Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़india t20 world cup squad Rohit sharma led Team India to to leave for New York on May 25 to participate in t20 world cup 2024

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम 25 मई को होगी रवाना, शेड्यूल में हुआ बदलाव; रोहित-हार्दिक सहित ये खिलाड़ी पहुंचेंगे न्यूयॉर्क

रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 में भाग लेने के लिए 25 मई को न्यूयॉर्क रवाना होगी। टीम के कई खिलाड़ी और स्टाफ जाएंगे। कुछ खिलाड़ी आईपीएल फाइनल खत्म होने के बाद जुड़ेंगे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 18 May 2024 05:20 PM
share Share

आईपीएल 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है और कुछ दिन के अंदर चैंपियन का फैसला भी हो जाएगा। आईपीएल के जारी सीजन से बाहर हो चुकी कुछ टीमों में भारतीय टीम के खिलाड़ी भी थे, जोकि अब आगामी टी20 विश्व कप की तैयारियां शुरू करने वाले हैं। भारत के ज्यादातर क्रिकेटर और सहयोगी स्टाफ वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए 25 मई को न्यूयॉर्क रवाना होगा, जबकि बाकी 26 मई को आईपीएल फाइनल के बाद जाएंगे।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शुक्रवार को जियो सिनेमा से बातचीत में बताया था कि वहां की परिस्थितियों में ढलने के लिए खिलाड़ियों को काफी समय मिल जाएगा। हालांकि जो फाइनल खेलकर टीम से जुड़ेंगे, उनके लिए वहां थोड़ी मुश्किल होने वाली है। इससे पहले आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी टीमों के सदस्यों को 21 मई को रवाना होना था लेकिन बाद में योजना में बदलाव हुआ। अब वे 25 मई को रवाना होंगे।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ''रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और सहयोगी स्टाफ 25 मई को रवाना होंगे।'' आईपीएल फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी 27 मई को रवाना होंगे। टी20 विश्व कप में भारत को पहला मैच पांच जून को आयरलैंड से और नौ जून को पाकिस्तान से खेलना है।

उन्होंने कहा, ''पहले ग्रुप को 21 मई को जाना था लेकिन भारतीय टीम एकमात्र अभ्यास मैच (एक जून को बांग्लादेश के खिलाफ) खेल रही है तो खिलाड़ियों को घर पर कुछ अतिरिक्त समय मिल जाएगा।''

पंजाब किंग्स ने एक ही सीजन में उतारे तीन कप्तान, शिखर धवन, सैम करन के बाद जितेश करेंगे कप्तानी

भारतीय कप्तान ने शुक्रवार को यह भी कहा कि टी20 विश्व कप की 70 प्रतिशत टीम आईपीएल के पहले ही तय कर ली गई थी। टीम का ऐलान होने के कुछ दिन बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी रोहित ने यही चीज कही थी। 
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ''आईपीएल में प्रदर्शन में उतार चढाव आते रहते हैं। हमने उस पर ज्यादा फोकस नहीं किया। आईपीएल के इस सत्र से पहले ही विश्व कप टीम के 70 प्रतिशत खिलाड़ियों को अपनी भूमिका का पता था।''
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें