Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs England 2nd Test Rajat Patidar and Sarfaraz Khan in the playing XI of Team India Aakash Chopra special trick

India vs England 2nd Test: आकाश चोपड़ा का कमाल, टीम इंडिया के प्लेइंग XI में रजत पटिदार और सरफराज खान दोनों को ऐसे किया फिट

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग XI में रजत पटिदार या सरफराज खान में से किसे जगह मिलेगी, इस पर सस्पेंस बना हुआ है। आकाश चोपड़ा ने एक ट्रिक लगाकर दोनों को फिट किया।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 1 Feb 2024 02:52 PM
share Share

India vs England 2nd Test Match: विशाखापट्टनम के डॉ. वाय एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम पर 2 फरवरी से इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। इंग्लैंड ने प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है, जबकि भारत के प्लेइंग XI को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। भारतीय टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा को प्लेइंग XI चुनने के लिए काफी माथापच्ची करनी पड़ सकती है। रविंद्र जडेजा, केएल राहुल और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में प्लेइंग XI में किसे चुना जाए और किसे ड्रॉप किया जाए इस पर लगातार चर्चा हो रही है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत का संभावित प्लेइंग XI चुना है और एक खास ट्रिक से उन्होंने सरफराज खान और रजत पटिदार दोनों का संभावित टेस्ट डेब्यू भी करा दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए जब भारतीय टीम का ऐलान हुआ था, तब विराट कोहली इसका हिस्सा थे। बाद में विराट ने निजी कारणों का हवाला देते हुए पहले दो टेस्ट मैचों से अपना नाम वापस ले लिया था।

जिसके बाद रजत पटिदार को टेस्ट स्क्वॉड में जगह मिली, लेकिन उन्हें पहले टेस्ट मैच में डेब्यू का मौका नहीं मिला। पहले टेस्ट मैच के दौरान केएल राहुल और रविंद्र जडेजा चोटिल हो गए, जिसके बाद सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार को भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में शामिल किया गया। अब सबसे बड़ा सवाल यह बन गया है कि सरफराज या रजत में से किसे टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिलेगा? कौन प्लेइंग XI में केएल राहुल की जगह लेगा? आकाश चोपड़ा ने एक ट्रिक लगाई और सरफराज और रजत दोनों को प्लेइंग XI में फिट कर दिया, हालांकि यह टीम इंडिया के लिए बड़ा रिस्क हो सकता है।

इस हिसाब से टीम इंडिया के प्लेइंग XI में गेंदबाजी के महज चार विकल्प रह जाएंगे, क्योंकि टॉप-7 में कोई भी बैटर ऐसा नहीं है, जो गेंदबाजी में भी माहिर हो। आकाश ने केएल राहुल की जगह पटिदार को चुना है, रविंद्र जडेजा की जगह सरफराज को चुना है, जबकि मोहम्मद सिराज की जगह कुलदीप यादव को प्लेइंग XI में शामिल किया।

ये भी पढ़ें:पूरी रोहित शर्मा एंड कंपनी के रन पड़े जो रूट के आगे कम, चौका देंगे ये आंकड़े
ये भी पढ़ें:रजत पाटीदार के जीवन का सबसे खुशनुमा पल कौन सा था, दूसरे Ind vs Eng टेस्ट से पहले बताया 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें