India Legends vs Bangladesh Legends: बारिश के कारण इंडिया लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स का मैच रद्द
इंडिया लीजेंड्स इस समय टेबल मे टॉप पर कायम है। इंडिया लीजेंड्स ने अपने पिछले मैच में इंग्लैंड लीजेंड्स को 40 रन से मात दी थी जबकि बांग्लादेश को अपने पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट से हराया
India Legends vs Bangladesh Legends LIVE: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series 2022) के 18वें मैच में आज सचिन तेंदुलकर की टेबल टॉपर टीम इंडिया लीजेंड्स का सामना बांग्लादेश लीजेंड्स (India Legends vs Bangladesh Legends) के होना था। लेेकिन बारिश के कारण मैच को रद्द कर दिया गया है।
देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 121 रन बनाए हैं। इसके जवाब में 4 ओवर में एक विकेट पर 29 रन बना लिए थे तभी बारिश के कारण खेल को आगे जारी रख पाना संभव नहीं हो पाया और मैच को रद्द कर दिया गया।
इंडिया लीजेंड्स इस समय टेबल मे टॉप पर कायम है। इंडिया लीजेंड्स ने अपने पिछले मैच में इंग्लैंड लीजेंड्स को 40 रन से मात दी थी जबकि बांग्लादेश को अपने पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने तीन विकेट से हराया था।
India Legends vs Bangladesh Legends Live Updates:
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 121 रन बनाए हैं। इसके जवाब में 4 ओवर में एक विकेट पर 29 रन बना लिए थे तभी बारिश के कारण खेल को आगे जारी रख पाना संभव नहीं हो पाया और मैच को रद्द कर दिया गया।
बांग्लादेश लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 121 रन बनाए हैं। भारत की ओर से प्रज्ञान ओझा ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके।
इंडिया लीजेंड्स ने बांग्लादेश के चार विकेट गिरा दिए हैं। 10 ओवर में बांग्लादेश की टीम 4 विकेट खोकर 49 रन ही बना सकी है।
बांग्लादेश लीजेंड्स ने चौथे ओवर में अपना पहला विकेट गंवा दिया है। मिथुन ने होसेन को पवेलियन भेजा। वह 8 गेंद में तीन रन ही बना सके।
7:00 PM: देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज अंकतालिका
इंडिया लीजेंड्स चार मैचों में दो जीत के साथ 12 अंक लेकर तालिका में टॉप पर है। टीम को दो मैच रद्द भी हुआ है, जिसमें उसे एक-एक अंक मिला था। वहीं, बांग्लादेश लीजेंड्स को अभी भी पहली जीत की तलाश है। टीम को तीनों मैचों में हार मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।