Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़india vs bangladesh live score cricket world cup 2023 match on 19th oct 2023 at maharashtra cricket association stadium ind vs ban 17th match latest updates in hindi

IND vs BAN Highlights: कोहली के शतकीय तूफान में उड़ा बांग्लादेश, भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में लगाया जीत का चौका

India vs Bangladesh Highlights World cup 2023: भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ धमाकेदार जीत हासिल की। विराट कोहली के शतक के दम पर भारत ने 257 रन का लक्ष्य आसानी से चेज कर लिया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 19 Oct 2023 09:39 PM
share Share

India vs Bangladesh Highlights World cup 2023: भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में जीत का चौका लगा दिया है। भारत ने गुरुवार को पुणे के मैदान पर बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंद डाला। बांग्लादेश ने 257 रन का लक्ष्य रखा, जिसे भारत ने 41.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर आसान से चेज कर लिया। विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली। वह 97 गेंदों में 103 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए। केएल राहुल ने 34 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के जरिए नाबाद 34 रन बनाए। बता दें कि कोहली ने वर्ल्ड कप में चेज करते हुए पहली बार शतक जमाया है। यह उनके वनडे करियर की 48वीं सेंचुरी है।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने शानदार आगाज किया। कप्तान रोहित शर्मा (40 गेंदो में 48, सात चौके, दो छक्के) और शुभमन गिल (55 गेंदों में 53, पांच चौके, दो सिक्स) ने पहले विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की। रोहित को 13वें ओवर में महमूद हसन ने आउट किया जबकि गिल ने 20वें ओवर में मेहदी हसन मिराज का शिकार बने। श्रेयस अय्यर ने 25 गेंदों में 19 रन का योगदान दिया। उन्होंने 2 चौके मारे। मिराज ने 30वें ओवर में अय्यर को अपने जाल में फंसाया। भारत ने 178 के स्कोर पर 3 विकेट खोए, जिसके बाद कोहली और राहुल ने मोर्चा संभाला। कोहली और राहुल ने चौथे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी कर भारत की जीत की नैया पार लगाई।

इससे पहले, बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। बांग्लादेश ने लिटन दास और तंजीद हसन के अर्धशतक की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 256 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने सर्वाधिक 66 रन बनाए। भारत के लिए मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की। तंजीद हसन और लिटन दास के बीच पहले विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी हुई। बांग्लादेश की पारी के नौवें ओवर में हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए। तंजीद हसन 43 गेंद में 51 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हुए। कुलदीप ने भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद रविंद्र जडेजा ने कप्तान नजमुल हुसैन शंटो को 8 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। सिराज ने अपने दूसरे स्पेल में शानदार गेंदबाजी की और मेहदी हसन मिराज को पवेलियन का रास्ता दिखाया। केएल राहुल ने विकेट के पीछे शानदार कैच लपका। जडेजा ने लिटन दास को कैच आउट करवाया, लिटन ने 82 गेंद में 66 रन बनाए। शार्दुल ठाकुर ने तौहीद हृदय को आउट करके मैच में पहला विकेट लिया। बुमराह ने  को मुश्फिकुर रहीम को आउट किया। उन्होंने 38 रन बनाए। हमूदुल्लाह ने ताबड़तोड़ 46 रन बनाए लेकिन आखिरी ओवर में बुमराह की यॉर्कर पर वह बोल्ड हो गए।

India vs Bangladesh world Cup 2023 Match Updates

IND 261/3 (41.3)

BAN 256/8 (50)

9:25 PM: भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से धूल चटाई है। कोहली ने विजयी छक्का लगाया। कोहली ने साथ ही शतक कंप्लीट कर लिया। वह 97 गेंदों में 107 रन बनाकर नाबाद रहे। राहुल ने नाबाद 34 रन बनाए।

9:15 PM: IND vs BAN Live score - भारत को जीत के लिए सिर्फ 8 रन चाहिए। कोहली 92 और राहुल 34 के निजी स्कोर पर हैं।

8:58 PM: IND vs BAN Live score - विराट कोहली 67 और केएल राहुल 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत को जीत के लिए 50 से कम रन चाहिए।

8:44 PM: India vs Bangladesh live score- भारत ने 32 ओवर में तीन विकेट खोकर 192 रन बना लिए हैं। टीम को जीत के लिए 65 रन चाहिए।

8:33 PM: IND vs BAN Live score - श्रेयस अय्यर 25 गेंद में 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। मिराज के ओवर की पहली ही गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वह कैच आउट हुए।

8:24 PM: India vs Bangladesh live score- विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 48 गेंद में अर्धशतक पूरा कर लिया है। भारत को जीत के लिए 100 से कम रन चाहिए।

8:12 PM: IND vs BAN Live score - भारत ने 25 ओवर में 2 विकेट खोकर 161 रन बना लिए हैं। कोहली 41 और श्रेयस 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।

7:54 PM: India vs Bangladesh live score- सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गए हैं। गिल ने 55 गेंद में 53 रन बनाए। 

7:50 PM: IND vs BAN Live score - शुभमन गिल ने 52 गेंद में अर्धशतक पूरा कर लिया है। विश्व कप में ये उनका पहला अर्धशतक है।

7:42 PM: India vs Bangladesh live score- विराट कोहली और शुभमन गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए 30 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है। गिल 47 रन बनाकर खेल रहे हैं।

7:32 PM: IND vs BAN Live - भारत ने 15 ओवर में एक विकेट खोकर 111 रन बना लिए हैं। रोहित के आउट होने के बाद कोहली ने कुछ बड़े शॉट लगाए हैं और 11 गेंद में 20 रन बना चुके हैं।

7:20 PM: India vs Bangladesh live score-हसन महमूद ने 13वें ओवर में रोहित शर्मा को लगातार शार्ट गेंदें फेंकी और जिस पर रोहित ने एक पर छक्का लगाया और दूसरी गेंद पर कैच आउट हो गए। रोहित शर्मा ने 40 गेंद में 48 रन बनाए। 

7:12 PM: IND vs BAN Live - शुभमन गिल ने मुस्तफिजुर रहमान के ओवर में तीन चौके लगाए हैं। इस ओवर में 12 रन बने। गिल 39 रन पर पहुंच गए हैं।

7:04 PM: India vs Bangladesh live score- भारतीय टीम ने 9 ओवर में बिना विकेट गंवाए 50 रन पूरे कर लिए हैं। रोहित 37 और गिल 13 रन बनाकर खेल रहे हैं।

6:48 PM: India vs Bangladesh live score- रोहित शर्मा एक बार फिर खूबसूरत शॉट लगा रहे हैं। पिछले दो मैचों में वह शानदार फॉर्म में दिखे हैं। दूसरे छोर पर गिल अभी संभल कर खेल रहे हैं।

6:40 PM: IND vs BAN Live - भारत को दमदार शुरुआत मिली है। शुभमन गिल और रोहित शर्मा अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। 

6:28 PM: India vs Bangladesh live score- भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर पहुंच गए हैं। भारत को जीत के लिए 257 रन चाहिए।

6:04 PM: IND vs BAN Live - बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ एकदिवसीय विश्व कप के मैच में आठ विकेट पर 256 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से लिटन दास ने 66, उनके सलामी जोड़ीदार तंजीद हसन ने 51 और महमुदुल्लाह ने 46 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट लिए। 

5:50 PM: India vs Bangladesh live score-  महमूदुल्लाह ने आखिरी ओवरों में कुछ बड़े शॉट लगाकर स्कोरबोर्ड को तेजी से बढ़ाया है। वह अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं।

5:42 PM: IND vs BAN Live - मोहम्मद सिराज ने लगातार शार्ट बॉल डालकर बांग्लादेश के बल्लेबाज नसुम अहमद को परेशान किया और इसका फायदा भी उन्हें मिला। अहमद कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 18 गेंद में 14 रन बनाए।

5:34 PM: India vs Bangladesh live score- तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को पारी के 47वें ओवर में फॉलो थ्रू में बाएं हाथ में गेंद लगी है, हालांकि ट्रीटमेंट के बाद वह गेंदबाजी कर रहे हैं।

5:16 PM: IND vs BAN Live - मुश्फिकुर रहीम 46 गेंद में 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। बुमराह ने उन्हें जडेजा के हाथों कैच आउट करवाया। जडेजा ने हवा में उड़ते हुए शानदार कैच पकड़ा।

5:08 PM: India vs Bangladesh live score- भारत के गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की है। बांग्लादेश ने शुरुआती 15 ओवर में 93 रन बनाए थे और एक विकेट गंवाया था। लेकिन उसके बाद 25 ओवर में बांग्लादेश की टीम 96 रन ही बना सकी और 4 विकेट गंवा दिए।

4:58 PM: IND vs BAN - तौहीद हृदय 35 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए। शार्दुल ठाकुर को पहली सफलता मिली है।

4:50 PM: India vs Bangladesh live score- बांग्लादेश ने 37 ओवर में 4 विकेट खोकर 177 रन बना लिए हैं। रहीम 28 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

4:37 PM: IND vs BAN - हृदय और रहीम इस समय क्रीज पर मौजूद हैं। बांग्लादेश ने चार विकेट गंवा दिए हैं। भारत को हार्दिक की कमी खल रही है। क्योंकि वह बीच के ओवरों में विकेट दिलाने में माहिर हैं।

4:24 PM: India vs Bangladesh live score- भारत ने एक बार फिर मैच पर पकड़ बना ली है। पिछले 5 ओवर में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 16 रन ही बना सकी  है और एक विकेट गंवाया है।

4:12 PM: IND vs BAN - बांग्लादेश को लिटन दास के रूप में बड़ा झटका लगा है। सलामी बल्लेबाज लिटन 82 गेंद में 66 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा को मैच में दूसरी सफलता मिली है।

3:55 PM: India vs Bangladesh live score- विकेटकीपर केएल राहुल ने हैरतअंगेज कैच पकड़ा है। मोहम्मद सिराज अपने दूसरे स्पेल में शानदार नजर आ रहे हैं। उन्होंने मेहदी हसन मिराज को पवेलियन का रास्ता दिखाया। हसन 13 गेंद में तीन रन ही बना सके।

3:40 PM: IND vs BAN - बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा है। कप्तान नजमुल हुसैन शंटो 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। रविंद्र जडेजा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया। 

3:32 PM: India vs Bangladesh live score- बांग्लादेश ने 18 ओवर में एक विकेट खोकर 104 रन बना लिए हैं। लिटन 44 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

3:22 PM: IND vs BAN - कुलदीप यादव ने भारत को पहली सफलता दिलाई है। तंजिद हसन 43 गेंद में 51 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और तीन छक्के लगाए। 

3:16 PM: India vs Bangladesh live score- सलामी बल्लेबाज तंजिद हसन ने 41 गेंद में अर्धशतक पूरा कर लिया है। वह अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान रोहित टीम से बात करते हुए नजर आ रहे हैं और अश्विन ने रोहित को कुछ समझाया है।

3:08 PM: IND vs BAN - भारत को शुरुआती ओवर में विकेट नहीं मिला है। लिटन दास और तंजिद हसन के बीच 80 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है। 

3:02 PM: India vs Bangladesh live score- बांग्लादेश ने पारी की शुरुआत में 5 ओवर में सिर्फ 10 रन बनाए थे। इसके बाद अगले पांच ओवर में लिटन और हसन ने 53 रन बटोर लिए। शार्दुल के ओवर में 16 रन बने।

2:50 PM: IND vs BAN Live Hardik Pandya-  हार्दिक पांड्या के पैर में दर्द है और वह फिर से गेंदबाजी करना चाह रहे थे लेकिन ज्यादा दर्द होने के कारण कप्तान रोहित ने उन्हें बाहर जाने के लिए कहा। उनकी जगह विराट कोहली ओवर पूरा करेंगे। विराट कोहली ने तीन गेंद डाली और दो रन दिए। हार्दिक की शुरुआती तीन गेंद पर 8 रन बने थे।

2:48 PM: India vs Bangladesh live score- स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या फॉलो थ्रू में गेंद को पैर से रोकने के प्रयास में नीचे गिर गए। उसके बाद वह लगड़ाते हुए दिखे। मेडिकल टीम मैदान पर है और उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। बाएं पैर में उनको दिक्कत है।

2:40 PM: IND vs BAN Live-  लिटन दास और तंजिद हसन ने पिछले कुछ ओवर में तेजी से रन बटोरे हैं। पिछले दो ओवर में टीम ने 18 रन बनाए हैं। 

2:32 PM: India vs Bangladesh live score- तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई है। भारतीय गेंदबाजों ने ज्यादा खराब गेंदें नहीं दी है और इसी वजह से बांग्लादेश की सलामी जोड़ी रन बनाने के लिए संघर्ष कर रही है।

2:22 PM: IND vs BAN Live- बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों लिटन दास और तंजिद हसन ने धीमी शुरुआत की है। शुरुआती 5 ओवर में सिर्फ 10 रन बने हैं। लिटन ने 14वीं गेंद पर अपना खाता खोला है।

2:14 PM: India vs Bangladesh live score- मोहम्मद सिराज अपने पहले ओवर में अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। इस ओवर में चार रन बने लेकिन एक विकेट लेने का मौका भी बना था।

2:05 PM: India vs Bangladesh live score- जसप्रीत बुमराह की शानदार शुरुआत, पहले ओवर से खर्च किया मात्र एक रन। बुमराह ने इस ओवर में लिटन दास को कई बार छकाया। दूसरे छोर से गेंदबाजी का आगाज मोहम्मद सिराज करेंगे।

2:02 PM: India vs Bangladesh live score- तंजिद हसन और लिटन दास की सलामी जोड़ी बांग्लादेश की पारी का आगाज करने मैदान पर उतर चुकी है। जसप्रीत बुमराह भारतीय बॉलिंग अटैक का आगाज करेंगे।

1:58 PM: India vs Bangladesh live score- राष्ट्रगान के लिए भारत और बांग्लादेश की टीमें मैदान पर उतर चुकी हैं।

1:45 PM: India vs Bangladesh live score- रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान कहा कि वह पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे। भारत इस टूर्नामेंट में लगातार चौथी बार लक्ष्य का पीछा करेगा। अब देखने वाली बात होगी कि क्या टीम इंडिया जीत का चौका लगाकर पॉइंट्स टेबल में टॉप कर पाएगी या नहीं।

1:38 PM: India vs Bangladesh live score- बांग्लादेश की प्लेइंग 11 में दो बदलाव हुए हैं। शाकिब अल हसन की जगह नसुम अहमद तो तस्कीन अहमद की जगह हसन महमूद को जगह मिली है।

1:35 PM: India vs Bangladesh live score- बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग, भारतीय प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं-

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): लिटन दास, तंजिद हसन, नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम

1:30 PM: India vs Bangladesh live score- टॉस से पहले बांग्लादेश के लिए बुरी खबर, शाकिब अल हसन बाहर, नजमुल हसन शंटो कर रहे हैं कप्तानी।

1:16 PM: India vs Bangladesh live score- इंडिया वर्सेस बांग्लादेश मैच का टॉस अब से ठीक 14 मिनट बाद होगा।

12:45 PM: Ind vs Ban Match live score- टीम इंडिया जीत का चौका लगा सकती है। बांग्लादेश के खिलाफ भारत के हेड टू हेड ओडीआई के आंकड़ा शानदार हैं। 

12:25 PM: Ind vs Ban Match live score- इंडिया वर्सेस बांग्लादेश मैच में टॉस दोपहर को डेढ़ बजे होगा। भारतीय समय के अनुसार मैच 2 बजे शुरू होगा। 

12:02 PM: Ind vs Ban Match live score- पुणे में आज वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच खेला जाएगा। ये स्टेडियम इस बार नया-नया नजर आएगा, क्योंकि यहां कई बदलाव किए गए हैं। 

11:35 AM: India vs Bangladesh live score- बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया एक बदलाव कर सकती है। आर अश्विन शार्दुल ठाकुर की जगह खेल सकते हैं। हालांकि, शार्दुल को एक और मौका मिलने के भी चांस हैं।  

11:15 AM: India vs Bangladesh live score- भारतीय टीम अगर बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराने में सफल होती है तो फिर से वर्ल्ड कप 2023 की अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच जाएगी। 

10:55 AM: India vs Bangladesh live score- पुणे में इंडिया वर्सेस बांग्लादेश मैच समय पर शुरू होगा, क्योंकि मौसम साफ है और फैंस स्टेडियम के बाहर पहुंच रहे हैं। 

10:30 AM: India vs Bangladesh live score- वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत और बांग्लादेश के बीच 4 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें टीम इंडिया ने 3 मैच जीते हैं, जबकि 2007 के वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने भारत को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। 

9:40 AM: India vs Bangladesh live score- इंडिया वर्सेस बांग्लादेश संभावित प्लेइंग 11-

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश- लिटन दास, तंजीद हसन, मेहदी हसन मिराज, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन* (कप्तान), मुशिफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और शोरफुल इस्लाम

8:50 AM: India vs Bangladesh live score- इंडिया वर्सेस बांग्लादेश हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 40 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें 31 मुकाबले जीतकर भारत ने अपना दबदबा बनाया हुआ है।

8:15 AM: India vs Bangladesh live score-बांग्लादेश ने भारत में अभी तक टीम इंडिया के खिलाफ 3 मैच खेले हैं और उन्हें हर बार हार का सामना करना पड़ा है।

7:41 AM: India vs Bangladesh live score- बांग्लादेश ने भारत में आखिरी वनडे मुकाबला 25 साल पहले 1998 में खेला था।

7:10 AM: India vs Bangladesh live score- वर्ल्ड कप में तो भारत का रिकॉर्ड बांग्लादेश के खिलाफ शानदार रहा है, मगर पिछले चार वनडे में बांग्लादेश ने भारत को 3 बार धूल चटाई है।

6:40 AM: India vs Bangladesh live score- वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत का बांग्लादेश पर दबदबा रहा है। 2007 में इन दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला गया था जब बांग्लादेश ने भारत को हराकर बड़ा उलटफेर किया था, इसके बाद दोनों टीमें वर्ल्ड कप में तीन बार भिड़ी और हर बार भारत ने जीत दर्ज की। वर्ल्ड कप में इंडिया वर्सेस बांग्लादेश हेड टू हेड में भारत 3-1 से आगे हैं।

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन के खेलने पर संशय है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में वह चोटिल हो गए थे और पूरी तरह फिट नहीं है। बांग्लादेश ने विश्व कप में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी लेकिन बेहतर टीमों के खिलाफ दो हार ने बांग्लादेश को कुछ हद तक हताश किया है। लगातार तीसरे हार के बाद टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह काफी कठिन हो जाएगी। लिटन दास और मेहदी हसन मिराज ने एक-एक अर्धशतक लगाए हैं लेकिन युवा बल्लेबाज नजमुल हसन शंटो और तौहीद हृदय उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। अनुभवी तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान लय हासिल करने के लिए जूझ रहे है।

टीमें:
भारत:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन ईशान किशन ,सूर्यकुमार यादव।

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हसन शंटो, तौहीद हृदय, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नासुम अहमद, महेदी हसन, तास्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शरीफुल इस्लाम और तंजीम हसन साकिब।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें