Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़india vs australia odi series ind vs aus icc ranking Virat Kohli Rohit Sharma reign supreme Shikhar Dhawan Ravindra Jadeja move up jasprit bumrah still on top

ICC Ranking: जानिए INDvAUS ODI सीरीज के बाद किन खिलाड़ियों की रैंकिंग पर पड़ा असर, विराट कोहली और रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह रैंकिंग में छाए

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सोमवार को ताजा रैंकिंग जारी की है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सीरीज के आखिरी मैच में सात विकेट से...

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, दुबईMon, 20 Jan 2020 05:49 PM
share Share
Follow Us on

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सोमवार को ताजा रैंकिंग जारी की है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सीरीज के आखिरी मैच में सात विकेट से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया। कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में अपनी स्थिति और मजबूत की है, जबकि जसप्रीत बुमराह टॉप गेंदबाज बने हुए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुई सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद कोहली ने नंबर-1 और रोहित ने नंबर-2 रैंकिंग पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 183 रन जबकि रोहित ने 171 रन बनाए। रोहित ने बेंगलुरु में तीसरे वनडे में 119 रन की पारी खेली थी। आईसीसी के बयान के अनुसार विराट के 886 और रोहित के 868 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं। उनको क्रम से दो और तीन रेटिंग प्वॉइंट्स मिले हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम 829 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने दो पारियों में 170 रन बनाए और वो सात पायदान ऊपर 15वें स्थान पर पहुंच गए। कंधे की चोट के कारण वो तीसरे वनडे में बल्लेबाजी नहीं कर पाए। उनकी जगह पारी का आगाज करने वाले केएल राहुल ने तीन मैचों में कुल 146 रन बनाए और वो 21 पायदान चढ़कर 50वें स्थान पर पहुंच गए। चोट से उबरकर वापसी करने वाले बुमराह गेंदबाजों की लिस्ट में 764 प्वॉइंट्स लेकर टॉप पर हैं। उनके बाद न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ओर अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान का नंबर आता है। दक्षिण अफ्रीका के कगीसो रबाडा और ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिन्स टॉप पांच में शामिल अन्य गेंदबाज हैं।

भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा दो पायदान ऊपर 27वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने सीरीज में चार विकेट लिए। जडेजा ने 45 रन भी बनाए जिससे वो ऑलराउंडरों की लिस्ट में चार पायदान आगे दसवें नंबर पर पहुंच गए। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने सीरीज में सबसे ज्यादा 229 रन बनाए, जिसमें अंतिम वनडे में बनाए गए 131 रन भी शामिल हैं। इससे उन्हें चार स्थान का फायदा हुआ और वो 23वें नंबर पर पहुंच गए हैं। डेविड वॉर्नर भी एक पायदान ऊपर छठे जबकि कप्तान आरोन फिंच दसवें स्थान पर पहुंच गए। विकेटकीपर अलेक्स कैरी दो पायदान के फायदे से 31वें स्थान पर काबिज हो गए हैं। लेग स्पिनर एडम जाम्पा ने सीरीज में पांच विकेट लिए जिससे वो 20 पायदान की छलांग लगाकर 37वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि केन रिचर्ड्सन 77वें से 65वें स्थान पर पहुंच गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें