Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs Australia 3rd t20 live score 25 sep 2022 match latest update in hindi

Ind vs Aus 3rd T20 : रोमांचक मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, 2-1 से सीरीज जीतकर तोड़ा पाकिस्तान का रिकॉर्ड

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे और निर्णायक मैच में 6 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। भारत के लिए आखिरी मैच में कोहली और सूर्यकुमार ने फिफ्टी लगाई।

Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान, हैदराबादSun, 25 Sep 2022 10:45 PM
share Share
Follow Us on

Ind vs Aus 3rd t20 live score 2022: टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को रविवार को खेले गए तीसरे और निर्णायक मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने कैमरन ग्रीन (52) और टिम डेविड (54) की फिफ्टी की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 1 गेंद शेष रहते 6 विकेट से ये मैच अपने नाम किया है। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने मोहाली में 4 विकेट से जीता था, जबकि भारत ने नागपुर में दूसरा मैच 6 विकेट से अपने नाम किया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने 69 रन और विराट कोहली ने 63 रन की पारी खेली।

टी20 क्रिकेट में एक साल में सबसे अधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था। बाबर आजम की टीम ने पिछले साल कुल 20 मैच जीते थे, वहीं इस साल 9 महीनों में ही टीम इंडिया ने 21 मैच जीतकर पाकिस्तान का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर ये उपलब्धि हासिल की है। 

सूर्यकुमार ने 36 गेंदों पर पांच चौकों और पांच छक्कों की बदौलत ताबड़तोड़ 69 रन बनाए, जबकि कोहली ने 48 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों के साथ 63 रन की पारी खेली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 104 रन की विशाल साझेदारी करके भारत को जीत के करीब पहुंचाया और हार्दिक ने 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई। 

ऑस्ट्रेलिया को 186 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाने के लिए कैमरन ग्रीन (52) और टिम डेविड (54) ने विस्फोटक अर्द्धशतक जड़े थे, लेकिन सूर्यकुमार-विराट की जोड़ी ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। ग्रीन ने 21 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 52 रन बनाए, जबकि टिम डेविड ने 26 गेंदों पर दो चौकों और चार छक्कों के साथ 54 रन की पारी खेली। भारत की ओर से अक्षर पटेल सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने तीन विकेट चटकाए। 

Ind vs Aus T20 live score: 

10: 34 PM: भारत ने सूर्यकुमार यादव (69) और विराट कोहली (63) के दमदार अर्द्धशतकों के बाद हार्दिक पांड्या (25 नाबाद) की विस्फोटक पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी20 मैच में रविवार को छह विकेट से मात देकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती। 

10: 33 PM: कोहली के आउट होने के बाद कार्तिक उतरे हैं। कार्तिक ने पहली गेंद पर एक रन लिया है। हार्दिक चौथी गेंद पर रन बना सके ये गेंद वाइड के करीब थी, लेकिन अंपायर ने नहीं दिया। पांचवीं गेंद पर हार्दिक ने थर्ड मैन की तरफ चौका लगाकर जीत दिलाई। 

10: 31 PM: विराट कोहली आखिरी ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाने के बाद दूसरी गेंद पर कैच आउट हो गए हैं। उन्होंने 48 गेंद में 63 रन बनाए।

10: 30 PM: विराट कोहली 46 गेंद में 57 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि हार्दिक 14 गेंद में 21 रन बना चुके हैं। 

10: 29 PM: 19वें ओवर से भारत ने 10 रन बटोरे हैं। आखिरी ओवर में जीत के लिए भारत को 11 रन चाहिए। 

10: 25 PM: हार्दिक ने 19वें ओवर में हेजवुड की पहली ही गेंद को छक्के के लिए मारा है। भारत जीत के करीब पहुंच गया है। 

10: 21 PM: भारत ने 18वें ओवर में 11 रन बटोरे। हार्दिक ने कमिंस के ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाया। भारत को जीतने के लिए 12 गेंद में 21 रन चाहिए। 

10: 17 PM: भारत ने 17 ओवर में 3 विकेट खोकर 155 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 18 गेंदों में 38 रन चाहिए। 

10: 10 PM: सूर्यकुमार के बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी 37 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया है। विराट 3 चौके और 3 छक्के लगाकर खेल रहे हैं। 

10: 06 PM:  भारत ने 15 ओवर में 3 विकेट खोकर 143 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 48 और हार्दिक एक रन बनाकर खेल रहे हैं। 

10: 02 PM: भारत को बड़ा झटका लगा है। सूर्यकुमार यादव 36 गेंद में 69 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए हैं। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 5 छक्के लगाए। 

9: 57 PM: विराट कोहली और सूर्यकुमार के बीच तीसरे विकेट के लिए शतकीय पारी पूरी हो चुकी है। भारत को जीत के लिए चाहिए 53 रन चाहिए।

9: 51 PM: सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंद में 51 रन पूरे कर लिए हैं। सूर्यकुमार ने 13वें ओवर में एडम जम्पा के ओवर लगातार गेंदों पर छक्के लगाए। 

9: 44 PM: टीम इंडिया ने 11 ओवर में 2 विकेट खोकर 100 रन पूरे कर लिए हैं। टीम को जीत के लिए 54 गेंदों में 84 रन की दरकरार है। 

9: 39 PM: पिछले 5 ओवर में भारत ने 52 रन बनाए हैं। कोहली और सूर्यकुमार पिछले कुछ ओवरों से बड़े शॉट लगाने पर ध्यान दे रहे हैं और हर एक ओवर में बाउंड्री बटोर रहे हैं। 

9: 34 PM: विराट कोहली और सूर्यकुमार के बीच 32 गेंद में 51 रन की साझेदारी पूरी हो चुकी है। 

9: 32 PM: भारत ने 9 ओवर में 2 विकेट खोकर 79 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 33 और सूर्यकुमार 21 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। 

9: 30 PM: रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट और सूर्यकुमार के बीच 27 गेंद में 37 रन की साझेदारी हो चुकी है। 

9: 24 PM: भारत ने पावरप्ले में 2 विकेट खोकर  50 रन पूरे कर लिए हैं। विराट कोहली 24 और सूर्यकुमार 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

9: 21 PM: पिछले कुछ ओवरों में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे विराट कोहली ने छठे ओवर में दो शानदार शॉट खेले। हेजलवुड के ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने छक्का जड़ा और फिर चौथी गेंद पर उन्होंने चौका लगाया। 

9: 16 PM: बल्लेबाजी में धमाल मचाने के बाद कैमरन ग्रीन ने अपने पहले ओवर में जबरदस्त गेंदबाजी की है। 5 गेंदों में कोहली सिर्फ 5 रन ही बना सके। आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार को कोई रन नहीं मिला।  

9: 10 PM: भारत को चौथे ओवर में बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा 14 गेंद मे 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। रोहित ने पारी में 2 चौके और एक छक्का लगाया। 

9: 00 PM: 187 रन का पीछा करने उतरी भारत को पहले ओवर की आखिरी गेंद पर पहला झटका लग गया है। केएल राहुल केवल एक रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। 

8: 55 PM: 187 रन का पीछा करने उतरी भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। लोकेश राहुल और कप्तान रोहित शर्मा क्रीज पर उतर चुके हैं। 

8: 45 PM: ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह पूरे 20 ओवर खेलने के बाद 7 विकेट पर 186 रन का स्कोर बनाया है। टिम डेविड ने 54 और जोस इंग्लिस ने 52 रन बनाए। डेनियल सेम्स ने भी नाबाद 28 रन की पारी खेली। 

8: 28 PM: ऑस्ट्रेलिया की पारी के 17 ओवर खत्म हो गए हैं। टीम ने 6 विकेट पर 140 रन बना लिए हैं। 

8: 21 PM: 16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 134 रन बना लिए हैं। टिम डेविड 19 और डेनियल सेम्स 12 रन पर नाबाद हैं। 

8: 12 PM: अक्षर पटेल ने एक ही ओवर में दो विकेट झटककर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी है। अक्षर ने जोस इंग्लिस को आउट करने के बाद मैथ्यू वेड को भी अपनी ही गेंद पर कैच आउट करके भारत को बड़ी सफलता दिलाई। वेड केवल एक ही रन बना पाए। 

8: 10 PM: अक्षर पटेल ने जोस इंग्लिस को आउट करके ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दे दिया है। इंग्लिस ने 22 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से  24 रन बनाए। 

8: 07 PM: 13 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 115 रन है। जोस इंग्लिस 24 और टिम डेविड 13 रन पर नाबाद हैं। 

7: 57 PM: ऑस्ट्रेलिया ने 12 ओवर की समाप्ति के बाद 100 का आंकड़ा पार कर लिया है। जोश इंग्लिस और टिम डेविड की जोड़ी क्रीज पर है। 

7: 49 PM: युजवेंद्र चहल ने स्टीव स्मिथ को स्टंप्स आउट कराकर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दे दिया है। स्मिथ ने 10 गेंदो ंपर 9 रन बनाए। 10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 86 रन है। 

7: 35 PM: ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लग गया है। अक्षर पटेल ने ग्लेन मैक्सवेल को आउट करके भारत को तीसरी सफलता दिलाई। 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन िवकेट पर 76 रन है। मैक्सवेल 11 गेंदें खेलने के बाद छह रन ही बना पाए। 

7: 26 PM: कैमरन ग्रीन को आउट करने के साथ ही भुवनेश्वर अब भारत के लिए सबसे ज्यादा T20I विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। भुवी के अब 85 विकेट हो गए हैं। 

7: 24 PM: भुवनेश्वर कुमार ने कैमरन ग्रीन की पारी का अंत कर दिया है। ग्रीन 21 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्के की मदद से 51 रन बनाकर आउट हुए।  

7: 22 PM: कैमरन ग्रीन ने 19 गेंदों पर ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है। भारत के खिलाफ किसी भी खिलाड़ी का यह सबसे तेज अर्धशतक है। 

7: 15 PM: धमाकेदार शुरुआत के बाद ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लग गया है। अक्षर पटेल ने कप्तान ऐरान फिंच को आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई है। फिंच ने सात रन का योगदान दिया। 

7: 05 PM: कैमरन ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया को विस्फोटक शुरुआत दी है। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार के ओवर में 12 रन बना डाले। ऑस्ट्रेलिया ने तीन ओवर में 40 रन बना दिए हैं। 

7: 00 PM: ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। कप्तान एरोन फिंच और कैमरन ग्रीन की जोड़ी क्रीज पर उतर चुके हैं।  

6: 35 PM: दोनाें टीमों की प्लेइंग इलेवन: 

ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेनियल सैम्स, पैट कमिंस, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड। 

भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल। 

6: 32 PM: दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव किया है। भारत ने पंत की जगह पर भुवनेश्वर को जबकि ऑस्ट्रेलिया ने सीन एबॉट की जगह जोश इंग्लिस को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।

6: 30 PM: भारत ने इस निर्णायक मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर आज इतिहास रचना चाहेगा भारत: टी20 क्रिकेट में एक साल में सबसे अधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है। बाबर आजम की टीम ने पिछले साल कुल 20 मैच जीते थे, वहीं इस साल 9 महीनों में ही टीम इंडिया ने इतने मैच जीत लिए हैं। अगर आज भारत ऑस्ट्रेलिया को मात देने में सफल रहता है तो वह इतिहास रच देगा।

विराट कोहली का नोटबुक सेलिब्रेशन: इस मैदान पर टीम इंडिया ने एकमात्र टी20 मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ ही खेला है जहां विराट कोहली ने तूफानी पारी खेलकर महफिल लूटी थी। 2019 में खेले गए उस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करत हुए भारत के सामने 208 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, इस स्कोर को टीम इंडिया ने विराट कोहली की नाबाद पारी के दम पर 8 गेंदें शेष रहते जीत लिया था। हालांकि कोहली शतक से चूक गए थे।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 24 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें इंडिया ने 14 और ऑस्ट्रेलिया ने 10 जीते हैं। आंकड़ों के हिसाब से भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है, लेकिन सीरीज जीतने के लिए टीम इंडिया को अपना पूरा दमखम दिखानी होगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें