Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India Predicted XI for 2nd ODI vs New Zealand Deepak hooda and kuldeep yadav likely to get chance in 2nd odi

IND vs NZ 2nd ODI : मैच जीतने के लिए शिखर धवन को लेने होंगे कड़े फैसले, जानें भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे रविवार को खेला जाएगा। न्यूजीलैंड ने पहला वनडे 7 विकेट से जीता था। शिखर धवन पिच और वेदर रिपोर्ट को देखते हुए प्लेइंग इलेवन में बदलाव के साथ उतर सकते हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 26 Nov 2022 10:27 PM
share Share

पहले मैच में सात विकेट की करारी शिकस्त मिलने के बाद भारत सेडन पार्क में रविवार को दूसरा वनडे जीतकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगा। कुछ खिलाड़ियों के विफल होने के बावजूद पहले वनडे में भारत की बल्लेबाजी 300 रन के निशान को पार करने में सफल रही थी, लेकिन गेंदबाजों के विकेट न चटका पाने के कारण न्यूजीलैंड ने 307 रन का लक्ष्य तीन विकेट के नुकसान पर तीन ओवर रहते हुए हासिल कर लिया था। गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन को देखते हुए दूसरे वनडे में कप्तान शिखर धवन बदलान के साथ उतर सकते हैं। 

भारत इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी गेंदबाजों के अलावा हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे हरफनमौलाओं की कमी भी महसूस कर रहा है। ऑकलैंड में छठे गेंदबाज की कमी भारत को खली, और इसे पूरा करने के प्रयास में दीपक हुड्डा एकादश में जगह बना सकते हैं। 

अनुभवी लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल भी इस मैच में अपनी लय तलाश करेंगे। इस साल वनडे क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर चहल के लिये न्यूजीलैंड दौरा बहुत अच्छा नहीं रहा है। तीसरे टी20 में तीन ओवर में 35 रन देने के बाद उन्होंने पहले वनडे में भी 10 ओवर फेंककर 66 रन दिये थे। चहल की जगह कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है। 

रमीज राजा को अनुराग ठाकुर ने दिया मुंहतोड़ जवाब- भारत पावरफुल है कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता, गंभीर भी

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत/दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें