Border Gavaskar Trophy 2023: पूर्व स्पिनर ने चुना भारत का अटपटा प्लेइंग XI, सूर्यकुमार यादव के साथ इसका भी कराया डेब्यू, चेतेश्वर पुजारा को नहीं दी जगह
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 9 फरवरी को नागपुर में होना है। पूर्व स्पिनर सुनील जोशी ने भारत का प्लेइंग XI चुना है पहले टेस्ट मैच के लिए।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के आगाज में अब महज दो दिन बचे हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाना है। टीम इंडिया का प्लेइंग XI कैसा होगा, इस पर सस्पेंस बना हुआ है। पूर्व स्पिनर सुनील जोशी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का प्लेइंग XI चुना है। उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ-साथ विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत का भी डेब्यू कराया है। लेकिन सूर्या को टीम में शामिल करने के लिए सुनील जोशी ने टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा को प्लेइंग XI से बाहर कर दिया है।
वहीं उन्होंने अक्षर पटेल की जगह स्पेशलिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव को चुना है। सुनील जोशी के प्लेइंग XI में तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाज हैं। अब देखना होगा कि टीम इंडिया किस तरह के कॉम्बिनेशन के साथ उतरती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा का रिकॉर्ड देखते हुए, ऐसा मुश्किल ही लग रहा है कि वह प्लेइंग XI से बाहर होंगे।
सुनील जोशी ने ट्वीट में लिखा, 'क्या पहले टेस्ट मैच में इंडिया का बैटिंग लाइन-अप कुछ ऐसा होगा? सूर्यकुमार यादव और चेतेश्वर पुजारा के बीच और कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है। मेरा प्लेइंग XI कुछ ऐसा है।'
सुनील जोशी का प्लेइंग XI- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, केएल राहुल, केएस भरत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।