India vs Bangladesh Highlights: शुभमन गिल के शतक पर फिरा पानी, भारत को रोमांचक मैच में बांग्लादेश ने दी मात
India vs Bangladesh Highlights Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप 2023 के सुपर-फोर मैच में बांग्लादेश ने 6 रन से मात दी। भारत को 266 रन का टारगेट मिला था। शुभमन गिल ने शतक ठोका।
India vs Bangladesh Highlights Asia Cup 2023: भारत को एशिया कप 2023 में पहली हार का सामना करना पड़ा है। भारत को शुक्रवार को बांग्लादेश के हाथों 6 रन से हार मिली। यह टूर्नामेंट का आखिरी सुपर-फोर मैच था। भारतीय टीम रविवार (17 सितंबर) को श्रीलंका के खिलाफ फाइनल खेलेगी जबकि बांग्लादेश पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। बांग्लदेश ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 266 रन का लक्ष्य रखा और भारत को 49.5 ओवर में 259 पर समेट दिया। भारत के लिए ओपनर शुभमन गिल ने जुझारू शतकीय पारी खेली। उन्होंने 133 गेंदों में 8 चौकों और 5 छक्कों के दम पर 122 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने तीन जबकि डेब्यूटेंट तंजीम हसन साकिब और महेदी हसन ने दो-दो विकेट हासिल किए। शाकिब अल हसन और मिराज ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अच्छा आगाज नहीं किया। कप्तान रोहित शर्मा पहले ओवर में ही अपना विकेट गंवा बैठे। डेब्यूटेंट तिलक वर्मा (9 गेंदों में 5), विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल (39 गेंदों में 19) और ईशान किशन (15 गेंदों में 5) बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। हालांकि, गिल ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़ने के बाद सूर्यकुमार यादव (34 गेंदों में 26) के संग पांचवें विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की। गिल ने जडेजा (12 गेंदों में 7) के साथ 31 और अक्षर पटेल (34 गेंदों में 42) के संग 39 रन की पार्टनरशिप की। गिल 44वें ओवर में आउट हुए। इसके बाद, अक्षर और शार्दुल ठाकुर (13 गेंदों में 11) ने आठवें विकेट के लिए 40 रन जोड़े। भारत को अंतिम दो ओवर में जीत के लिए 17 रन चाहिए थे लेकिन अक्षर और शार्दुल के 49वें ओवर में आउट होने से मैच हाथ से फिसल गया। भारत को 50वें ओवर में 12 रन की दरकार थी लेकिन मोहम्मद शमी सिर्फ एक चौका लगा सके। उनके रन आउट होते ही भारतीय पारी सिमट गई।
इससे पहले, बांग्लादेश ने टॉस गंवाने के बाद निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन जुटाए। बांग्लादेश के लिए कप्तान शाकिब अल हसन (80) ने सर्वाधिक रन बनाए। बांग्लादेश टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। ओपनर तंजीद हसन (13) तीसरे और लिटन दास (0) चौथे ओवर में आउट हो गए। अनामुल हक (4) और मेहदी हसन मिराज (13) का बल्ला नहीं चला। बांग्लादेश ने 14 ओवर तक 59 रन जोड़े और 4 विकेट गंवा दिए। शाकिब और तौहीद ने पांचवें विकेट के लिए 101 रन की पार्टनरशिप कर टीम को 160 के पार पहुंचाया। शाकिब 34वें में पवेलियन लौटे। उन्होंने 85 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की बदौलद 80 रन की पारी खेली। तौहीद ने 81 गेंदों में 5 चौकों और 2 सिक्स के जरिए 54 रन बनाए। वह 42वें ओवर में आउट हुए। नौवें नंबर पर उतरे नसुम अहमद ने 45 गेंदों में 44 रन जुटाए। महेदी हसन 29 और तंजीम हसन साकिब 14 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने तीन और मोहम्मद शमी ने दो विकेट चटकाए। रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक-एक शिकार किया।
IND 259/10 (49.5 ओवर)
BAN 265/8 (50 ओवर)
11:05 PM: भारत को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा है। भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रन चाहिए थी लेकिन टीम 4 रन ही जुटा सकी। मोहम्मद शमी भारत की ओर से आउट होने वाले आखिरी प्लेयर रहे। उन्होंने तंजीम द्वारा डाले गए 50वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगाया और अगली गेंद पर डबल चुराने के प्रयास में आउट हो गए। प्रसिद्ध कृष्णा बिना खाता खोले नाबाद लौटे।
10:55 PM: India vs Bangladesh Live Score: मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। मुस्तफिजुर ने 49वें ओवर में दो अहम विकेट चटकाए। उन्होंने शार्दुल ठाकुर को पहली गेंद पर महेदी के हाथों कैच कराया। शार्दुल ने 13 गेंदों में 11 रन बनाए। इसी ओवर की चौथी गेंद पर अक्षर पटेल आउट हुए। उन्होंने बड़ा शॉट लगाने के चक्कर तंजीज को कैच दे दिया। अक्षर ने 34 गेंदों में 42 रन बनाए। भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रन चाहिए। मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा क्रीज पर हैं।
10:50 PM: India vs Bangladesh Live Score: मुस्तफिजुर ने 47वें और में 7 और महेदी ने 48वें ओवर में 14 रन दिए। भारत को अब 12 गेंदों में 17 रन की जरूरत है। अक्षर 38 और शार्दुल 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
10:40 PM: India vs Bangladesh Live Score: भारत को अंतिम 24 गेंदों में जीत के लिए 38 रन चाहिए। महेदी हसन ने 46वें ओवर में 6 रन खर्च किए। अक्षर 23 और शार्दुल 5 रन बना चुके हैं।
10:24 PM: India vs Bangladesh Live Score: भारत को सातवां झटका शुभमन गिल के रूप में लगा है। टिककर खेल रहे गिल को तंजीम हसन शाकिब ने 44वें ओवर में अपना शिकार बनाया। गिल ने ओवर की तीसरी गेंद पर सिक्स मारने के बाद चौथी गेंद पर भी हवाई फायर करने की कोशिश लेकिन लॉन्ग ऑफ पर तौहीद के कैच दे दिया। उन्होंने 133 गेंदों में 121 रन की पारी खेली। उन्होंने 8 चौके और 5 सिक्सा मारे। उन्होंने अक्षर के संग 39 रन की साझेदारी की। अक्षर फिलहाल 11 और शार्दुल ठाकुर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।
10:15 PM: India vs Bangladesh Live Score: भारत को 42 गेंदों में जीत के लिए 68 रन की दरकार है। गिल 115 और अक्षर 10 के निजी स्कोर पर हैं।
10:07 PM: India vs Bangladesh Live Score: भारत को 60 गेंदों में जीत के लिए 78 रन की जरूरत है। गिल 110 और अक्षर 5 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
9:55 PM: India vs Bangladesh Live Score: शुभमन गिल ने शतक जड़ दिया है। उन्होंने 117 गेंदों में पांचवां वनडे शतक कंप्लीट किया। गिल ने चेज करते हुए पहली बार सेंचुरी बनाई है।
9:55 PM: India vs Bangladesh Live Score: रविंद्र जडेजा सस्ते में आउट हो गए हैं। उन्हें मुस्तफिजुर ने 38वें ओवर में बोल्ड किया। जडेजा ने 12 गेंदों में 7 रन जोड़े। गिल 98 और अक्षर पटेल 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
9:35 PM: India vs Bangladesh Live Score: भारत को पांचवां झटका सूर्यकुमार यादव के रूप में लगा है। उन्होंने 34 गेंदों में 26 रन की पारी खेली। सूर्या ने 3 चौके मारे। उन्हें कप्तान शाकिब ने 33वें ओवर की चौथी गेंद पर बोल्ड किया। सूर्या ने गिल (75*) के साथ पांचवें विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की।
9:25 PM: India vs Bangladesh Live Score: गिल और सूर्यकुमार के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 35 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप कर ली है। गिल 71 और सूर्यकुमार 23 रन बनाकर टिके हैं।
8:55 PM: India vs Bangladesh Live Score: ईशान किशन का बल्ला नहीं चला। वह 15 गेंदों में 5 रन ही बना पाए। उन्हें मेहदी हसन मिराज ने 24वें ओवर की तीसरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू किया। गिल 57 और सूर्यकुमार यादव 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।
8:42 PM: India vs Bangladesh Live Score: शुभमन गिल ने नौवां वनडे अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने छक्का लगाकर अपना पचासा पूरा किया। ईशान किशन 3 रन बना चुके हैं।
8:33 PM: India vs Bangladesh Live Score: भारत का तीसरा विकेट केएल राहुल के रूप में गिरा है। वह बड़ी पारी नहीं खेल सके। राहुल के महेदी हसन ने 18वें ओवर की पहली गेंद पर पवेलियन भेजा। उन्होंने 39 गेंदों में 2 चौकों के जरिए 19 रन बनाए। राहुल ने गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए 57 रन की पार्टनरशिप की।
8:27 PM: India vs Bangladesh Live Score: गिल अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं। उन्होंने 49 गेंदों में 42 रन बना लिए हैं। वहीं, केएल राहुल काफी धीमी गति से बैटिंग कर रहे हैं। उन्होंने 36 गेंदों में 18 रन जोड़े हैं। दोनों के बीच 50 रन से अधिक की साझेदारी हो चुकी है।
8:10 PM: India vs Bangladesh Live Score: गिल और राहुल ने बखूबी मोर्चा संभाल रखा है। भारत 12वें ओवर में 50 रन के पार पहुंच गया है गिल 28 और राहुल 14 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
7:50 PM: India vs Bangladesh Live Score: गिल और राहुल धीमी गति से रन जुटा रहे हैं। गिल ने 22 गेंदों में 16 और राहुल ने 15 गेंदों में 10 रन जोड़े हैं।
7:30 PM: India vs Bangladesh Live Score: तंजीम ने भारत को दूसरा झटका दिया है। उन्होंने तिलक वर्मा को तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर बोल्ड किया। तिलक ऑफ स्टंप की लाइन की गुड लेंथ गेंद पर चूक गए। उन्होंने अपने पहले वनडे में 9 गेंदों में 5 रन बनाए। उन्होंने एक चौका मारा। गिल 10 और केएल राहुल 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
7:15 PM: India vs Bangladesh Live Score: भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए खराब आगाज किया है। कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। उन्हें तंजीम हसन साकिब ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर आउट किया। रोहित ने कवर प्वाइंट पर अनामुल को कैच थमाया। तंजीम ने ओवर में तीन वाइड गेंद फंकी। तंजीम का यह इंटरनेशनल डेब्यू मैच है। शुभमन गिल का साथ देने के लिए डेब्यूटेंट तिलक वर्मा आए हैं।
6:40 PM: India vs Bangladesh Live Score: बांग्लादेश ने भारत के सामने 266 रन का टारगेट रखा है। महेदी हसन 29 और तंजीम हसन साकिब 14 रन बनाकर नाबाद रहे।
6:25 PM: India vs Bangladesh Live Score: बांग्लादेश का आठवां विकेट नसुम अहमद के तौर पर गिरा है। उन्होंने 45 गेंदों में 44 रन बटरो। नसुम ने 6 चौके लगाए और एक छक्का उड़ाया। उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने 48वें ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ड किया। नसुम ने महेदी हसन (21*) के संग 45 रन जोड़े।
6:05 PM: India vs Bangladesh Live Score: बांग्लादेश का सातवां विकेट गिर गया है। शमी ने 42वें ओवर की दूसरी गेंद पर तौहीद को तिलक के हाथों लपकवाया। तौहीद ने 81 गेंदों में 54 रन की पारी खेली। उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के ठोके। नसुम 18 और महेदी हसन 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
5:50 PM: India vs Bangladesh Live Score: तौहीद ने मुश्किल हालात में बांग्लादेश के लिए फिफ्टी ठोक दी है। उन्होंने 40वें ओवर में अक्षर के विरुद्ध चौका जड़कर पांचवां वनडे अर्धशतक बनाया। तौहीद 53 और नसुम अहमद 14 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
5:35 PM: India vs Bangladesh Live Score: शमीम हुसैन 5 गेंदों में 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे गए। उन्हें जडेजा ने 35वें ओवर की पहली गेंद पर एलबीडब्ल्यू किया। यह जडेजा का 200वां वनडे शिकार है।
5:30 PM: India vs Bangladesh Live Score: शार्दुल ने भारत को पांचवीं सफलता दिलाई है। उन्होंने 34वें ओवर की पहली गेंद पर शाकिब अल हसन को बोल्ड किया। शाकिब शॉर्ट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर विकेट में घुस गई। उन्होंने 85 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 80 रन की पारी खेली। शाकिब ने तौहीद (40*) के साथ पांचवें विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी की। तौहीद उनका साथ देने के लिए शमीम हुसैन (1*) आए हैं।
5:18 PM: India vs Bangladesh Live Score: शाकिब और तौहीद ने मजबूती से मोर्चा ंसंभाल रखा है। शाकिब शतक की ओर हैं। उन्होंने 82 गेंदों में 78 रन जुटा लिए हैं। तौहीद 57 गेंदों में 39 रन जोड़कर क्रीज पर हैं।
4:55 PM: India vs Bangladesh Live Score: शाकिब अल हसन (60*) अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने 65 गेंदों में पचासा बनाया। यह उनके वनडे करियर की 55वीं फिफ्टी है। तौहीद 26 रन बना चुके हैं।
4:35 PM: India vs Bangladesh Live Score: शाकिब टिककर बल्लेबाज कर रहे हैं। उन्होंने 52 गेंदों में 35 रन जुटा लिए हैं। वहीं, तौहीद 21 गेंदो में 7 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।
4:15 PM: India vs Bangladesh Live Score: बांग्लादेश को चौथा झटका मेहदी हसन मिराज के तौर पर लगा है। उन्होंने 28 गेंदों में 1 चौके के जरिए 13 रन बनाए। उन्हें अक्षर पटेल ने 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। शाकिब 20 रन बनाकर टिके हैं।
3:53 PM: India vs Bangladesh Live Score: शुरुआती 10 ओवर में भारत का दबदबा है। बांग्लदाेश ने इस दौरान 44 रन जोड़कर तीन विकेट गंवाए। कप्तान शाकिब 14 और मिराज 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
3:38 PM: India vs Bangladesh : बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 ओवर में तीन विकेट खोकर 29 रन बना लिए हैं। शार्दुल ने दो और शमी ने एक विकेट लिया।
3:30 PM: India vs Bangladesh Live Score : पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने तीन विकेट गंवा दिए हैं। शार्दुल ठाकुर ने छठे ओवर में अनामुल को 4 के निजी स्कोर पर आउट किया। राहुल ने उनका कैच पकड़ा
3:20 PM: India vs Bangladesh Live : शार्दुल ठाकुर ने तन्जिद हसन को क्लीन बोल्ड कर दिया है। हसन 12 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके लगाए।
3:12 PM: IND vs BAN मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश को पहला झटका दिया है। लिटन दास बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं।
3:06 PM: IND vs BAN : बांग्लादेश की पारी की शुरुआत के लिए लिटन दास और तन्जिद हसन क्रीज पर उतर चुके हैं। पहले ओवर में पांच रन बने।
2:55 PM: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। तिलक वर्मा को वनडे की कैप मिली है जबकि बांग्लादेश के लिए तंजीम हसन वनडे डेब्यू कर रहे हैं। भारतीय टीम ने 5 बदलाव किए हैं। तिलक वर्मा डेब्यू कर रहे हैं। मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला है। सूर्यकुमार यादव भी खेल रहे हैं। विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को आराम दिया गया है।
2:50 PM: IND vs BAN : तिलक वर्मा एकदिवसीय टीम में पदार्पण करेंगे, जबकि एकादश में सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर की वापसी हुई है। विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को विश्राम दिया गया है। बांग्लादेश के लिए तंजिम शाकिब पदार्पण कर रहे है।
2:38 PM: IND vs BAN Playing XI दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान
2:32 PM: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने 5 बदलाव किए हैं।
2:20 PM: इंडिया वर्सेस बांग्लादेश मैच में तिलक वर्मा डेब्यू कर रहे हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें वनडे कैप दी।
12:30 PM: कोलंबो के मौसम की बात करें तो आज वहां बारिश होने के 88 प्रतिशत चांस है, वहीं मैच के दौरान 5-6 बजे बारिश होने की सबसे ज्यादा संभावनाएं हैं। इस कारण कुछ देर के लिए मैच रुक भी सकता है।
11:55 AM: India vs Bangladesh Live: कोलंबो में आज भी बारिश का प्रिडिक्शन है, लेकिन वेदर फॉरकास्ट के मुताबिक मौसम पहले से बेहतर होगा और ऐसे में पूरा मैच होने की संभावना नजर आ रही है।
11:18 AM: India vs Bangladesh Live: बांग्लादेश ने अभी तक इस टूर्नामेंट में महज अफगानिस्तान के खिलाफ ही जीत दर्ज की है। वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश की टीम एशिया कप का अंत जीत के साथ करना चाहेगी और इसके लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएगी।
11:00 AM India vs Bangladesh Live: इंडिया वर्सेस बांग्लादेश संभावित प्लेइंग 11
इंडिया प्लेइंग 11 वर्सेस बांग्लादेश- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/ईशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल/शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी/मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश प्लेइंग 11 वर्सेस इंडिया- मेहदी हसन मिराज, मोहम्मद नईम/तनजीद हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, अफिफ हुसैन, शमीम हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद
10:30 AM India vs Bangladesh Live: इंडिया वर्सेस बांग्लादेश एशिया कप में हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो, 14 में से 13 मैच जीतकर भारत ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। बांग्लादेश को इस टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ मात्र 1 ही जीत मिली है। आज के मुकाबले में भी टीम इंडिया फेवरेट है।
9:45 AM India vs Bangladesh Live: एशिया कप 2023 सुपर-4 का आज आखिरी मुकाबला है, टीम इंडिया फाइनल में पहुंच चुकी है तो यह उनके लिए एक औपचारिक मैच ही होगा। मगर रोहित शर्मा खिताबी जंग से पहले प्लेइंग XI में एक्सपेरिमेंट जरूर कर सकते हैं।
एशिया कप में कोलंबो में आयोजित मैचों में मौसम की मार पड़ रही है। इंडिया वर्सेस बांग्लादेश मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। एक्यूवेदर के अनुसार, कोलंबो में आज दिन में 88 प्रतिशत बारिश की संभावना है। शाम 5 से 6 बजे के दरम्यान बारिश के खलल डालने के ज्यादा चांस है। ऐसे में मैच कुछ समय के लिए रुक भी सकता है। हालांकि, ओवर्स में कटौती की संभावना नहीं है।
बता दें कि भारत का वनडे में बांग्लदेश के खिलाफ अब तक दबदबा रहा है। दोनों टीमों ने आपस में 39 वनडे खेले हैं, जिसमें भारत को 31 बार सफलता मिली है। बांग्लादेश ने सिर्फ 7 मैचों में विजयी परचम फहराया है। एक मैच का नतीजा नहीं निकला।
इंडिया स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर।
बांग्लादेश स्क्वॉड: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास (विकेटकीपर), मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, तनजीद हसन, तनजीम हसन साकिब, महेदी हसन, अनामुल हक, अफीफ हुसैन।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।