INDvsENG: तीसरे टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर भारत, इंग्लैंड पर बनायी 292 रन की बढ़त
ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। मैच के दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 124 रन बना लिए...
ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। मैच के दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 124 रन बना लिए हैं। इस तरह टीम इंडिया की कुल बढ़त 292 रन की हो गई है और उसके 8 विकेट आउट होने बाकी हैं। कप्तान विराट कोहली 8 और चेतेश्वर पुजारा 33 रन बनाकर क्रीज पर हैं। मैच में अभी 3 दिन का खेल बाकी है और इसको देखते हुए भारत की मैच में स्थिति काफी मजबूत हो गई है। भारत की दूसरी पारी में शिखर धवन 44 रन बनाकर आदिल राशिद की गेंद पर स्टंप आउट हुए। वहीं केएल राहुल को 36 रन के निजी स्कोर पर बेन स्टोक्स ने बोल्ड किया।
इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 161 रन पर सिमट गई। जिससे भारत ने पहली पारी के आधार पर 168 रन की बढ़त हासिल कर ली। भारत के लिए हार्दिक पंड्या ने 5 विकेट चटकाए, बुमराह और ईशांम को 2-2 सफलताएं मिलीं। भारत ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए। मैच के दूसरे दिन भारत ने अपने पहले दिन के स्कोर 307-6 से आगे खेलते हुए 329 रन बनाए। दूसरे दिन भारत के बचे हुए चार बल्लेबाज सिर्फ 22 रन जोड़कर पवेलियन लौट गए। भारत की पहली पारी में इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन और क्रिस वोक्स ने 3-3 विकेट चटकाए। आदिल राशिद को 1 सफलता मिली। इंग्लैंड पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में एजबैस्टन और लॉर्ड्स में खेले गए पहले दो टेस्ट मैच जीतकर 2-0 से आगे है।
23:03 PM: शिखर धवन दूसरी पारी में भी बेहतरीन स्टार्ट को बड़े स्कोर में नहीं तब्दील कर सके और 44 रन बनाकर आदिल राशिद की गेंद पर सटंप आउट हो गए। उन्होंने भारत की दूसरी पारी में केएल राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 60 रन और चेतेश्वर पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की।
22: 52PM: भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में भारत को मजबूत शुरुआत दी है। पहली पारी के बाद दूसरी पारी में भी केएल राहुल और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। उसके बाद शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा ने भारत के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचा दिया है।
21:01 PM: मेजबान टीम इंग्लैंड को दूसरी पारी में केएल राहुल के रूप में पहला विकेट हासिल हुआ है। उन्होंने तेजतर्रार 36 रनों की पारी खेली।
21:01 PM: दूसरी पारी में भारत की शुरुआत शानदार रही है। जहां भारत के ओपनर्स मुरली विजय और केएल राहुल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी पूरी कर ली है।
21:01 PM: इंग्लैंड की पहली पारी 161 रन पर सिमट गई। जोस बटलर ने 39 रन बनाए और इंग्लैंड के आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। हार्दिक पंड्या ने 5 विकेट चटकाए, बुमराह और ईशांत को 2 2 सफलताएं मिलीं। भारत के पास पहली पारी के आधार पर 168 रन की बढ़त है।
20:26 PM: इंग्लैंड का स्कोर 128-9। हार्दिक पंड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अब तक 5 विकेट झटके हैं। उन्होंने जो रूट और जॉनी बेयरस्टो को आउट करने के बाद क्रिस वोक्स, आदिल राशिद तथा स्टुअर्ट ब्रॉड को भी पवेलियन लौटाया।
20:20 PM: इंग्लैंड का स्कोर 128-8। हार्दिक पंड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अब तक 4 विकेट झटके हैं। जो रूट और जॉनी बेयरस्टो को आउट करने के बाद उन्होंने क्रिस वोक्स तथा आदिल राशिद को पवेलियन लौटाया।
20:11 PM: इंग्लैंड का स्कोर 118-6। हार्दिक पंड्या ने जॉनी बेयरस्टो (15) को केएल राहुल के हाथों स्लिप में कैच आउट करा कर भारत को 6ठीं सफलता दिलाई। इससे पहले पंड्या ने जो रूट को आउट किया था।
08:05 PM: इंग्लैंड का स्कोर 110-5। मोहम्मद शमी ने बेन स्टोक्स (10) को स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच आउट करा कर इंग्लैंड के 5वें विकेट का पतन किया। भारत की तरफ से अभी तक ईशांत शर्मा ने 2, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या को एक-एक सफलता मिली है।
07:59 PM: इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट गंवाकर 108 रन बनाए हैं। जॉनी बेयरस्टो 15 और बेन स्टोक्स 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
07:40 PM: इंग्लैंड का स्कोर 92-4। हार्दिक पंड्या ने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच आउट करा कर भारत को चौथी सफलता दिलाई। रूट 16 रन बनाकर आउट हुए। उनके पवेलियन लौटने के बाद बेन स्टोक्स क्रीज पर जॉनी बेयरस्टो का साथ देने के लिए आए हैं।
07:10 PM: ईशांत शर्मा ने ओली पोप को विकेट के पीछे रिषभ पंत के हाथों कैच आउट करा कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। इससे पहले उन्होंने एलेस्टेयर कुक को आउट किया था। जसप्रीत बुमराह ने कीटोन जेनिंग्स को रिषभ पंत के हाथों ही कैच आउट कराया। पंत ने अभी तक इंग्लैंड के तीनों विकेट विकेट के पीछे कैच आउट किए हैं।
06:31 PM: भोजनावकाश के बाद इंग्लैंड का स्कोर 54-2। ईशांत शर्मा ने एलेस्टेयर कुक और जसप्रीत बुमराह ने कीटोन जेनिंग्स को आउट कर भारत को लगातार दो सफलताएं दिलाईं। कुक ने 29 और जेनिंग्स ने 20 रन बनाए। अब कप्तान जो रूट और ओली पोप की जोड़ी क्रीज पर है।
05:39 PM: एलेस्टेयर कुक और कीटोन जेनिंग्स ने इंग्लैंड को पहली पारी में अच्छी शुरुआत दी है। दूसरे दिल लंच ब्रेक तक इंग्लैंड ने बिना किसी विकेट के नुकसान पर 46 रन बना लिए हैं।
05:18 PM: जसप्रीत बुमराह ने अभी तक की अपनी गेंदबाजी में एलेस्टेयर कुक और कीटोन जेनिंग्स को परेशान किया है। मोहम्मद शमी दूसरे छोर से कोई खास प्रभाव नहीं डाल पा रहे हैं। कुक 15 और जेनिंग्स 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
04:54 PM: इंग्लैंड की पहली पारी शुरू हो गई है। एलेस्टेयर कुक और कीटोन जेनिंग्स की सलामी जोड़ी क्रीज पर है। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी की शुरूआत की।
04:50 PM: ट्रेंट ब्रिज टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने 7.5 ओवर्स के अंदर ही भारत की पहली पारी 329 रन पर समेट दी। ब्रॉड ने रिषभ पंत (24) और आर अश्विन (14) का आउट किया। वहीं जेम्स एंडरसन ने मोहम्मद शमी (3) और जसप्रीत बुमराह (0) को आउट कर भारतीय पारी का अंत किया।
04:37 PM: स्टुअर्ट ब्रॉड ने ओवरकास्ट कंडिशंस का फायदा उठाते हुए दूसरे दिन की शुरुआत में ही भारत को दो बड़े झटके दे दिए। उन्होंने पहले रिषभ पंत को बोल्ड किया फिर आर अश्विन का मिडिल स्टंप उखाड़ा। भारत ने 329/8 रन बनाए हैं। अब जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी जीतना रन जुटाते हैं भारत के लिए अच्छा होगा।
16:28 PM: स्टुअर्ट ब्रॉड ने रिषभ पंत को 24 रन के निजी योग पर पवेलियन भेज भारत को 7वां झटका दिया। मैच के दूसरे दिन भारत ने पंत के रूप में अपना पहला मैच गंवाया। आर अश्विन और ईशांत शर्मा क्रीज पर मौजूद हैं।
04:10 PM: ट्रेंट ब्रिज में मैच के दूसरे दिन बारिश हुई। जिसके कारण आउटफील्ड गीला था और मैच 30 मिनट देरी से शुरू हुआ। दूसरे दिन इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने गेंदबाजी की शुरूआत की। पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज रिषभ पंत का साथ देने के लिए आर अश्विन क्रीज पर दूसरे दिन उतरे।
INDvsENG: भारतीय बल्लेबाजों ने हमें कोई मौका नहीं दिया- क्रिस वोक्स
04:08 PM: टेस्ट में डेब्यू कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दिनेश कार्तिक की जगह खिलाए गए पंत के लिए अपने पहले ही मैच में बड़ा स्कोर बनाने का अच्छा मौका है। इससे पहले विराट कोहली 97 रन बनाकर आउट हुए और अपने 23वें शतक से चूक गए। वहीं अजिंक्य रहाणे भी शतक मारने के करीब पहुंचकर 81 रन पर आउट हो गए। आज दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों को शुरू का पहला घंटा संभल कर खेलना होगा।
ENGvsIND: सिर्फ एक विकेट लेकर एंडरसन ने छू लिया 100 का आंकड़ा!
04:07 PM: इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स तीन विकेट लेकर सबसे घातक साबित हुए हैं। वहीं एंडरसन, ब्रॉड और राशिद के नाम एक-एक विकेट है। ऐसी उम्मीद है कि दूसरे दिन स्पिन को थोड़ी मदद मिल सकती है। लेकिन हमेशा की तरह तेज गेंदबाजों पर ही ज्यादा दारोमदार रहने वाला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।