेस्ट मैच आप टीवी पर स्पोर्स्ट18 - 1 (SD+HD) चैनल पर देख सकेंगे।

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड महिला टेस्ट मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड महिला टेस्ट मैच का लुत्फ आप ऑनलाइन जियो सिनेमा पर बिल्कुल फ्री में उठा सकते हैं। वहीं, इस मैच से जुड़ी अहम खबरें आप लाइव हिंदुस्तान के स्पोर्ट्स पेज पर भी पढ़ सकते हैं।

भारत का टेस्ट स्क्वॉड: हरमनप्रीत कौर (सी), स्मृति मंधाना (वीसी), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, शुभा सतीश, हरलीन देयोल, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, साइका इशाक, रेणुका ठाकुर, तितास साधु, मेघना सिंह।

इंग्लैंड का टेस्ट स्क्वॉड: हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), बेस हीथ (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, डैनी व्याट, टैमी ब्यूमोंट, सोफिया डंकले, एलिस कैप्सी, सोफी एक्लेस्टोन, केट क्रॉस, किर्स्टी गॉर्डन, लॉरेन फाइलर, एम्मा लैम्ब, चार्ली डीन, लॉरेन बेल।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें