Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़india vs australia 4th odi statistical preview and interesting facts ind vs aus at mohali

INDvsAUS: चौथा वनडे आज, जानिए 15 दिलचस्प और मजेदार आंकड़े

India vs Australia, 4th ODI, Mohali: युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चौथे वनडे में यह कोशिश करेंगे कि विश्व कप 2019 (ICC World Cup 2019) के लिए उनका नाम टीम में तय हो जाए। विराट कोहली की भी यह...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीSun, 10 March 2019 12:35 PM
share Share

India vs Australia, 4th ODI, Mohali: युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चौथे वनडे में यह कोशिश करेंगे कि विश्व कप 2019 (ICC World Cup 2019) के लिए उनका नाम टीम में तय हो जाए। विराट कोहली की भी यह कोशिश होगी कि विश्व कप के सभी संभावित खिलाड़ियों को अवसर दिया जाए। मोहाली में होने वाले चौथे वनडे मुकाबले के से पहले कुछ दिलचस्प आंकड़ों पर नजर डालते हैः 

1. पिछले 5 में से 4 वनडे रनों का पीछा करने वाली टीम जीती है।

2. पिछले 10 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 299 है। जबकि पिछले 5 वनडे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 307 है।

IND vs AUS, 4th ODI: जानिए कब-कहां-कैसे देखें मोहाली वनडे

3.भारत पिछले 6 में से 5 मैच जीता है। 

4. पिछले बार 1996 में भारत ने यहां ऑस्ट्रेलिया को हराया था। इसके बाद भारत तीन मैच हारा है-2006 में 6विकेट से, 2009 में 24रन से और 2013 में 4 विकेट से। 

5. मोहाली में यदि जसप्रीत बुमराह खेलते हैं तो यह उन का 100वां मैच होगा।  वह 10 टेस्ट, 47 वनडे और 42टी-20 खेल चुके हैं। 

6. ग्लेन मैक्सवेल को 50 वनडे विकेट पूरे करने के लिए 3 विकेट चाहिए। 

7. वहीं, एडम जांपा को अपने 50 वनडे विकेट पूरा करने के लिए एक विकेट चाहिए। 

8. द्विपक्षीय सीरीज में 3मैचों से ज्यादा की वनडे सीरीज में 2000 से 13 में से 11 सीरीज जीती हैं। अपवाद के रूप में 2013-14 की सीरीज ऑस्ट्रेलिया 2-3 सा हारा और 2017-18 की सीरीज 1-4 से हारा। इसमें एशिया में लगातार 9 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया जीता है। ये सीरीज 2001-12 के बीच खेली गई हैं। 

9. एरोन फिंच का कप्तान और खिलाड़ी के रूप में औसत क्रमशः 24.81 और 38.38 है। जबकि विराट कोहली का औसत 83.59 और 51.29 है।

10. विराट कोहली ने पिछले सात मैचों में अर्द्धशतक को शतक में बदला हैः न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई, 2017 में 121, न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर 2017 में 113, वेस्ट इंडीज के खिलाफ गुवाहटी, 2018 में 140, वेस्ट इंडीज के खिलाफ 2018 में नाबाद 157, वेस्ट इंडीज के खिलाफ पुणे, 2018 में 107, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, नागपुर, 2019 में 113, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची, 2019 में 123।

INDvsAUS, 4th ODI: ऋषभ पंत का वर्ल्ड कप ऑडिशन है मोहाली वनडे 

11. विराट कोहली ने घरेलू मैदान पर पिछले सात मैचों में हर अर्द्धशतक को शतक में बदला है।

12. जब भी विराट कोहली और केदार जाधव के बीच 50 या उससे अधिक की भागीदारी होती है, भारत 68.75 प्रतिशत मैच जीतता है। ऐसे 16 में से 11 मैच भारत ने जीते है। 

13. केदार जाधव का नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए औसत 85.19 सबसे अधिक है यदि बल्लेबाज ने 500 से अधिक रन बनाए हों। उनके बाद माइकल बीवन का नंबर आता है जिनका औसत 56.71 है।

14. शिखर धवन-रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली विकेट की भागीदारी में 1000 रन पूरे करने के लिए 73 रन की जरूरत है।

IND vs AUS, 4th ODI: पिच रिपोर्ट से प्लेइंग XI तक, यहां जानें सबकुछ
  
15. रोहित शर्मा को वनडे में 3000, भारत में पूरे करने के लिए 52 रन चाहिए। इस मुकाम तक पहुंचने वाले वह नौवें बल्लेबाज बन जाएंगे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धौनी, विराट कोहली, युवराज सिंह, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, मोहम्मद अजहरुद्दीन और वीरेंद्र सहवाग यह मुकाम हासिल कर चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें