Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs Australia Tim Paine hopes to lose in Perth Test

जानिए, क्यों पर्थ टेस्ट में टॉस हारना चाहते हैं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान

एडिलेड में पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन पर्थ टेस्ट में नए आत्मविश्वास के साथ उतरना चाहते हैं. मैच से पहले टिम पेन ने पर्थ में होने वाले टॉस को लेकर एक बड़ा बयान दिया है....

नई दिल्ली, एजेंसी Fri, 14 Dec 2018 02:58 AM
share Share

एडिलेड में पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन पर्थ टेस्ट में नए आत्मविश्वास के साथ उतरना चाहते हैं. मैच से पहले टिम पेन ने पर्थ में होने वाले टॉस को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का कहना है कि इस पिच पर टॉस हारना फायदे का सौदा है. 

VIDEO: पर्थ की पिच देखकर खुश हैं विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया से की ये गुजारिश
 
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले कहा कि पिच की घसियाली प्रकृति और गर्म मौसम को देखते हुए टॉस गंवाना अच्छा होगा। 

पेन ने ऑप्ट्स स्टेडियम में होने वाले पहले टेस्ट के बारे में कहा, ''हां, मैं कहूंगा कि टॉस गंवाना अच्छा होगा। सच कहूं तो मैंने आज इसके बारे में सुबह क्यूरेटर से बात की। मुझे नहीं लगता कि पिच इतनी खराब होगी। यहां वनडे और टी-20 के लिए, दोनों विकेट सफेद गेंद के क्रिकेट के लिए सचमुच घास से भरे लग रहे थे लेकिन इस पर काफी अच्छा खेल हुआ।

उन्होंने कहा, ''इतनी गर्मी को देखते हुए यह शायद टूटेगा और आप मैच के दौरान दरारें देख सकते हो। जो है वो तो है ही और आप कल सुबह जो कुछ करोगे (टॉस जीतो या गंवाओ), आपको सचमुच अच्छी शुरुआत करनी होगी।     

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। पेन ने माना कि भारत तेज गेंदबाजों वाले आक्रमण के साथ उतर सकता है और साथ ही उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने अपना काम कर लिया है। खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण भारत ने अपनी टीम में कुछ बदलाव किए हैं। 

उन्होंने कहा, ''उनकी टीम में नए खिलाड़ी आ रहे हैं। हमने इसके बारे में बात की, लेकिन हमने पिछले कुछ हफ्तों में उनकी पूरी टीम पर ध्यान लगाया है ताकि हम उनकी मजबूती और कमजोरियों को जान सकें। लेकिन अंत में यह मैदान पर एकजुट प्रदर्शन करने की बात होती है। वे प्लेइंग इलेवन में जिन खिलाड़ियों को शामिल करें, वे तैयारी के साथ चुनौती पेश करेंगे और वे सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाना चाहेंगे। इसलिए हमें पहली ही गेंद से मैच में कब्जा जमाना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें