Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़india vs bangladesh India wins second in icc womens T20 World Cup very special player Shafali Verma gets high praise from virender sehwag vvs laxman Harsha Bhogle Nasser Hussain

भारत ने महिला टी20 वर्ल्ड कप में हासिल की दूसरी जीत, शेफाली वर्मा को मिली जमकर तारीफ 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार (24 फरवरी) को पर्थ के वाका मैदान पर खेले गए आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश को 18 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार...

Mridula Bhardwaj लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 24 Feb 2020 10:18 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार (24 फरवरी) को पर्थ के वाका मैदान पर खेले गए आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश को 18 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारत की इस जीत में शेफाली का शानदार योगदान रहा, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। भारतीय टीम की ओर से शेफाली वर्मा ने 17 गेंदों पर दो चौके और चार छक्कों की मदद से 39 रनों की पारी खेली। भारत की इस जीत और शेफाली की शानदार पारी के बाद क्रिकेट दिग्गजों के साथ-साथ फैन्स ने उनकी जमकर तारीफ की। 

भारतीय टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 142 रन का स्कोर बनाया और फिर बांग्लादेश को निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 124 रन पर रोक दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने 2018 के एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट में बांग्लादेश से मिली हार का बदला भी ले लिया। भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में चार बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी थी। भारतीय टीम अब दो मैचों से चार अंक लेकर ग्रुप-ए में अंकतालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है।

'हाउसफुल-4' एक्टर शरद केलकर ने शैफाली वर्मा की तुलना की सहवाग से, शेयर किया वीडियो

भारत की लगातार दूसरी जीत पर वीरेंद्र सहवाग, वीवीएल लक्ष्मण ने टीम को बधाई दी। इसके साथ दिग्गजों और फैन्स ने शेफाली वर्मा की भी खूब तारीफ की। हर्षा भोगले ने ट्वीट करते हुए लिखा- शेफाली को वीरेंद्र सहवाग की तरह बताया।

— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) February 24, 2020

— Nasser Hussain (@nassercricket) February 24, 2020

— VVS Laxman (@VVSLaxman281) February 24, 2020

— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 24, 2020

— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) February 24, 2020

— ICC (@ICC) February 24, 2020

— Vaibhav Bamane (@VaibhavBamane) February 24, 2020

— ∆nkit🏏🇮🇳 (@CricAnkit_7) February 24, 2020

— Shirish Pathak (@pshirish24) February 24, 2020

— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) February 24, 2020

बता दें कि भारत से मिले 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। टीम के लिए निगार सुल्ताना ने 26 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 35, मुशीर्दा खातून ने 26 गेंदों पर चार चौके के सहारे 30, फाहिमा खातून ने 17, जहांआरा आलम ने 10 और रुमाना अहमद ने 13 रन बनाए।

भारतीय टीम के लिए पूनम यादव ने एक बार फिर से शानदार गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उनके अलावा अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे ने दो-दो और राजेश्वरी गायकवाड ने एक सफलता हासिल की।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें