Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs Afghanistan 1st T20I Match LIVE Score Updates Ind vs Afg Mohali T20 Match 11 January Live Hindi Commentary

Ind vs Afg 1st T20I Match Highlights: टीम इंडिया ने पहले T20 मैच में अफगानिस्तान को हराया, शिवम दुबे ने गेंद और बल्ले से किया कमाल

Ind vs Afg 1st T20I Match Highlights: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला गया। इस मैच में भारत को 6 विकेट से जीत मिली। शिवम दुबे गेंद और बल्ले से चमके।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 11 Jan 2024 10:12 PM
share Share
Follow Us on

India vs Afghanistan 1st T20I Match Highlights: भारत और अफगानिस्तान के बीच मोहाली के आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। शिवम दुबे ने दमदार अर्धशतक टीम के लिए जड़ा। उन्होंने गेंदबाज के तौर पर एक विकेट भी हासिल किया था। 

इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 158 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 159 रन बनाने थे। इस लक्ष्य को 17.3 ओवर में हासिल कर लिया। भारत के सिर्फ 4 विकेट गिरे। शिवम दुबे 60 रन और रिंकू सिंह 16 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत के लिए मुकेश कुमार और अक्षर पटेल को दो-दो विकेट मिले थे।  

Ind vs Afg 1st T20I Match LIVE Score Updates:

AFG 158/5 (20 ओवर)

IND 159/4 (17.3 ओवर)

10:10 PM - Ind vs Afg 1st T20I LIVE Score - भारत ने 17.3 ओवर में 159 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। शिवम दुबे ने शानदार अर्धशतक जड़ा। 

10:04 PM - Ind vs Afg 1st T20I LIVE Score - शिवम दुबे ने 38 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। भारतीय टीम जीत की ओर है। 

9:48 PM - Ind vs Afg 1st T20I LIVE Score - भारत को चौथा झटका जितेश शर्मा के रूप में लगा। वे 20 गेंदों में 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनको मुजीब उर रहमान ने कप्तान इब्राहिम जादरान के हाथों कैच आउट कराया। 

9:32 PM - Ind vs Afg 1st T20I LIVE Score - भारत ने 10 ओवर में तीन विकेट खोकर 83 रन बना लिए हैं। यहां से टीम को जीत के लिए 60 गेंद में 76 रन चाहिए।

9:24 PM - Ind vs Afg 1st T20I LIVE - 9वें ओवर में भारत को तीसरा झटका लगा है। तिलक वर्मा 22 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हुए। 

9:12 PM - Ind vs Afg 1st T20I LIVE - भारत ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 36 रन बनाए हैं। टीम ने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवाए हैं। गिल 23 और रोहित बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

9:06 PM - Ind vs Afg 1st T20I LIVE - शुभमन गिल 12 गेंद में 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। मुजीब ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।

9:02 PM - Ind vs Afg 1st T20I LIVE - भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। टीम ने तीन ओवर में एक विकेट खोकर 19 रन बनाए हैं। गिल 15 रन बनाकर नाबाद हैं। 

8:50 PM - Ind vs Afg 1st T20I LIVE - भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं। मिड ऑफ की तरह शॉट लगाकर रोहित एक रन चुराने के लिए भागे लेकिन नॉन स्ट्राइक पर खड़े गिल अपनी जगह से नहीं हिले और इस वजह से दोनों बल्लेबाज एक ही छोर पर पहुंच गए। रोहित दो गेंद खेलकर रन आउट हुए।

8:46 PM - Ind vs Afg 1st T20I LIVE Score - भारत की ओर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत के लिए क्रीज पर पहुंच गए हैं। भारत को जीत के लिए 159 रन चाहिए।

8:35 PM - Ind vs Afg 1st T20I LIVE Score - अफगानिस्तान की टीम ने आखिरी के कुछ ओवरों में तेजी से रन बनाए। यही कारण रहा कि टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 158 रन बनाए हैं। भारत को अगर पहला टी20 मैच जीतना है तो 159 रन बनाने होंगे।

8:28 PM - Ind vs Afg 1st T20I LIVE - 19वां ओवर वॉशिंगटन सुंदर ने किया। उन्होंने तीन चौकों के साथ कुल 13 रन खर्च किए। 

8:24 PM - Ind vs Afg 1st T20I LIVE - अफगानिस्तान को पांचवां झटका मोहम्मद नबी के रूप में लगा। उनको मुकेश कुमार ने रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट कराया। नबी 27 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हुए।

8:17 PM - Ind vs Afg 1st T20I LIVE - भारत को चौथी सफलता मुकेश कुमार ने दिलाई। उन्होंने अजमतुल्लाह उमरजई को 29 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया। अब नजीबुल्लाह जादरान मोहम्मद नबी का साथ देने आए हैं। 

8:10 PM - Ind vs Afg 1st T20I LIVE - अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने टीम के लिए तेज गति से रन बनाए हैं और स्कोर 120 हो चुका है। अभी भी चार ओवरों का खेल बाकी है। 

8:00 PM - Ind vs Afg 1st T20I LIVE Score - अफगानिस्तान की टीम का स्कोर 90 के पार हो गया है। उमरजई और नईब शानदार शॉट लगा रहे हैं। 

7:44 PM - Ind vs Afg 1st T20I LIVE Score - अफगानिस्तान का तीसरा विकेट रहमत शाह के रूप में गिरा। वे 6 गेंदों में 3 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। 

7:38 PM - Ind vs Afg 1st T20I LIVE Score - भारत को दूसरी सफलता शिवम दुबे ने दिलाई। उन्होंने इब्राहिम जादरान को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने 25 रन बनाए। 

7:36 PM - Ind vs Afg 1st T20I LIVE Score - अफगानिस्तान को पहला रहमनुल्लाह गुरबाज के रूप में लगा। उनको अक्षर पटेल ने जितेश शर्मा के हाथों स्टंप आउट कराया। वे 28 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए।

7:30 PM - Ind vs Afg 1st T20I LIVE Score - अफगानिस्तान की टीम ने पावरप्ले में कोई विकेट तो नहीं खोया, लेकिन सिर्फ 33 रन ही पहले 6 ओवर में इब्राहिम जादरान और रहमनुल्लाह गुरबाज ने बनाए। 

7:20 PM - Ind vs Afg 1st T20I LIVE Score - अक्षर पटेल के ओवर में कुल 7 रन गए, जिसमें एक चौका शामिल था। 

7:17 PM - Ind vs Afg 1st T20I LIVE Score - अर्शदीप सिंह भारत के लिए तीसरा ओवर लेकर आए और उन्होंने 8 रन दिए। इस ओवर में एक कैच शिवम दुबे ने छोड़ा। अब स्पिनर अक्षर पटेल क्रीज पर आ गए हैं।

7:12 PM - Ind vs Afg 1st T20I LIVE Score - मुकेश कुमार के दूसरे ओवर में कुल 6 रन अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने बनाए।

7:05 PM - Ind vs Afg 1st T20I LIVE Score - अर्शदीप सिंह का पहला ओवर मेडेन रहा। गुरबाज एक भी रन नहीं बना सके।

7:00 PM - Ind vs Afg 1st T20I LIVE Score - अफगानिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ओपनिंग पर उतरे और सामने के छोर से अर्शदीप सिंह पहला ओवर लेकर आए। 

6:35 PM - Ind vs Afg 1st T20I- भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान

6:35 PM - Ind vs Afg 1st T20I LIVE- भारतीय टीम में ओपनर यशस्वी जायसवाल बाहर हैं। उनके अलावा संजू सैमसन, आवेश खान और कुलदीप यादव को जगह नहीं मिली है। 

6:31 PM - Ind vs Afg 1st T20I LIVE- भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है। अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी। 

6:15 PM - Ind vs Afg 1st T20I LIVE Score- मैच की तैयारी पूरी हो चुकी है। फ्लडलाइट्स फॉग से घिरी हुई हैं, लेकिन मैच अपने समय पर ही शुरू होगा।

5:50 PM - Ind vs Afg 1st T20I LIVE- भारत का साल 2024 में ये पहला होम गेम है। घरेलू सरजमीं पर भारतीय टीम जीत के साथ साल की शुरुआत करना चाहेगी। 

5:20 PM - Ind vs Afg 1st T20I LIVE- भारत के लिए इस मैच में ओपनिंग रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल करेंगे। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार दोनों साथ में पारी की शुरुआत करेंगे। नंबर तीन पर शुभमन गिल खेलने वाले हैं। 

4:35 PM - Ind vs Afg 1st T20I LIVE- भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मैच शाम सात बजे से खेला जाएगा। इस मैच में टॉस शाम साढ़े 6 बजे होगा। 

4:00 PM - Ind vs Afg 1st T20I LIVE- भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई और मुकेश कुमार

 टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारत की ये आखिरी टी20 इंटरनेशनल सीरीज है। ऐसे में भारत के लिए ये सीरीज अपने खिलाड़ियों की पहचान करने के लिए महत्वपूर्ण सीरीज है। अफगानिस्तान के लिए ये सीरीज इसलिए अहम है, क्योंकि कभी भी टीम भारत के खिलाफ एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं जीती है।

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, मुजीब-उर-रहमान, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, नूर अहमद/नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी

3:45 PM - Ind vs Afg 1st T20I LIVE- भारत और अफगानिस्तान के बीच पहली बार टी20 सीरीज खेली जाएगी। अभी तक दोनों देश एशिया कप या फिर टी20 विश्व कप में ही एकदूसरे के खिलाफ खेले थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें