Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India U19 vs Bangladesh U19 2nd Semi Final Live Cricket Score hindi Commentary IND vs BAN match latest update

India U19 vs Bangladesh U19 Highlights : भारतीय टीम अंडर-19 एशिया कप से हुई बाहर, बांग्लादेश ने फाइनल में बनाई जगह

India U19 vs Bangladesh U19 2nd Semi Final Highlights: बांग्लादेश ने भारत को अंडर-19 एशिया कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में 4 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ बांग्लादेश फाइनल में पहुंच गया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 15 Dec 2023 06:38 PM
share Share
Follow Us on

बांग्लादेश ने भारत को अंडर-19 एशिया कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में 4 विकेट से हरा दिया है। दुबई के आईसीसी अकैडमी ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 188 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश ने अरिफुल इस्लाम के 94 रनों की बदौलत 43 गेंद शेष रहते मैच 4 विकेट से अपने नाम किया। बांग्लादेश ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है, जहां उसका सामना यूएई से होगा, जिसने पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराया। 

188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज जीशान आलम बिना खाता खोले आउट हो गए। छठे ओवर में रिजवान 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रहमान 7 के निजी स्कोर पर रन आउट हुए। अरिफुल और अमिन के बीच चौथे विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी हुई। अरिफुल ने 94 और अमिन ने 44 रन बनाए। राज को दो और नमन को तीन विकेट मिला है।

भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 188 रन ही बना सकी है। भारत के लिए मुरूगन अभिषेक ने सर्वाधिक 62 रन बनाए। भारत के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके, जिसमें दो खाता भी नहीं खोल सके। बांग्लादेश की ओर से मारुफ मृधा ने 4 विकेट चटकाए। इसके जवाब में खबर अपडेट किए जाने तक बांग्लादेश की टीम ने 25 ओवर में तीन विकेट खोकर 93 रन बना लिए हैं।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अंडर-19 एशिया कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में 7 ओवर के अंदर ही तीन विकेट गंवाए। आदर्श (2), अर्शिन कुलकर्णी (1) और उदय सहारन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद भी भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। सचिन धास 22 गेंद में 16 रन, प्रियांशु 45 गेंद में 20 रन और अवनीश बिना खाता खोले आउट हुए। मुरूगन अभिषेक और मुशीर खान के बीच सातवें विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी हुई। अभिषेक 73 गेंद में 6 चौके और दो छक्के की मदद से 62 रन बनाए। मुशीर खान ने 62 गेंद में 50 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए मारुफ मृधा ने 4, रोहानात 2, पवरेज 2 और रहमान ने एक विकेट लिए। 

उदय सहारन के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने अंडर-19 एशिया कप 2023 के लीग स्टेज में तीन में दो मुकाबले जीते थे। पाकिस्तान ने भारत को हराया था, जबकि भारत ने अफगानिस्तान और नेपाल को मात दी थी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें