Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India should play with Pakistan in World Cup or not here is what Virat Kohli answers

वर्ल्ड कप में IND-PAK मैच पर कोहली बोले-सरकार और बोर्ड का हर फैसला हमें मंजूर है

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 फरवरी से शुरू हो रही टी-20 सीरीज के लिए एकदम तैयार है। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैच की टी-20 और 5 मैच की वन-डे सीरीज खेलनी है। पहला टी-20 रविवार को विशाखापट्टनम में...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीSat, 23 Feb 2019 02:15 PM
share Share

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 फरवरी से शुरू हो रही टी-20 सीरीज के लिए एकदम तैयार है। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैच की टी-20 और 5 मैच की वन-डे सीरीज खेलनी है। पहला टी-20 रविवार को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज शुरू होने से पहले कप्तान विराट कोहली का एक वीडियो नजर आ रहा है जिसमें वे पुलवामा हमले के बाद इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर बात कर रहे हैं। 

कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस पूरे मामले पर अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि पूरी टीम देश के साथ खड़ी है। उन्होंने आगे कहा है पूरी टीम की संवेदनाएं पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार के साथ हैं। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ मैच पर देश का जो भी निर्णय होगा पूरी टीम उसके साथ खड़ी है। सरकार और बोर्ड जो भी निर्णय लेंगे, हम उसका सम्मान करेंगे। 

बता दें कि इस पूरे मामले पर क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ी अपना पक्ष रख चुके हैं और ज्यादातर ने पाकिस्तान से सभी तरह के रिश्ते खत्म करने की मांग की है। अब तक इस पर दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर, हरभजन सिंह, सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर समेत कईयों ने अपनी बात रखी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें