ICC Rankings में भारत का एकछत्र राज, 5 खिलाड़ी हैं नंबर वन और तीनों फॉर्मेट में टीम की बादशाहत कायम
ICC Rankings पर भारत का एकछत्र राज देखने को मिला है। 5 खिलाड़ी इस समय अलग-अलग आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन की कुर्सी पर विराजमान हैं, जबकि तीनों फॉर्मेट में टीम की बादशाहत बरकरार है।
ICC Rankings में भारतीय क्रिकेट टीम का एकछत्र राज देखने को मिला है। भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट में इस समय नंबर वन टीम है, जबकि 5 खिलाड़ी इस समय अलग-अलग फॉर्मेट में आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन की कुर्सी पर विराजमान हैं। इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत का इंटरनेशनल क्रिकेट में डंका बज रहा है। वर्ल्ड कप 2023 में इसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला है, क्योंकि टीम 8 मैच लगातार जीत चुकी है।
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर बनी हुई है। टेस्ट में जरूर ऑस्ट्रेलिया करीब है, क्योंकि दोनों के अंक बराबर (118-118 अंक) हैं, लेकिन वनडे और टी20 प्रारूप में टीम इंडिया और दूसरे नंबर वाली टीमों में काफी अंतर हैं। वनडे क्रिकेट में 121 रेटिंग पॉइंट हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के 114 अंक हैं। टी20 में भारत के खाते में 265 और इंग्लैंड के खाते में 259 रेटिंग पाइंट हैं।
आईसीसी प्लेयर्स रैंकिंग की बात करें तो वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर वन बल्लेबाज और नंबर वन गेंदबाज भारतीय है, जबकि टेस्ट में नंबर वन बॉलर और नंबर वन ऑलराउंडर इंडियन है। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर वन बैटर भारतीय है। वनडे में शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज का जलवा है, जबकि टेस्ट में नंबर वन गेंदबाज आर अश्विन और नंबर वन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा हैं, जबकि नंबर वन टी20 बैटर सूर्यकुमार यादव हैं।
ये भी पढ़ेंः वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट खरीदने का आज आखिरी मौका, डिटेल्स कर लीजिए नोट
इतना ही नहीं, भारत के कई और खिलाड़ी इस समय आईसीसी रैंकिंग में टॉप 10 में हैं। टेस्ट में बैटिंग में रोहित शर्मा टॉप 10 में हैं, जबकि बॉलिंग में अश्विन के अलावा रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह टॉप 10 में हैं। ऑलराउंडर्स में अक्षर पटेल टॉप 10 में हैं। वनडे में बैटिंग में गिल के अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा टॉप 10 में हैं, गेंदबाजी में कुलदीप यादव टॉप 10 में हैं। टी20 में हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर्स में दूसरे स्थान पर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।