IND vs BAN 2nd ODI: कप्तान रोहित शर्मा की चोट पर आया BCCI का अपडेट, ले जाना पड़ा हॉस्पिटल
कप्तान रोहित शर्मा को फील्डिंग के दौरान हाथ के अंगूठे में चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। रोहित की चोट पर बीसीसीआई का अपडेट आ गया है। उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया है।
भारत और बांग्लादेश के बीच जारी तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। बांग्लादेश की पारी के दूसरे ही ओवर में स्लिप में फील्डिंग कर रहे रोहित कैच लेने की कोशिश में अपने अंगूठे में चोट लगा बैठे। रोहित की चोट पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से अपडेट आ गया है। रोहित को फिलहाल स्कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है। रोहित क्या भारत की ओर से इस मैच में बल्लेबाजी कर पाएंगे या नहीं यह तो स्कैन का रिजल्ट आने के बाद ही पता चलेगा।
बीसीसीआई ने ट्विटर पर लिखा, 'टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में फील्डिंग के दौरान अंगूठे में चोट लग गई, बीसीसीआई मेडिकल टीम उनकी जांच कर रही है और फिलहाल उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है।' रोहित की जगह मैदान पर फिलहाल उप-कप्तान केएल राहुल टीम की अगुवाई कर रहे हैं।
रोहित शर्मा ने भारत की ओर से पारी का आगाज नहीं किया। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि वह बल्लेबाजी के लिए उतर भी पाएंगे या नहीं। रोहित की चोट कितनी सीरियस है इसका पता स्कैन की रिपोर्ट आने के बाद ही लगेगा। भारत के लिए शिखर धवन के साथ विराट कोहली ने पारी का आगाज किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।