Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India head coach Rahul Dravid on Angelo Mathews timed out dismissal says You can not blame somebody for following rules

एंजलो मैथ्यूज के टाइम आउट को लेकर राहुल द्रविड़ का अलग नजरिया, शाकिब अल हसन गलत थे या सही, कोच ने किया साफ

मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने मैथ्यूज के 'टाइम आउट' को लेकर कहा है कि शाकिब नियमों का पालन कर रहे थे और इससे किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। मैथ्यूज टाइम आउट' होने वाले पहले बल्लेबाज हैं।

Himanshu Singh एजेंसी, बेंगलुरुSat, 11 Nov 2023 08:54 PM
share Share
Follow Us on

श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज को बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप मैच में टाइम आउट दिए जाने के बाद क्रिकेट में खेल भावना को लेकर फिर से बहस छिड़ गई है तथा भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने शनिवार को कहा कि अगर कोई खिलाड़ी चाहता है तो उसे खेल के नियमों का पालन करने की अनुमति दी जानी चाहिए।
मैथ्यूज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 'टाइम आउट' होने वाले पहले बल्लेबाज बने जब बांग्लादेश के खिलाफ मैच में वह समय सीमा के भीतर स्ट्राइक लेने से चूक गए।  इसे लेकर काफी विवाद पैदा हुआ। मैथ्यूज को बाद में पता चला कि उनके हेलमेट का स्ट्रेप टूटा है और उन्होंने नया हेलमेट मंगवाया। इस विलंब पर बांग्लादेश ने अपील की और अंपायरों ने टाइम आउट करार दिया।

द्रविड़ ने कहा, ''हर किसी की अपनी सोच होती है। हम विशिष्ट प्राणी हैं और हमारा स्वयं का दिमाग और विचार हैं। वास्तव में कोई सही या गलत नहीं होता। इस तरह का मतभेद होना अच्छा है।''

उन्होंने कहा, ''अगर कोई नियमों का पालन करना चाहता है तो मुझे नहीं लगता कि उसको लेकर किसी को शिकायत होनी चाहिए क्योंकि ईमानदारी से कहूं तो वह केवल नियमों का पालन कर रहा है जैसा कि हमने देखा। आप हो सकता है कि ऐसा नहीं करें, लेकिन नियमों का पालन करने के लिए आप किसी को दोषी नहीं ठहरा सकते हैं।''

World Cup 2023 : सेमीफाइनल में भारत से होगी न्यूजीलैंड की भिड़ंत, पाकिस्तान नहीं कर सका क्वॉलिफाई

नीदरलैंड के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच के बारे में द्रविड़ ने कहा कि टीम अंतिम एकादश या परिस्थितियों जैसे कारकों के बजाय केवल मैच पर ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा, ''हमें छह दिन के विश्राम का समय मिला, इसलिए खिलाड़ी अच्छी स्थिति में है। इस स्तर पर उन खिलाड़ियों को मानसिक और शारीरिक रूप से सर्वश्रेष्ठ स्थिति में रखना होता है जिनके बारे में आप सोचते हैं कि वे अंतिम एकादश में शामिल होंगे ताकि वे सेमीफाइनल और फाइनल में खेल सकें।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें