पाकिस्तान को पीछे छोड़ वनडे में भी नंबर वन बना भारत, तीनों फॉर्मेट में दिखाई बादशाहत
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस जीत के साथ भारतीय टीम वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई है।
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मोहाली में खेले गए पहले वनडे मैच में 5 विकेट से हराकर एक बार फिर वनडे टीम रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। इस जीत के साथ भारतीय टीम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में शीर्ष पर पहुंच गई है। भारत इस मैच से पहले आईसीसी की टीम रैंकिंग में टी20 और टेस्ट फॉर्मेट में नंबर वन टीम थी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए नंबर वन पर कब्जा जमाया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले पाकिस्तान की टीम वनडे में नंबर वन टीम थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में मिली जीत के साथ ही भारत एक बार फिर वनडे में नंबर वन टीम बन गई है। एशिया कप के खत्म होने के बाद पाकिस्तान की टीम नंबर वन टीम बन गई थी, हालांकि टूर्नामेंट में उसे लगातार दो मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया की टीम को रैंकिंग में घाटा हुआ और वह तीसरे स्थान पर पहुंच गई। भारत के खिलाफ भी मुकाबला गंवाने के कारण ऑस्ट्रेलिया के अब 111 रेटिंग्स रह गए हैं। भारतीय टीम 116 रेटिंग्स के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है। पाकिस्तान 115 रेटिंग्स के साथ दूसरे स्थान पर है।
टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में भारत 264 रेटिंग्स के साथ पहले स्थान पर है, जबकि टेस्ट में भारतीय टीम 118 रेटिंग्स के साथ शीर्ष पर है। ऑस्ट्रेलिया के भी इतने ही रेटिंग्स हैं। इससे पहले फरवरी 2023 में भारत तीनों फॉर्मेट में नंबर वन टीम बनी थी।
वनडे विश्व कप 2023 के लिए प्राइज मनी का हुआ ऐलान, टीमों पर होगी करोड़ों रुपये की बारिश
मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी के बाद चार भारतीय बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला के शुरुआती मुकाबले में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया को आठ गेंद शेष रहते पांच विकेट से शिकस्त दी। ऑस्ट्रेलिया की पारी को 276 रन पर समेटने के बाद भारत ने 48.4 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाकर आगामी विश्व कप की अपनी तैयारियों को पुख्ता किया। भारत के लिए शुभमन गिल (74) और रुतुराज गायकवाड़ (71) ने पहले विकेट के लिए 142 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रखी। तो वहीं कप्तान लोकेश राहुल (नाबाद 58) और सूर्यकुमार यादव (50) ने पांचवें विकेट के लिए 85 गेंद में 80 रन की साझेदारी कर टीम को जीत के मुहाने तक पहुंचाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।