Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India Legends vs New Zealand Legends Match Live Cricket Score Hindi Commentary Road Safety World Series 2022

India Legends vs New Zealand Legends: बारिश के कारण इंडिया लीजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड लीजेंड्स का मैच रद्द

इंडिया लीजेंड्स ने अपना पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीता था, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। न्यूजीलैंड को उसके पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका से हार मिली थी।

Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान, इंदौरMon, 19 Sep 2022 10:54 PM
share Share
Follow Us on

India Legends vs New Zealand Legends: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series 2022) में इंडिया लीजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड लीजेंड्स (India Legends vs New Zealand Legends) के बीच खेले जाने वाले मैच को बारिश के बाद मैदान गीला होने के कारण रद्द कर दिया गया। इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन बारिश के बाद मैदान गीला होने के कारण इंडिया लीजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड लीजेंड्स मैच को रद्द कर दिया गया। 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया लीजेंड्स को नमन ओझा (18) और सचिन तेंदुलकर (नाबाद 19) ने पहले विकेट के लिए 3.5 ओवर में 32 रन की साझेदारी करके अच्छी शुरुआत दी। ओझा कुछ बड़े शॉट लगाने के प्रयास में शेन बान्ड की गेंद पर कप्तान रॉस टेलर को कैच थमा बैठे। ओझा ने 15 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सुरेश रैना (नाबाद 9) ने छक्के से अपना खाता खोला। रैना को आठ रन के स्कोर पर ही एक जीवनदान भी मिला। 5.5 ओवर इंडिया लीजेंड्स का स्कोर जब 49 रन था तब बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ा। इसके बाद दोबारा खेल शुरू नहीं हाे सका। 

इंडिया लीजेंड्स का तीन मैचों में यह दूसरा मैच है जाेकि रद्द हुआ है। टीम के खाते में अब चार अंक है और वो तालिका में तीसरे नंबर पर है। वहीं, न्यूजीलैंड लीजेड्स तीन मैचों में तीन अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है। 

India Legends vs New Zealand Legends: 

10:30 PM: बारिश के बाद मैदान गीला होने के कारण इंडिया लीजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड लीजेंड्स मैच को रद्द कर दिया गया है।  

8:10 PM: बारिश के कारण खेल रुका गया है। इंडिया लीजेंड्स ने खेल रोके जाने के समय तक 5.5 ओवर में एक विकेट पर 49 रन बना लिए हैं। सचिन तेंदुलकर 19 और सुरेश रैना 9 रन पर नाबाद हैं। 

7:50 PM: 32 के स्कोर पर टीम इंडिया लीजेंड्स को पहला झटका लग गया है। नमन ओझा 15 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें शेन बाॅन्ड ने आउट किया। 

7:40 PM: इंडिया लीजेंड्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। सचिन तेंदुलकर और नमन ओझा की ओपनिंग जोड़ी क्रीज पर उतर चुके हैं। दो ओवर के बाद इंडिया लीजेंड्स का स्कोर बिना किसी नुकसान के 16 रन है।  

7:15 PM: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन: 

इंडिया लीजेंड्स (प्लेइंग इलेवन): नमन ओझा (विकेटकीपर), सचिन तेंदुलकर (कप्तान), सुरेश रैना, स्टुअर्ट बिन्नी, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, मनप्रीत गोनी, राहुल शर्मा, प्रज्ञान ओझा, अभिमन्यु मिथुन  

न्यूजीलैंड लीजेंड्स (प्लेइंग इलेवन): जेमी हाउ, डीन ब्राउनली, रॉस टेलर (कप्तान), आरोन रेडमंड, नील ब्रूम, गैरेथ हॉपकिंस (विकेटकीपर), जैकब ओरम, जेम्स फ्रैंकलिन, हामिश बेनेट, काइल मिल्स, शेन बॉन्ड। 

 7:00 PM: न्यूजीलैंड लीजेंड्स ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

6:27 PM: इंडिया लीजेंड्स ने अपना पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला और बेहतरीन जीत हासिल की। लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। न्यूजीलैंड को उसके पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका से हार मिली थी। लेकिन टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 17 गेंद शेष रहते मात दी थी। 

6:10 PM: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 अंकतालिका

सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाी इंडिया लीजेंड्स दो मैचों में एक जीत के साथ तीन अंक लेकर तीसरे नंबर पर है। वहीं, रॉस टेलर की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ 8 टीमों की अंकतालिका में छठे नंबर पर है।

6:00 PM: इंडिया लीजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड लीजेंड्स की संभावित टीम: 

इंडिया लीजेंड्स- सचिन तेंदुलकर (कप्तान), सुरेश रैना, युवराज सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, नमन ओझा, स्टुअर्ट बिन्नी, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, राहुल शर्मा और राजेश पवार। 

न्यूजीलैंड लीजेंड्स- रॉस टेलर (कप्तान), जैकब ओरम, जेमी हाउ, जेसन स्पाइस, काइल मिल्स, स्कॉट स्टायरिस, शेन बॉन्ड, डीन ब्राउनली, ब्रूस मार्टिन, नील ब्रूम, आरोन रेडमंड, एंटोन डेवसिच, हैमिश बेनेट, क्रेग मैकमिलन और गैरेथ हॉपकिंस।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें