Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India v Bangladesh ICC Champions Trophy Warm-up Matches at The Oval live update match and scorecard

INDvBAN: भारत ने बांग्लादेश को 240 रनों से हराया, भुवनेश्वर-उमेश की शानदार गेंदबाजी

बल्लेबाजों के कमाल के बाद गेंदबाजों के धमाल से गत चैम्पियन भारत ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी से पूर्व अपने दूसरे अभ्यास मैच में आज बांग्लादेश को 240 रन से रौंदकर एक बार फिर आगामी टूर्नामेंट के लिए...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीWed, 31 May 2017 04:36 PM
share Share

बल्लेबाजों के कमाल के बाद गेंदबाजों के धमाल से गत चैम्पियन भारत ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी से पूर्व अपने दूसरे अभ्यास मैच में आज बांग्लादेश को 240 रन से रौंदकर एक बार फिर आगामी टूर्नामेंट के लिए अपना मजबूत दावा पेश किया।

बांग्लादेश का हुआ बुरा हाल

325 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद ही खराब हुई। उमेश यादव ने तीसरे ओवर में 2 विकेट लिए। पहले सौम्य सरकार 2 रन बनाकर आउट हुए, उसके बाद यादव को दूसरा विकेट शब्बीर कुमार का मिला। शब्बीर बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद मरुल का विकेट गिरा, जिसमें यादव का भी सहयोग था, लेकिन विकेट मिला भुवनेश्वर कुमार को क्योंकि भुवी की बॉल पर मरूल ने शॉट खेलने की कोशिश में जाधव को कैच दे बैठे। उसके बाद भुवनेश्वर ने 1 और विकेट अपने नाम करते हुए शाकिब अल हसन को आउट किया। तीसरी विकेट लेते हुए भुवनेश्वर ने महमूदुल्लाह को आउट किया। उसके बाद छठा विकेट लेते हुए यादव और भुवनेश्वर बरारबरी में आ गए हैं। दोनों ने 3-3 विकेट लेकर बांग्लादेश की आधी टीम को पवेलियन लौटा दिया। उसके बाद शमी ने मुश्फिकर रहीम को 13 रन पर आउट किया। फिर 20 ओवर के बाद बुमराह को पहला विकेट मिला, मेहदी हसन 24 रन बनाकर आउट हुए। 

उसके बाद अश्विन का ओवर आया और अपने पहले ही ओवर में उन्होंने सुंजामुल इसलाम(18) को आउट कर दिया। फिर हार्दिक पंड्या आए और रूबेल हुसैन को आउट करते हुए बांग्लादेश की टीम को 84 रनों पर ही ढ़ेर कर दिया।

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने अपने दूसरे वॉर्मअप मैच में बांग्लादेश से टॉस हार गया। बांग्लादेश ने टॉस जीतने के बाद फील्डिंग करने का फैसला लिया है। यह मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। भारत ने बारिश के कारण बाधित हुए पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड पर 45 रन की जीत दर्ज की थी। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 4 जून को बर्मिंघम में खेलेगी।

ऐसी रही टीम इंडिया की बैटिंग

टॉस हारने के बाद भारत पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरा, लेकिन टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रोहित शर्मा दूसरे ओवर की पहली गेंद पर 1 रन के स्कोर पर आउट हो गए। उन्हें रूबेल हुसैन ने बोल्ड किया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रहाणे ने आकर अच्छी शुरुआत की, लेकिन 11 रन के स्कोर पर ही मुस्तफिजुर की गेंद पर बोल्ड हो गए।

इसके बाद बैटिंग करने आए दिनेश कार्तिक ने धवन के साथ मिलकर 100 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। धवन 60 रन बनाने के बाद सुन्जामुल की गेंद पर आउट हो गए। दिनेश कार्तिक ने भी बढ़िया परफॉर्मेंस दिखाते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। उनका साथ निभाने आए केदार जाधव ने 31 रन की पारी खेली। दोनों ही खिलाड़ियों ने 75 रन की पार्टनरशिप की। कार्तिक ने 94 रन की पारी खेलने के बाद रिटायर्ड हो गए। उसके बाद जडेजा और पंड्या ने मैच को आगे बढ़ाया। लेकिन फिर जडेजा 32 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद अश्विन क्रीज पर, लेकिन फिर आखिरी ओवर में 5 रन बनाकर आउट हो गए। पंड्या ने फिर छक्का मारते हुए पारी का अंत किया।. भारत ने 7 विकेट पर 324 रन बनाए।

कैसा है बांग्लादेश की टीम का प्रदर्शन
बांग्लादेश की टीम 50 ओवर के क्रिकेट में काफी अच्छी रही है। ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में हुए 2015 विश्व कप के दौरान टीम क्वार्टरफाइनल तक पहुंची थी। मुस्तफिजुर रहमान, रूबेल हुसैन, तास्किन अहमद और कप्तान मशरफी मुर्तजा की तेज गेंदबाजों की चौकड़ी किसी भी दिन किसी भी टीम के खिलाफ खतरनाक साबित हो सकती है। बल्कि भारत ने 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज गंवा दी थी जब मुस्तफिजुर अंतरराष्ट्रीय किक्रेट में नये ही थे। उनके खिलाफ भिड़ंत से अगले रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले टीम की अच्छी तैयारी हो सकती है। 

टीमें-

भारत: शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पंडया, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमरा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, दिनेश कार्तिक, अजिंक्य रहाणे। युवराज सिंह (फिलहाल बीमार)
 
बांग्लादेश: तमिम इकबाल, इमरूल कायेस, सौम्य सरकार, सब्बीर रहमान, महमूदुल्लाह रियाद, शकिब अल हसन, मुश्फिकर रहीम, मशरफी मुर्तजा, रूबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तास्किन अहमद, मेहदी हसन, मोसादेक हुसैन, सुनजामुल इस्लाम, शफियुल इस्लाम। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें