India vs England 3rd Test: टीम बस में जगह पाने के लिए ध्रुव जुरेल को करना पड़ा ये जुगाड़- Video में खुद किया खुलासा
इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में 15 फरवरी से खेला जाना है। इस मैच से एक दिन पहले ध्रुव जुरेल का एक वीडियो बीसीसीआई टीवी ने शेयर किया है, जो वायरल हो गया।
India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है। राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में यह मैच खेला जाना है। इस मैच में टीम इंडिया की ओर से विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। ध्रुव को प्लेइंग XI में केएस भरत की जगह शामिल किया जा सकता है। केएस भरत को पिछले कुछ समय से भारतीय टीम में लगातार मौके मिले हैं, लेकिन वह बैटिंग में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। यही वजह है कि केएस भरत को ड्रॉप किया जाना लगभग तय नजर आ रहा है। ध्रुव जुरेल का एक वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें यशस्वी जायसवाल ने उनसे एक खास सवाल करते नजर आ रहे हैं। नए खिलाड़ियों को टीम बस में जगह को लेकर किन दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, इसको लेकर ध्रुव जुरेल ने एक नई ट्रिक निकाली और इसका खुलासा भी कर दिया।
यशस्वी ने जब जुरेल से टीम बस में जगह को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने कहा, 'जब मैं टीम इंडिया में चुना गया, तो मैं बहुत नर्वस था, मुझे लग रहा था कि मैं बस में जाकर किसी सीट पर जाकर बैठूंगा तो कोई आकर मुझे कह देगा कि ये मेरी सीट है। इसलिए अगर बस को 9 बजे निकलना है, तो मैं बस के निकलने से एक मिनट पहले बस में चढ़ता हूं और जो सीट खाली होगी है, उस पर बैठ जाता हूं।'
ध्रुव जुरेल ने साथ ही कहा कि अगर उन्हें राजकोट टेस्ट में डेब्यू का मौका मिलता है, तो वह अपनी डेब्यू टेस्ट कैप अपने पिता को डेडिकेट करेंगे। जुरेल ने कहा कि उनके पिता उनके लिए हीरो हैं। ध्रुव जुरेल की बात करें तो इस खिलाड़ी ने कुल 15 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 46.47 की औसत से कुल 790 रन बनाए हैं। जुरेल एक शतक और पांच अर्धशतक लगा चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।