Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs Australia 2nd ODI Match LIVE Cricket Score Ind vs Aus Visakhapatnam odi match live Updates Hindi commentary

India vs Australia 2nd ODI Highlights : मिशेल मार्श और स्टार्क के तूफान में उड़ा भारत, ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से दी करारी शिकस्त

India vs Australia 2nd ODI Highlights : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे वनडे में 10 विकेट से हरा दिया है। तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। भारत ने पहला मैच 5 विकेट से जीता था।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 19 March 2023 05:31 PM
share Share

IND vs AUS Visakhapatnam ODI : ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी है। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। पहला मैच भारत ने 5 विकेट से जीता है। दूसरे मैच में भारतीय टीम 26 ओवर में सिर्फ 117 रन पर सिमट गई थी। इसके जवाब में मिशेल मार्श और ट्रेविस हेड की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया है। 

भारत द्वारा मिले 118 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मिशेल मार्श और ट्रेविस हेड ने भारतीय गेंदबाजों की बैंड बजा दी। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने बिना विकेट गंवाए तोबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 11 ओवर में मैच जिता दिया। ट्रेविस हेड ने 51 और मार्श ने 66 रन बनाए। दोनों बल्लेबाज नाबाद लौटे। 

इससे पहले भारतीय टीम 26 ओवर में 117 पर ढेर हो गई। भारत के लिए सर्वाधिक रन विराट कोहली (31) ने बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने 'पंजा' जड़ा। उन्होंने 8 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट चटकाए। सीन एबॉट ने तीन और नाथन एलिस ने दो शिकार किए। टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। भारत का शीर्षक्रम बुरी तरह लड़खड़ा गया। भारत ने पांच विकेट सिर्फ 49 के कुल स्कोर पर खो दिए, जिसमें से चार शिकार स्टार्क ने किए। ओपनर शुभमन गिल (0) पहले ओवर में आउट हो गए। कप्तान रोहित शर्मा (13) का बल्ला भी नहीं चला। सूर्यकुमार यादव का लगातार दूसरे मैच में खाता नहीं खुला। पहले वनडे में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले केएल राहुल (9) सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे। 

सीन एबॉट ने 10वें ओवर में हार्दिक पांड्या (1) को स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया। स्मिथ ने स्लिप में छलांग लगाकर हैरतअंगेज कैच लपका। विराट कोहली छठे खिलाड़ी के रूप में आउट हुए। उन्हें नाथन एलिस ने 16वें ओवर में एलबीडब्ल्यू किया। कोहली ने 35 गेंदों में 4 चौकों के जरिए 31 रन की पारी खेली। कोहली के जाने के बाद भारत ने 46 रन जोड़े और 4 विकेट खो दिए। रविंद्र जडेजा 16 ने और कुलदीप यादव ने 4 रन का योगदान दिया जबकि मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज शून्य पर आउट हुए। अक्षर पटेल ने 29 गेंदों में नाबाद 29 रन बनाए। उनहोंने एक चौका और 2 छक्के ठोके।

AUS 121/0 (11 ओवर)

IND 117/10 (26 ओवर)

5:29 PM ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे वनडे में 10 विकेट से हरा दिया है। भारत द्वारा मिले 118 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 11वें ओवर में ही हासिल कर लिया। 

5:14 PM ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 66 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम जल्द से जल्द मैच खत्म करने की कोशिश में है। 

5:05 PM ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए धमाकेदार शुरुआत की है। ऑस्ट्रेलिया की टीम पांच ओवर में पचासे के करीब पहुंच गई है। वहीं, भारतीय टीम विकेट को तरस गई है। मार्श 31 और हेड 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।

4:40 PM ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू हो चुकी है। ट्रेविस हेड और मिशेल मार्श लक्ष्य का पीछा करने के लिए आए हैं। शमी ने पहला ओवर डाला और 2 रन खर्च किए।

3:50 PM भारत की पारी सिमट गई है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 118 रन का लक्ष्य दिया है। भारत की ओर से आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज मोहम्मद सिराज रहे, जिन्हें मिशेल स्टर्क ने बोल्ड किया। स्टार्क ने 53 रन देकर कुल 5 विकेट झठके। अक्षर पटेल 20 रन बनाकर नाबाद रहे। 

3:40 PM सीन एबॉट ने 25वें ओवर में दो शिकार किए। उन्होंने चौथी गेंद पर कुलदीप यादव और पांचवीं गेंद पर मोहम्मद शमी को पवेलियन भेजा। कुलदीप ने 17 गेंदों में 4 रन बनाए। शमी शून्य पर आउट हुए। अक्षर 16 रन के निजी स्कोर पर हैं। 

3:30 PM भारतीय टीम ने लड़खड़ाने के बाद सैकड़ा कंप्लीट कर लिया है। भारत ने 23वें ओवर में जाकर 100 रन बनाए। अक्षर पटेल 14 और कुलदीप यादव 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।

3:20 PM भारत ने सातवां विकेट भी खो दिया है। रविंद्र जडेजा 20वें ओवर में एलिस का शिकार बन गए। जडेजा ने विकेटकीपर एलेक्स केरी को कैच थमाया। उन्होंने 39 गेंदों में 1 चौके की मदद से 16 रन बनाए। अक्षर 9 और कुलदीप यादव 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

3:00 PM भारत को बहुत बड़ा झटका लगा है। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पवेलियन लौट गए हैं। उन्होंने नाथन एलिस ने 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर अपना शिकार बना लिया। कोहली अंदर आई गेंद को लेग साइट में खेलना की फिराक में थे और एलबीडब्ल्यू हो गए। उन्होंने 35 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 31 रन बनाए। जडेजा 12 और अक्षर पटेल 1 के निजी स्कोर पर हैं।

2:40 PM कोहली और रविंद्र जडेजा भारतीय पारी को संभलकर आगे बढ़ा रहे हैं। कोहली 32 गेंदों में 29 और जडेजा 13 गेंदों में 8 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 16 रन की साझेदारी हो चुकी है।

2:25 PM भारत को पांचवां झटका हार्दिक पांड्या के तौर पर लगा है। वह तीन गेंदों में केवल 1 रन ही बना सके। उन्हें सीन एबॉट ने 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया। स्मिथ ने स्लिप में छलांग लगाकर शानदार कैच पकड़ा।

2:20 PM स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया को चौथी सफलता दिलाई है। उन्होंने नौवें ओवर की चौथी गेंद पर केएल राहुल को एलबीडब्ल्यू आउट किया। राहुल ने 12 गेंदों में 9 रन बनाए। उन्होंने एक चौका लगाया। कोहली 22 रन बनाकर टिके हैं। कोहली का साथ देने के लिए हार्दिक पांड्या (1*) उतरे हैं।

2:00 PM स्टार्क ने पांचवें ओवर में भारत को दो बड़े झटके दिए। उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा को स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों कैच लपकवाया। रोहित ने 15 गेंदों में 2 चौकों के जरिए 13 रन बनाए। उन्होंने कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 29 रन की साझेदारी की। स्टार्क ने ओवर की पांचवीं गेंद पर सूर्यकुमार यादव को एलबीडब्ल्यू किया। रोहित के बाद बैटिंग के लिए आए सूर्या का खाता नहीं खुला।

1:45 PM कोहली ने तीसरा ओवर करने आए स्टार्क के खिलाफ अपने हाथ खोले। उन्होंने दूसरी और चौथी गेंद पर चौका ठोका। कोहली 14 और रोहित 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

1:35 PM भारत ने खराब शुरुआत की है। सलामी बल्लेबाज पहले ओवर में ही अपना विकेट गंवा बैठे। उनका खाता नहीं खुला। उन्हें मिशेल स्टार्क ने ओवर की तीसरी गेंद पर मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच कराया। गिल गुड लेंथ पर शॉट खेलना चाहते थे लेकिन बैकवर्ड प्वाइंट के फील्डर को पार नहीं कर सके। रोहित का साथ देने के लिए विराट कोहली आए हैं।

1:30 PM भारतीय पारी का आगाज हो चुका है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल बल्लेबाजी के लिए आए हैं। ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी आक्रमण की कमान मिशेल स्टार्क ने संभाली।

1:20 PM भारत की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हुए हैं। ईशान किशन बाहर हो गए हैं। उनकी जगह कप्तान रोहित टीम में आए हैं। वहीं, शार्दुल ठाकुर के स्थान पर स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को मौका मिला है। ऑस्ट्रेलिया ने भी दो परिवर्तन किए हैं। चोटिल ग्लेन मैक्सवेल के स्थान पर नाथन एलिस को शामिल किया गया है। विकेटकीपर एलेक्स केरी ने जोश इंग्लिस की जगह ली है।

1:15 PM भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी।

ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा।

1:05 PM टॉस गंवाने के बाद भारतीय कप्तान रोहित ने कहा कि पिच लंबे समय से ढकी हुई है। हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। आप भारत के लिए जो भी मैच खेलते हैं तो वो प्रेशर वाला गेम होता। ऐसे में आपको शांत रहना होता है और सही निर्णय लेना होते हैं।

1:00 PM ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर भारत को बैटिंग का न्यौता दिया है। कप्तान स्मिथ ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। पिच अलग है। यह पिच कुछ समय से ढकी हुई है, जिससे कुछ मदद मिल सकती है।

12:55 Pभारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। भारत ने मुंबई में पहले वनडे में 5 विकेट से विजयी परचम फहराया था। भारत की नजर अब दूसरा मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई टीम वापसी की फिराक में होगी। आज के मैच में टीम इंडिया की बागडोर नियमित कप्तान रोहित शर्मा के पास है। रोहित पारिवारिक कारणों से पहले वनडे में नहीं खेले थे। उनकी जगह मुंबई में उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने बागडोर संभाली थी। वहीं, स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई कर रहे हैं।

12:50 PM भारत-ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी/जयदेव उनादकट।

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा।

12:40 PM भारत-ऑस्ट्रेलिया का वनडे स्क्वॉड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, उमरान मलिक, जयदेव उनादकट।

ऑस्ट्रेलिया: स्टीवन स्मिथ (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, मारनस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, एडम जम्पा, डेविड वार्नर, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, नाथन एलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क।

12:30 PM नमस्कार! भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे मैच के लाइव क्रिकेट ब्लॉग में आपका स्वागत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें