Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़india vs england icc world cup 2019 ind vs eng waqar younis tweet for on this match

IND vs ENG ICC World Cup 2019: भारत की हार से बौखलाए वकार यूनिस, लगाया ये बड़ा इल्जाम

IND vs ENG ICC World Cup 2019: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनिस ने भारत की विश्व कप में इंग्लैंड के हाथों हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की खेल भावना पर सवाल उठाए हैं। पाकिस्तान इस मैच में भारत का...

लाइव हिन्दुस्तान टीम बर्मिंघमMon, 1 July 2019 10:28 PM
share Share
Follow Us on

IND vs ENG ICC World Cup 2019: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनिस ने भारत की विश्व कप में इंग्लैंड के हाथों हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की खेल भावना पर सवाल उठाए हैं। पाकिस्तान इस मैच में भारत का समर्थन कर रहा था क्योंकि इसमें जीत से सरफराज अहमद की अगुवाई वाली टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बढ़ जाती।

भारत हालांकि रविवार को 338 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट पर 306 रन ही बना पाया और उसे टूर्नामेंट में पहली हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कोच वकार ने ट्विटर पर अपनी खुन्नस निकाली। उन्होंने लिखा, 'ये मायने नहीं रखता कि तुम कौन हो.. आप जीवन में क्या करते हो इससे पता चलता है कि तुम कौन हो.. मुझे इसकी चिंता नहीं है कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचता है या नहीं लेकिन एक बात पक्की है... कुछ चैंपियन्स की खेल भावना की परीक्षा ली गई और वे उसमें बुरी तरह असफल रहे।'

— Waqar Younis (@waqyounis99) June 30, 2019

इससे पहले पूर्व क्रिकेटर बासित अली और सिकंदर बख्त ने आरोप लगाया था कि पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर रखने के लिये भारतीय टीम इंग्लैंड से हार सकती है। इंग्लैंड के अब 10 प्वॉइंट्स हैं जो पाकिस्तान से एक प्वॉइंट अधिक है। इंग्लैंड को अब अगला मैच न्यूजीलैंड से खेलना है जबकि पाकिस्तान का सामना बांग्लादेश से होगा। वकार इस ट्वीट पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया है। एक भारतीय फैन ने लिखा कि अपनी टीम कुछ कर नहीं पाई और ऐसी बकवाल बातें बोल रहे हैं।

वकार के ट्वीट पर लोगों ने किए कुछ ऐसे कमेंट्सः

— Shivanshi Dixit (@ShivanshiDixit) July 1, 2019

— Aman singh (@jay97aman) June 30, 2019

— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) July 1, 2019

— Rishabh (@ArreYaaaar) July 1, 2019

— Mikkhail Vaswani (@MikkhailVaswani) July 1, 2019

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें