Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India Captain Rohit Sharma suffered a blow to his thumb while fielding in the IND vs BAN 2nd ODI

IND vs BAN 2nd ODI: कप्तान रोहित शर्मा की चोट पर आया BCCI का अपडेट, ले जाना पड़ा हॉस्पिटल

कप्तान रोहित शर्मा को फील्डिंग के दौरान हाथ के अंगूठे में चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। रोहित की चोट पर बीसीसीआई का अपडेट आ गया है। उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 7 Dec 2022 04:37 PM
share Share
Follow Us on

भारत और बांग्लादेश के बीच जारी तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। बांग्लादेश की पारी के दूसरे ही ओवर में स्लिप में फील्डिंग कर रहे रोहित कैच लेने की कोशिश में अपने अंगूठे में चोट लगा बैठे। रोहित की चोट पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से अपडेट आ गया है। रोहित को फिलहाल स्कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है। रोहित क्या भारत की ओर से इस मैच में बल्लेबाजी कर पाएंगे या नहीं यह तो स्कैन का रिजल्ट आने के बाद ही पता चलेगा।

बीसीसीआई ने ट्विटर पर लिखा, 'टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में फील्डिंग के दौरान अंगूठे में चोट लग गई, बीसीसीआई मेडिकल टीम उनकी जांच कर रही है और फिलहाल उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है।' रोहित की जगह मैदान पर फिलहाल उप-कप्तान केएल राहुल टीम की अगुवाई कर रहे हैं।

रोहित शर्मा ने भारत की ओर से पारी का आगाज नहीं किया। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि वह बल्लेबाजी के लिए उतर भी पाएंगे या नहीं। रोहित की चोट कितनी सीरियस है इसका पता स्कैन की रिपोर्ट आने के बाद ही लगेगा। भारत के लिए शिखर धवन के साथ विराट कोहली ने पारी का आगाज किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें