Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India made these 3 big mistakes during the Womens T20 World Cup 2023 against Pakistan IND W vs PAK W

IND W vs PAK W: पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में भारत से हुई कई बड़ी गलतियां, जल्द लेनी होगी सीख

भारत ने भले ही पाकिस्तान को चित कर दिया हो, मगर मैच के दौरान टीम ने कुछ ऐसी गलतियां की जिसे जल्द सुधारना होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो भारत को इसका खामियाजा उठाना पड़ सकता है।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 13 Feb 2023 07:19 AM
share Share
Follow Us on

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम ने रविवार रात पाकिस्तान को विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का धमाकेदार आगाज किया। पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा था, इस स्कोर को जेमिमा रोड्रिग्स और रिचा घोष की शानदार साझेदारी के दम पर भारत ने एक ओवर रहते हासिल कर लिया। टीम को भले ही इस मुकाबले में जीत मिली हो, मगर मैच के दौरान उनसे तीन ऐसी बड़ी गलतियां हुई जिस पर उन्हें जल्द से जल्द काम करने की जरूरत है। अगर इन गलतियों को नहीं सुधारा गया तो भारत को इसका खामियाजा टूर्नामेंट से बाहर होकर उठाना पड़ सकता है।

IND W vs PAK W: पाकिस्तान के खिलाफ मिली धमाकेदार जीत के बाद हरमनप्रीत कौर ने की रिचा घोष और जेमिमा रोड्रिग्स की तारीफ

भारत की इस मैच में सबसे बड़ी गलती ढीली फील्डिंग रही। पाकिस्तानी बैटर्स ने शुरू से ही गैप को भेदते हुए विकेट के बीच खूब रन बटोरे, इस दौरान कई बार देखने को मिला की उन्होंने एक को दो रन में भी तबदील किया। यहां भारतीय फील्डरों से धोड़ी सुस्त फील्डिंग देखने को मिली।

दूसरी गलती महिला टीम से यह हुई कि पारी के अंतिम ओवरों में उन्होंने कई कैच टपकाए, इनमें से कुछ कैच मुश्किल थे, मगर टी20 वर्ल्ड कप जैसी बड़ी स्टेज पर आपको कई मौकों को तबदील करना पड़ता ही है। अंतिम ओवर में कैच छोड़ने का नतीजा पाकिस्तान के रनों के अंतर में साप देखने को मिला। अगर टीम इंडिया वह कैच लपक लेती तो शायद पाकिस्तान के स्कोर में 10-12 रन कम होते।

भारत ने तीसरी और मैच की सबसे बड़ी गलती स्लो ओवर रेट की की। पावरप्ले से ही हरमनप्रीत कौर ने स्पिन गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, मगर उसके बावजूद भारत तय समय के अनुसार अपने कोटे के 20 ओवर पूरे नहीं कर पाया। भारत दो ओवर पीछे रहा जिस वजह से 19वें और 20वें ओवर में तीस यार्ड के सर्कल के बाहर चार की जगह तीन खिलाड़ी ही कर पाया। बता दें, आईसीसी के नियम अनुसार स्लो ओवर रेट की वजह से अब टीमों पर फाइन नहीं लगाया जाता, बल्कि एक अतिरिक्त फील्डर को 30 यार्ड सर्कल में रखना होता है।

भारत का अगला मुुकाबला 15 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें