India ODI Squad for SA Tour: वनडे टीम सिलेक्शन सिर पर, अभी भी रोहित शर्मा की फिटनेस पर सस्पेंस बरकरार
टीम इंडिया इन दिनों दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर है। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट खत्म हो चुका है और अगले 24 घंटे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सिलेक्शन कमिटी किसी भी समय वनडे...
टीम इंडिया इन दिनों दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर है। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट खत्म हो चुका है और अगले 24 घंटे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सिलेक्शन कमिटी किसी भी समय वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर सकती है। वनडे के नए कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। खबरों की माने तो वनडे टीम सिलेक्शन इसलिए ही टाला गया क्योंकि सिलेक्शन कमिटी रोहित की फिटनेस टेस्ट पास होने के इंतजार में है। टेस्ट सीरीज के अभी दो मैच बचे हैं और 19 जनवरी से तीन मैचों वनडे सीरीज खेली जानी है।
'टीम से बाहर होने पर धोनी से सवाल करने की कोशिश की, नहीं मिला जवाब'
इंसाइड स्पोर्ट्स की खबर के मुताबिक बीसीसीआई सूत्र ने कहा है कि वनडे टीम का सिलेक्शन अगले 24 घंटे में कभी भी हो सकता है। सिलेक्शन कमिटी के हेड चेतन शर्मा को रोहित शर्मा की फिटनेस टेस्ट करने का इंतजार है। रोहित पूरी फिटनेस हासिल करने के काफी करीब हैं। बीसीसीआई सूत्र के मुताबिक नेशनल क्रिकेट एकैडमी (एनसीए) में रोहित प्राथमिक फिटनेस टेस्ट पास कर चुके हैं, लेकिन उनके 100 फीसदी फिट होने का इंतजार है। इस पर फैसला वनडे टीम सिलेक्शन से पहले लिया जाएगा।
बेटी वामिका को देख जीत के बाद ऐसे चिल्लाए विराट कोहली, Video वायरल
बीसीसीआई सूत्र ने कहा कि रोहित अगर 100 फीसदी फिट नहीं हुए, तो उन्हें टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट स्क्वॉड के ऐलान के समय ही रोहित को फुलटाइम वनडे कप्तान भी घोषित किया गया था। रोहित अगर वनडे सीरीज नहीं खेल पाएंगे, तो ऐसे में केएल राहुल को कप्तानी सौंपी जा सकती है। टीम इंडिया ने सेंचुरियन में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 113 रनों से हराकर टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।