भारत का लिमिटेड ओवर क्रिकेट में राज, महज 17 दिन में 2 बार रचा इतिहास; SL के बाद बजाई न्यूजीलैंड की बैंड
न्यूजीलैंड पर टी20 क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने से पहले भारत ने ठीक 17 दिन पहले 15 जनवरी 2023 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट की भी सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी।
हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड पर तीसरे और निर्णायक टी20 मुकाबले में 168 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर 2-1 से सीरीज अपने नाम की। इस जीत के साथ भारत ने द्वीपक्षीय सीरीज में अपना दबदबा बरकरार रखा। रनों के मुकाबले में किसी भी पूर्ण सदस्य टीम के खिलाफ यह सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से भारत और पाकिस्तान के नाम था। भारत ने 2018 में आयरलैंड को 143 रनों से धोया था, उसी साल पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज पर इतने ही रनों से जीत दर्ज की थी।
हार्दिक पांड्या ने सीरीज जीतने के बाद इस खिलाड़ी को थमाई ट्रॉफी, नहीं मिला एक भी मैच खेलने का मौका
न्यूजीलैंड पर टी20 क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने से पहले भारत ने वनडे क्रिकेट में भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था। ठीक 17 दिन पहले 15 जनवरी 2023 को श्रीलंका के खिलाफ भारत ने वनडे क्रिकेट की भी सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी। उस दौरान टीम इंडिया ने मेहमानों को 317 रनों के विशाल अंतर से धूल चटाई थी। लिमिटेड ओवर क्रिकेट में भारत का यह दबदबा कमाल का है। यही वजह है आईसीसी टी20 और वनडे रैंकिंग में भारत पहले पायदान पर है।
बात मुकाबले की करें तो हार्दिक पांड्या ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया ने शुभमन गिल के नाबाद शतक के दम पर बोर्ड पर 234 रनों का विशाल स्कोर लगाया। गिल ने इस दौरान 126 रनों की नाबाद पारी खेली। गिल के अलावा राहुल त्रिपाठी ने 22 गेंदों पर 44 रनों की तूफानी पारी खेली।
235 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 66 रनों पर ही ढेर हो गई। हार्दिक पांड्या ने इस दौरान 4 तो अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी को 2-2 सफलताएं मिली। न्यूजीलैंड को लिमिटेड ओवर सीरीज में धूल चटाने के बाद भारत को अब 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैच की टेस्ट सीरीज और तीन मैच की वनडे सीरीज खेलनी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।